Engineering me konse subject hote hai-आज की इस आर्टिकल में इंजीनियरिंग में पढ़े जाने वाले विषयों की पूरी जानकारी मिलेगी , इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए-
आज विज्ञान तकनीकी के क्षेत्र में प्रतिदिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है इसी वजह से युवाओं का रुझान तकनीकी की ओर बढ़ता जा रहा है।
अधिकतर युवा अपनी स्कूल करने के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि हमें इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं या इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो आज हम इसी के बारे में इस लेख में बात करने वाले हैं।
आज विज्ञान ने वह सब कुछ कर दिखाया है जिसे हमने कभी सोचा ही नहीं था, पानी के अंदर चलने से लेकर हवा में उड़ने तक का सफर विज्ञान ने तय कर लिया है।
तकनीकी के विकास और उसकी उपयोगिता को देखते हुए अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कार्य निर्धारित कर रहे हैं।
क्योंकि इन लोगों का मानना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर सुरक्षित रहता है लेकिन कभी-कभी हम दूसरों को देखकर या किसी दूसरे के बताए अनुसार हम इंजीनियरिंग में एडमिशन तो ले लेते हैं,
लेकिन फिर उसके बाद हम उसे पढ़ नहीं पाते क्योंकि हमें उसके बारे में समझ ही नहीं आता इसलिए हमें यह जान लेना आवश्यक है कि इंजीनियरिंग में हमें कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं या इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं जिन पर हमें स्टडी करनी होती है।
इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? (Engineering me konse subject hote hai )
अगर हम इंजीनियरिंग की बात करें तो इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है जो कि 4 साल का होता है ।
इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांच होती हैं उनमें से किसी एक ब्रांच को चुनकर हमें अपना डिग्री कोर्स कंप्लीट करना होता है, उसी कोर्स के अनुसार या उसी ब्रांच के अनुसार हमें इंजीनियरिंग में सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।
अगर हम इंजीनियरिंग की सभी ब्रांच के ओवरव्यू के बारे में बात करें तो इंजीनियरिंग में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं ।
6 महीने का एक सेमेस्टर होता है और एक सेमेस्टर में हमें 5 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं ।
इसके अलावा कुछ एप्टिट्यूड और सॉफ्ट स्किल के भी सब्जेक्ट अलग से पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए पढ़ाए जाते हैं ।
कुल मिलाकर 4 साल की इंजीनियरिंग के पूरे कोर्स में हमें 40 लिखित सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं इसके अलावा कुछ अलग सब्जेक्ट भी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के आधार पर इंस्टिट्यूट के अनुसार पढ़ाए जाते हैं।
इसे भी पढ़े – इंजीनियर बनने के लिए क्या करें, ,कितना पैसा लगेगा ?
आइए जानते हैं कि इंजीनियरिंग में अलग-अलग ब्रांच में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं –
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कौन से सब्जेक्ट पढने होते है –
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध ब्रांच है जिसकी उपयोगिता का भी खत्म होने वाली है ।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग उन विद्यार्थियों को करनी चाहिए जिनका इंटरेस्ट ऑटोमोबाइल यानी गाड़ियों और इंस्ट्रूमेंट में ज्यादा होता है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंदर ही आपको कुछ अन्य ब्रांच भी देखने को मिलते हैं जैसे एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग।
मेकेनिकल इंजीनियरिंग में जितने सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं उनके बारे में नीचे आपको बताया गया है-
- Engineering physics
- Basic of electrical and electronics
- Engineering drawing
- Mathematics-1
- English for communication skill
- Engineering chemistry
- Strength of material
- Basic of mechanical engineering
- Basic of mechanics
- Basic of civil engineering
- Mathematics 2
- Basic of automobile engineering
- Introduction to manufacturing process
- Water resources engineering
- Environment protection and waste management
- Hydraulic
- Electronics and communication engineering
- Applied thermodynamics
- Control system
सिविल इंजीनियरिंग में कौन से सब्जेक्ट पढने होते है –
यदि आप का रुझान कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में हैं या फिर आपको कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करना अच्छा लगता है तो आप सभी सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं ।
यहां पर आपको बड़ी-बड़ी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण के बारे में और उनके स्ट्रक्चर के बारे में बताया जाता है साथ ही साथ आपको बिल्डिंग डिजाइन एंड ड्राइंग सब्जेक्ट की सहायता से बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करना भी सिखाया जाता है ।
सिविल इंजीनियरिंग में सब्जेक्ट के बारे में नीचे बताया गया है-
- Engineering physics
- Engineering chemistry
- English for communication
- Basic of electrical engineering
- Electrical and electronics engineering
- Computer programming
- Basic of civil engineering
- Basic of mechanical engineering
- Engineering drawing
- Transportation engineering
- Solid mechanics
- Building design and drawing
- Structural analysis
- Hydraulics
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कौन से सब्जेक्ट पढने होते है –
आज के समय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच ट्रेंड पर चल रही है ।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की कुछ सब ब्रांच होती हैं जैसे Information Technology , Robotics, Artificial Intelligence आदि।
यदि आपको इंटरेस्ट कंप्यूटर के क्षेत्र में हैं तो आप कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं ।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में जो सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं वो निम्नलिखित है-
- Introduction to programming language
- Engineering physics
- Earring chemistry
- Data analysis and interpretation
- Engineering graphics
- English for communication skill
- Mathematics 1
- Numerical analysis
- Fundamental analysis
- Algorithm
- Introduction to electrical and electronic circuits
- Discrete structure
- Automatic and logic gates
- Computer architecture
- Operating system
- Cloud computing
- Database and information system
- Artificial intelligence
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कौन से सब्जेक्ट पढने होते है –
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मुख्यता आपको इलेक्ट्रिकल सर्किट के बारे में पढ़ाया जाता है और उन्हें किस प्रकार से डिजाइन के जाता है ।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में जो सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है-
- Mathematics 1
- Engineering physics
- Mathematics 2
- Engineering chemistry
- Basic of electrical and electronics
- Basic of mechanical engineering
- Basic of automobile engineering
- Fluid mechanics
- Electronic circuit and logic gates
- Mathematics 3
- Electromagnetics
- Electromechanics
- Logic theory
- Soft computing
- English for communication skill
- Rotating motors
- Computer vision
- Power electronics and devices
- Computer architecture
- Control engineering
- VLSI models
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट पढने होते है –
इस इंजीनियरिंग में आपको इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के बारे में तो बताया जाता है साथ ही साथ आपको कम्युनिकेशन डिवाइसेज के ऊपर वर्क करने के बारे में भी के सिखाया जाता है।
इस ब्रांच का मेन फोकस कम्युनिकेशन डिवाइस और उनके डेवलपमेंट पर होता है ।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में हम जिन सब्जेक्ट को बढ़ते हैं उनके बारे में नीचे डिटेल में दिया है-
- Mathematics 1
- Mathematics 2
- Mathematics 3
- Basic of electrical engineering
- Basic of civil engineering
- Basic of mechanical engineering
- Basic of Computer Engineering
- Computer programming language
- Engineering physics
- Engineering chemistry
- English for communication
- Computer aided design
- Field theory
- Logic designs
- Network analysis
- Control system
- Analogue circuits
- Digital circuits
- Microcontroller
- Constitution of India
For Engineering other Branches Subjects –
जैसा कि हमने आपको बताया कि इंजीनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच होती हैं उनमें से कुछ ब्रांच के सब्जेक्ट के बारे हमने हमने आपसे डिस्कस किया
इसी प्रकार इंजीनियरिंग की जो दूसरी ब्रांच होती हैं उन्हें भी कुछ सब्जेक्ट एक जैसे ही होते हैं ।
अगर एक आंकड़े से बात करें तो इंजीनियरिंग के प्रत्येक स्टूडेंट को लगभग 10 से 12 सब्जेक्ट एक जैसे पढ़ने होते हैं यानी इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट सभी ब्रांच के एक समान होते हैं ,
उसके बाद सेकंड ईयर से आपके कोर ब्रांच के सब्जेक्ट आते हैं जिन्हें आप को पढ़ना होता है।
इसे भी पढ़े – IIT Kya hai – IIT fees और सलरी जानें
इसे भी पढ़े –जेई (जूनियर इंजीनियर ) कैसे बने – सैलरी ?
निष्कर्ष – Engineering me konse subject hote hai
आज के इस लेख में हमने इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं के बारे में जाना तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग मैं जो सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं उनके बारे में भी चर्चा की।
आपको किसी और ब्रांच के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट कर के जरूर बताए।
उम्मीद करता हूं कि यह लेख इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं आपको पसंद आया होगा।
हमारे होम पेज पर और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल है, आप उन्हें भी जरूर पढ़िए।
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ