AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

[2024] पीजीटी (PGT) क्या है – PGT की पूरी जानकारी PGT फुल फॉर्म

PGT kya hai – PGT की पूरी जानकारी Hindi में – आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे पीजीटी क्या है कैसे करें , पीजीटी फुल form , पीजीटी के बाद कितनी सैलरी मिलेगी और भी बहुत कुछ , तो अगर अआप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए

अगर आप सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं या सरकारी शिक्षक की नौकरी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढें क्योंकि यहां हमने सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए ईक्षुक लोगों के लिए PGT की पूरी जानकारी H indi में दी है।

Advertisement

Full Form of PGT

PGT का full form Post Graduate Teacher होता है

PGT Full Form in Hindi

Hindi में PGT का Full Form तो पोस्ट ग्रैजुएट टीचर ही होता है। लेकिन हिन्दी में पीजीटी का अर्थ होता है – स्नातकोत्तर शिक्षक

PGT kya hai puri jankari
PGT kya hai puri jankari

PGT क्या होती है ? (PGT kya hai)

जब कोई व्यक्ति बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेता है तो यह कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने PGT complete कर लिया है।

अर्थात् Post Graduation + B.Ed. = PGT.)

लेकिन PGT (Post graduation + B.Ed.) complete करने वाले हर एक व्यक्ति को सरकारी शिक्षक की जॉब नहीं दी जा सकती है इसलिए सभी राज्य अपने स्तर पर PGT का exam करवाते हैं ताकि वे शिक्षक भर्ती कर सकें।

पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed. करने वाला व्यक्ति किसी भी प्राइवेट स्कूल में 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है।

जबकि सरकारी स्कूल में 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यक्ति को PGT का exam पास करना होगा।

PGT के लिए योग्यता / Eligibility

PGT का एग्जाम देने वाले व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड होनी चहिए।

इसके अलावा, PGT का एग्जाम देने वाले व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और Nationality Indian होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े – पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है – फीस जानें

PGT Selection Process

PGT Selection Process की शुरुआत सबसे पहले Written exam से होती है।

इसके बाद Interview, Special Qualification Weightage और सबसे अंत में Document Verification होता है।

1. PGT written exam pattern

बात अगर written exam की हो, तो इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है।

पीजीटी written exam में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं –

  • General English
  • General Hindi
  • General Knowledge
  • Reasoning
  • Subject Concerned ( जैसे – Chemistry, Economics, English, Physics, Maths, History, Geography, Biology, Commerce and Computer Science
  • Hindi etc.)
  • Computer Literacy
  • Pedagogy

 

PGT का Written exam पास करने के बाद candidate को इन्टरव्यू की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि interview round भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि लिखित एग्जाम।

2. Interview of PGT exam

पीजीटी के लिए जो इन्टरव्यू होता है उसमें General Knowledge से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसके अलावा candidate का Personality Test लिया जाता है और Expressiveness ability भी देखी जाती है।

3. Special Qualification Weightage

अगर पीजीटी का एग्जाम पास करने वाले Candidate के पास कोई Special Qualification जैसे – Doctorate Degree, M.Ed., National Level Sports Participation, etc. हो तो ऐसे candidate को बाकि candidates की तुलना में अधिक महत्व दिया जाता है और उसके select होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

4. Document Verification

पीजीटी एग्जाम का फॉर्म भरते वक्त candidate ने जो भी Documents और details दिए होते हैं उसका Verification किया जाता है।

सब कुछ सही रहने पर candidate का PGT exam में सिलेक्शन हो जाता है।

इसे भी पढ़े – पीएचडी क्या होता है -, सैलरी | पीएचडी के फायदे

 

PGT ki complete jankari hindi me
PGT ki complete jankari hindi me

पीजीटी की तैयारी कैसे करे?

ऐसा व्यक्ति जो एक साथ कई सारे exams की तैयारी करता है, वो किसी भी एक एग्जाम में सफल भी हो पाता |

  1. पीजीटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निश्चित करें कि आपको सिर्फ पीजीटी की तैयारी पर ही ध्यान देना है।
  2. इसके बाद पीजीटी एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से समझें। यह देखें की कौन से सब्जेक्ट से कितने अंक के प्रश्न आने वाले हैं।
  3. इसके बाद अपने पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं, टाइम टेबल में यह भी जरूर निश्चित करें कि आपको किस दिन कितना पढ़ना है।
  4. प्रत्येक विषय से एक पाठ या टॉपिक पूरा करने के बाद रिवीजन जरूर करें।
  5. हफ्ते में कम से कम दो दिन प्रैक्टिस टेस्ट से जरूर अभ्यास करें।
  6. इसके अलावा आनलाइन टेस्ट सीरीज को जरूर join करें। ऐसा करने पर आपकी प्रश्न हल करने की Speed बढ़ेगी।
  7. अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात, एक ही घबरा कर पूरी पढ़ाई खत्म करने की कोशिश ना करें।
  8. रोज थोड़ा थोड़ा और लगातार पढ़ने से ही आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पायेंगे।

PGT Teacher salary –

भारत के अलग-अलग राज्यों में PGT Teacher की salary अलग-अलग होती है। फिर भी बात अगर औसत में की जाए तो एक PGT Teacher की salary 47000 से 60000  रूपये प्रतिमाह के बीच में होती है।

पीजीटी एग्जाम से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न / PGT exam FAQs

1. पीजीटी का written exam कौन करवाता है?

Ans – भारत में पीजीटी का लिखित एग्जाम मुख्यतया 3 निकायों द्वारा करवाया जाता है, जिनके नाम हैं –

  • केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS),
  • नवोदय विद्यालय समिति (NVS),
  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

2. PGT और TGT में क्या फर्क होता है?

Ans – पीजीटी करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता B.Ed. + पोस्ट ग्रेजुएशन होती है जबकि टीजीटी करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता B.Ed. + ग्रेजुएशन होती है।

पीजीटी करने वाला व्यक्ति 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकता है जबकि टीजीटी करने वाला व्यक्ति केवल 10वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकता है।

3. PGT का फॉर्म कब आता है?

Ans – सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर कुछ- कुछ वर्षों के अंतराल पर भारत सरकार PGT का फॉर्म निकालती है।

पीजीटी का फॉर्म किस वर्ष आयेगा और किस वर्ष नहीं आयेगा , यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष – PGT kya hai – PGT ki complete jankari

PGT का एग्जाम सरकारी स्कूल में शिक्षकों (12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक) की भर्ती के लिए लिया जाता है।

पीजीटी का exam देने के लिए candidate का कम से कम बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।

PGT की लिखित परीक्षा में MCQ टाइप प्रशन पूछे जाते है यानी कि एक प्रश्न के 4 आप्शन होंगे और आपको सही उत्तर चुनना होगा |

PGT quality करने वाले व्यक्ति की सैलरी 47000 से 60000 के आसपास होती है।

हमें आशा है कि हमारा यह आर्टिकल “PGT की पूरी जानकारी Hindi में” आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।

अगर अब भी आप हमसे PGT exam से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अपना प्रश्न कमेंट सेक्शन में पूछें।

आपको ये आर्टिकल “pgt kya hai”  कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरुर बताये और हमने अपने होम पेज पर आपके लिए  बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल लिखे है उन्हें भी जरुर पढ़िए –

और पढ़े – होम पेज पर जाएँ 

3 thoughts on “[2024] पीजीटी (PGT) क्या है – PGT की पूरी जानकारी PGT फुल फॉर्म”

  1. PGT sirf post graduate se nhi hota hai kya b.ed hona jaruri hai kya

    Reply

Leave a Comment