AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Jail Warden (जेल प्रहरी) kaise bane – वेतन, प्रमोशन , चयन-प्रक्रिया, योग्यता जानें

Jail Warden kaise bane –  Jail warden या Jail Warder जिसे हिंदी में जेल प्रहरी के नाम से भी जाना जाता है,

भारत देश में पुलिस की नौकरियों में से एक बहुत ही सम्मानित नौकरी है और बहुत सारे युवाओ का सपना होता है कि वो पुलिस में भर्ती हो |

अगर आप जेल वार्डन बनना चाहते हैं लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि Jail Warden kaise bane तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां हमने जेल वार्डर की संपूर्ण चयन प्रक्रिया को विस्तार से बताया है। साथ ही जेल प्रहरी का मुख्य काम क्या होता है, सैलरी आदि के बारे में भी जानकारी दी है।

Advertisement

Jail Warden kaise bane जानने से पहले आपका यह जानना आवश्यक है कि वास्तव में Jail warden किसे कहते हैं और जेल वार्डन का क्या काम होता है, ताकि आप यह पूरी तरह से निश्चित कर सकें कि आपको आगे जेल प्रहरी बनना है या नहीं।

जेल वार्डन क्या होता है

जेल वार्डर या वार्डन, जेल का प्रभारी (in charge) होता है।

आसान शब्दों में, जेल में कैदियों की देख-रेख, रहन-सहन आदि से जुड़ी जो भी जिम्मेदारी होती है उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए जिस व्यक्ति की नियुक्ति होती है, उसे जेल वार्डन कहते है।

Jail WardenWarder kaise bane puri jankari
Jail WardenWarder kaise bane puri jankari

Jail warden Work/ जेल वार्डन का काम ?

एक जेल (prison) में जेल प्रहरी के एक नहीं बल्कि कई काम होते हैं।

तो आइए जानते हैं Jail warden के Work या Job description के बारे में –

जेल प्रहरी का काम होता है, जेल की सुरक्षा का निरीक्षण करना ताकि कोई कैदी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर जेल से भाग ना सके।

Jail में कैदियों के प्रवेश करने पर उनके सेल का प्रबंध करना, कैदियों और अन्य स्टाफ में अनुशासन बनाने रखने का काम Jail warden का होता है।

कौन सा कैदी कब जेल में प्रवेश लिया, उस कैदी से मिलने कौन-कौन से चिकित्सा कर्मचारी, घर वाले या मीडिया वाले आए आदि से जुड़ी रिपोर्ट बनाने का काम Jail warder ही करता है।

जेल में कुछ-कुछ घंटे पर चक्कर लगाना अर्थात् पेट्रोलिंग करना, कैदियों के खानपान की देख-रेख करने का काम भी prison warden का ही होता है।

Jail warden बनने के लिए योग्यता ?

अगर आप jail warder बनने का सपना देखते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि क्या आप जेल प्रहरी का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के योग्य हैं भी या नहीं।

जेल वार्डन बनने के लिए आपके अंदर नीचे बताई गई Eligibility और Qualifications होनी चाहिए।

  • Candidate को India का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की age 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित जाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलती है।
  • इसके अलावा, candidate का न्यूनतम (कम से कम) 12th pass होना भी जरूरी है।

Note – भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आयु सीमा देखने को मिल सकती है।

Jail warden kaise bane in India

India में Jail Warder की भर्ती राज्यों के अनुसार होती है अर्थात् प्रत्येक राज्य में जेल वार्डर की भर्ती अलग से निकलती है।

भारत के विभिन्न राज्यों में Jail warden बनने की चयन प्रक्रिया लगभग समान है जो कि इस प्रकार से है –

  1. एप्लीकेशन फॉर्म
  2. लिखित परीक्षा
  3. फिजिकल टेस्ट
  4. मेडिकल टेस्ट
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

1. Jail warden का application form भरें

अगर आप जेल वार्डर बनना चाहते हैं तो आप अपने राज्य की Jail warden की ऑफिशियल वेबसाइट और समाचार पत्र पर नजर बनाए रखें।

इसके बाद, जब भी Jail warden की vacancy आती है तो application form भरें।

2. जेल प्रहरी लिखित परीक्षा

जेल प्रहरी की written exam में बहु विकल्पीय question पूछे जाते हैं।

कुछ राज्यों में इस परीक्षा में negetive marking भी होती है अर्थात् गलत उत्तर पर अंक काटे जायेंगे। जबकि कुछ राज्यों में negetive marking नहीं होती है।

अलग-अलग राज्यों में जेल प्रहरी की परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग होता है। इसीलिए आप अपने राज्य के हिसाब से जेल प्रहरी का सिलेबस पता करके ही तैयारी शुरू करें।

3. Jail Warder Physical Test

जेल वार्डन के Physical Test (शारीरिक परीक्षा) में उम्मीदवार को एक निश्चित समय के भीतर दौड़ व अन्य शारीरिक गतिविधियां करनी होती हैं।

Physical Test qualify कर लेने पर candidate को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

4. Jail Warder Medical Test

जेल प्रहरी के Medical Test (चिकित्सा परीक्षा) के दौरान उम्मीदवार की Chest, Weight, Height आदि की जांच की जाती है।

अगर इस जांच में उम्मीदवार निर्धारित किए गए मानकों पर खड़ा उतरता है तो उसे अंतिम चरण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।

5. जेल प्रहरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ दस्तावेज सत्यापन के प्रोसेस में उम्मीदवार के सभी डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है।

इस जांच के दौरान अगर उम्मीदवार द्वारा दी गई कोई जानकारी जैसे – जन्म तिथि, आवास, पढ़ाई संबंधी कोई जानकारी आदि गलत पाई जाती है तो उसे disqualify कर दिया जाएगा।

इसलिए शुरुआत में जब आप jail warder का application form भरें तो अपने बारे में सारी जानकारी बिल्कुल सही व सटीक दें।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को ज्वाइनिंग लेटर मिल जाता है और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

Note – यहां हमने भारत के सभी states को ध्यान में रखते हुए Jail warden की चयन प्रक्रिया बताई है। ऐसा संभव है कि आपके राज्य के जेल वार्डन की चयन प्रक्रिया ऊपर बताई गई चयन प्रक्रिया से थोड़ी-बहुत अलग हो।

Jail Warden की सैलरी कितनी होती है ?

India में जेल प्रहरी की monthly सैलरी 5,200 रुपए से 20,200 रुपए तक होती है। इसके अलावा jail warden को सरकार की तरफ से 2,000 रुपए का grade pay भी दिया जाता है।

सबकुछ मिलकर आपको करीब 34,000-36,000 तक का मासिक वेतन मिलता है |

जेल वार्डन की तैयारी कैसे करें ?

सबसे पहले अगर आप जेल प्रहरी के सभी शारीरिक मानकों जैसे – chest, height, weight आदि पर खड़े उतरते हों तो ही जेल वार्डन की तैयारी के बारे में सोचें।

Jail Warder बनने के लिए नीचे हमने कुछ ऐसे टिप्स बताएं हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से जेल वार्डन की परीक्षा को qualify कर लेंगे

अपने राज्य का जेल वार्डन का सिलेबस पता करें और उसे अच्छे से किसी कागज पर नोट कर लें या प्रिंट आउट निकलवा लें।

इसके बाद जेल प्रहरी की तैयारी के लिए Youtube पर online coaching ज्वाइन करें. यूट्यूब की सहायता से आप घर बैठे ही jail warden बनने की तैयारी कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन कोचिंग नहीं करना चाहते तो अपने शहर में ऑफलाइन कोचिंग सेंटर पर जाकर तैयारी कर सकते हैं।

इसके बाद जेल प्रहरी की तैयारी से जुड़ी किताबें और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आदि खरीदें।

इसके बाद सभी विषयों को टाइम टेबल बनाकर पढ़ना शुरू कर दें।

एक-एक टॉपिक को धीरे-धीरे खतम करते हुए उनसे जुड़े प्रश्नों को निश्चित समय सीमा के भीतर हल करने का प्रयास करते रहें।

बीच-बीच में समय निकालकर रिवीजन अवश्य करें। रिवीजन करते रहने से आपकी तैयारी और ज्यादा मजबूत होती जाएगी।

सबसे अंत में, हतोत्साहित बिल्कुल भी ना हों। कोई भी exam की तैयारी अच्छे से करने में समय लगता है। एक ही दिन के पूरा सिलेबस खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए सिलेबस देख कर घबराएं नहीं।

Jail warden Promotion

शायद ही आपको यह मालूम होगा कि बाकी सभी नौकरियों की तरह, jail warden की नौकरी में Promotion होता है।

एक Jail warden का प्रमोशन होने पर उसे chief head warden का रैंक दिया जाता है।

इसके बाद अगर chief head warden का प्रमोशन होता है तो उसे Deputy jailor बना दिया जाता है।

निष्कर्ष – Jail Warden kaise bane

Jail warden बनने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना चाहिए।

इसके बाद उम्मीदवार jail warder application form भरकर, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के चरण को पार करके Jail warden बन जायेगा।

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल ‘Jail Warden kaise bane’ कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

और अगर Jail Warder बनने से जुड़ा कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो भी कमेंट बॉक्स में पूछें और इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें |

ज्यादा जानकारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ – होम पेज 

Leave a Comment