AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Tense के कुल चार भेद होते है। Future Perfect Continuous इसका ही एक भेद है।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे। Future Perfect Continuous क्या होता है, इसका बनवाट, इसका प्रयोग, इसका अनुवाद और भी बहुत कुछ। तो आईए सबसे पहले इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

Future Perfect Continuous

हिंदी के ऐसे वाक्य जिससे यह बोध ही की कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा, तो ऐसे वाक्यों को ही Future Perfect Continuous Tense कहा जाता है।

ऐसे वाक्यों का अनुवाद सीखने के लिए सबसे पहले इसके बनावट को जानना चाहिए। तो आईए सबसे पहले इसके बनावट को देखते है।

Subject + Shall/will + have been + V-ing

आईए, इसे अच्छे से समझने के लिए कुछ उदाहरण देखते है।

1. मैं खाता हुआ रहूंगा।

     I shall have been eating.

2. वह पढ़ता हुआ रहेगा।

     He will have been reading.

3. Sita टहलती हुए रहेगी।

     Sita will have been walking.

4. तुम यह काम करते हुए रहोगे।

     You will have been doing this work.

5. श्याम खाता हुआ रहेगा।

     Shyam will have been eating.

Note:- Shall का प्रयोग I और we के साथ में करे। Will का प्रयोग बाकी अन्य के साथ में करे।

PersonSingularPlural
First PersonI shall have eaten.We shall have eaten.  
Second PersonYou will have eaten.  You Will have eaten.  
Third PersonHe will have eaten.  They will have eaten.  

ऊपर दिए गए चार्ट की मदद से और अनुवादो के सहायता से आपने Future Perfect Continuous Tense को काफी हद तक जान लिए होगा।

आईए अब इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न वाक्यों के अनुवाद को सीखते हैं।

Affirmative sentences

Affirmative sentences ऐसे वाक्य होते है जो की सकारात्मक भाव देते है। इसका बनवाट बिलकुल आसान होता है। आईए इसके बनवाट को देखते है।

Subject + Shall/will + have been + V-ing

इसे अच्छे से समझने के लिए आईए अब कुछ उदाहरण देख लेते है।

  • मैं खाता हुआ रहूंगा।
  •  I shall have been eating.
  • वह पढ़ता हुआ रहेगा।
  •  He will have been reading.
  • Sita टहलती हुए रहेगी।
  •  Sita will have been walking.
  • तुम यह काम करते हुए रहोगे।
  •  You will have been doing this work.
  • श्याम खाता हुआ रहेगा।
  •  Shyam will have been eating.

Negative sentences

Negative sentences ऐसे वाक्य होते है जो ना का बोध कराते है। इसे नकारात्मक वाक्य भी कहा जाता है। आईए इसके संरचना को देखते है। इसके बाद हम इसके अनुवाद को देखेंगे।

Subject + Shall/will + not + have been + V-ing

इसे अच्छे से समझने के लिए आईए कुछ उदाहरण देखते है।

1. वह एक घंटे से नही खेलता रहेगा।

     He will not have been playing for an hour.

2. तुम कुछ नही करते हुए रहोगे।

     You will not have been doing anything.

3.  मैं आठ बजे से कम नहीं कर रहा हूंगा।

     I shall not have been working from 8 o’ clock.

4.  मैं दो घंटे से नही सो रहा हूंगा।

     I shall not have been sleeping for two hours.

5. मैं कुछ नहीं करता हुआ रहूंगा।

     I shall not have been doing anything.

Interrogative sentence

ये ऐसे वाक्य होते है जो की सवाल पूछने के काम में आते है। इसके अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) होता है। इस तरह के वाक्यों की संरचना कुछ इस तरह होती है:

Shall/will + subject + have been + V-ing + ?

आईए इसे उदाहरण के माध्यम से समझते है।

1. क्या वकील दो घंटे से बहस करता रहेगा?

    Will the pleader have been arguing for two hours?

2. क्या मैं दो घंटे तक खेलता रहूंगा?

    Shall I have been playing for two hours?

3. क्या तुम शाम तक मेरे साथ पढ़ते रहोगे?

     Will you have been reading with me by evening?

4. क्या वह इस महीने के अंत तक पढ़ता रहेगा?

     Will he have been reading by the end of this month?

5. क्या वह 1 दिन से मेरी प्रतीक्षा नही कर रही होंगी?

     Will she not have been waiting for me for 1 day?

Interrogative negative sentences

ये ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य होते है जिससे नकारात्मक सवाल पूछा जाता है। इसकी बनवाट ठीक Interrogative की तरह ही होती है, बस आपको subject के बाद not लगा देना होता है। आईए इसके सरंचना को देखते है:

Shall/will + subject + not + have been + V-ing + ?

कुछ उदाहरण देखिए:

1. ये लोग 2 घंटे तक क्यों नही खेलते रहेंगे?

    Why will they not have been playing for two hours?

2. क्या तुम वर्षो से नही पछताते रहोगे?

    Will you not have been repenting for years?

3.  वह जुलाई से खेलने क्यों नही आता रहेगा?

     Why will he not have been coming to play from July?

4. क्या वह 1 दिन से मेरी प्रतीक्षा नही कर रही होंगी?

    Will she not  have been waiting for me for 1 day?

Note:- किसी भी तरह के प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) जरूर लगा देना चाहिए।

इस प्रकार से हमने Future Tense का आखिरी भेद Future Perfect Continuous Tense को जाना। आईए अब अंत में कुछ सवालों का अभ्यास कर लेते है।

इन सवालों को आप स्वयं से बनाए और खुद का आकलन करें। अगर इन सवालों को बनाने में कोई दिक्कत आए या सवाल न बने तो आप इस आर्टिकल को फिर से ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर सवालों को बनाएं।

Examples-of-Future-Perfect-Continuous-Tense-in-Hindi
Examples-of-Future-Perfect-Continuous-Tense-in-Hindi

Example of Future Perfect Continuous Tense in Hindi

1. मैं खाता हुआ रहूंगा।

2. वह पढ़ता हुआ रहेगा।

3. क्या मैं दो घंटे तक खेलता रहूंगा?

4.  मैं दो घंटे से नही सो रहा हूंगा।

5. मैं कुछ नहीं करता हुआ रहूंगा।

6. ये लोग 2 घंटे तक क्यों नही खेलते रहेंगे?

7. क्या तुम वर्षो से नही पछताते रहोगे?

8. Sita टहलती हुए रहेगी।

9. तुम यह काम करते हुए रहोगे।

10. श्याम खाता हुआ रहेगा।

इसे भी पढ़े –

Future Perfect Continuous Tense in Hindi to English Examples

1. I shall have been eating.

2. He will have been reading.

3. Shall I have been playing for two hours?

4. I shall not have been sleeping for two hours.

5. I shall not have been doing anything.

6. Why will they not have been playing for two hours?

7. Will you not have been repenting for years?

8. Sita will have been walking.

9. You will have been doing this work.

10. Shyam will have been eating.

ConclusionFuture Perfect Continuous Tense in Hindi

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने Future Tense का आखिरी भेद Future Perfect Continuous Tense को जाना।

हमने इस आर्टिकल में हरसंभव सब कुछ बताने का प्रयास किए है, फिर भी कुछ जानना हो तो आप हमे कमेंट कर के बताए। साथ ही में कोई सुझाव या शिकायत हो तो वो भी हमे जरूर बताएं।

इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तो के साथ में शेयर करे। ऐसे ही और भी बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर के जुड़े रहे।

विडियो देखेंYouTube
GK & Current Affairs आज से तैयारी करें
Instagram से जुड़ें Instagram से जुड़ें

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

1 thought on “Future Perfect Continuous Tense in Hindi”

Leave a Comment