B.Sc Nursing क्या होता है – फीस,जॉब,सैलरी –
B.Sc Nursing एक ऐसा कोर्स है जिसकी मांग बहुत ज्यादा है , अगर कोई छात्र अच्छी तरह से B.Sc Nursing का कोर्स कर लेता है तो उसे पढाई के तुरंत बाद ही जॉब मिल जाएगी और अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी |
इस आर्टिकल में आपको B.Sc Nursing के बारे में A to Z पूरी जानकारी मिलेगी , इसीलिए अआप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए |
तो आइये जान लेते है कि आपको B.Sc Nursing
B.Sc Nursing क्या होता है – B.Sc Nursing क्या है ?
बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स है जिसमे आपको चिकित्सा जगत की बहुत सी बाते सिखाई जाती है, इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि किसी भी मरीज़ की देखभाल कैसे कैसे करते है उसके अलावा आपको दवाईयों के बारे में भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है |
B.Sc Nursing का कोर्स आप 12th के बाद कर सकते है | B.Sc Nursing का कोर्स 4 वर्षों का होता है |
- B.Sc Nursing का का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग
- B.Sc Nursing full form – Bachelor of science in Nursing
B.Sc Nursing ke liye konsa subject lena chahiye ?
अगर आपको B.Sc Nursing का कोर्स करना है तो आपको उसी अनुसार क्लास 11th में सब्जेक्ट भी सेलेक्ट करना होगा , B.Sc Nursing कने के लिए ये जरुरी है कि अपने क्लास 12th में साइंस स्ट्रीम से पढाई की हो तभी आप ये कोर्स कर सकते है |
आपका क्लास 12th के बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरुरी है |
अगर किसी छात्र ने क्लास में आर्ट्स या कॉमर्स से पढाई की होगी तो वो B.Sc Nursing का कोर्स नहीं कर सकता है |
B.Sc Nursing ke liye kitne percentage chahiye – बीएससी नर्सिंग के लिए कितने परसेंटेज चाहिए ?
हमने ये तो जान लिया कि B.Sc Nursing करने के लिए क्लास 12th में साइंस होना जरुरी है वो भी बायो ग्रुप से, अब हम बात करेंगे कि बीएससी नर्सिंग के लिए कितने परसेंटेज चाहिए ?
देखो दोस्तों, B.Sc Nursing का कोर्स अगर करना है तो ये जरुरी है कि आपका 12th में कम-से-कम 50% मार्क्स होने ही चाहिए , तभी आप B.Sc Nursing का कोर्स कर पाओगे |
क्या करे अगर 12th में 50% से कम हो ?
अगर किसी वजह से आपके मार्क्स 50% से कम है तो भी आप B.Sc Nursing का कोर्स कर सकते हो क्यूंकि बहुत सारे ऐसे कॉलेज भी जो आपका 50% से कम होने पर भी एडमिशन ले लेते है |
बीएससी नर्सिंग का एडमिशन कब होता है ?
इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा , आप जिस भी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हो उसमे आपको एडमिशन लेना होगा |
सभी कॉलेज में एडमिशन के लिए फॉर्म निकलते है, जब भी आपके मनचाहे कॉलेज अपने यहाँ एडमिशन फॉर्म निकले आपको उसमे अप्लाई करना होगा |
अप्लाई करने के बाद आपको BSc Nursing Entrance Exam देना होगा , अगर आप उस एग्जाम में अच्छे नंबर से पास हो जाते तब ही आपका एडमिशन हो पाएगा |
लेकिन अगर कोई छात्र BSc Nursing Entrance Exam में अच्छे मार्क्स नही ला पाया तो भी उसको परेसान होने की जरूरत नही है , क्यूंकि बहुत से ऐसे कॉलेज है जहाँ पर आपका मेरिट बेसिस पर या डायरेक्ट एडमिशन भी हो जाता है |
अगर आपके 12th में मार्क्स 50% से कम है तो आप बीएसी नर्सिंग कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी ;ले सकते हो, अगर आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हो तो आपको डोनेशन देना पड़ेगा |
बीएससी नर्सिंग में कितने पैसे लगते है ?
अब आप सोच रहे होगे की BSc Nursing ki fees कितनी है ?
BSc Nursing कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस टाइप के कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रहे हो ?
अगर आप BSc Nursing का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से कर रहे तब आपकी फीस कम होगी लेकिन अगर आप BSc Nursing का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करोगे तो इस कोर्स की फीस ज्यादा हो जाएगी |
- सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की एक साल की फीस करीब 15000-25000 रूपये हो सकती है |
- प्राइवेट कॉलेज से करने पर ये फीस लगभग 80000 से 1,20,000 रूपये तक हो सकती है एक साल की |
चूँकि ये नर्सिंग का डिग्री कोर्स चार साल का होता है उस अनुसार सरकारी कॉलेज में आपको कुल 50000 से 1 लाख रूपये लग जाएँगे इस कोर्स को पूरा करने में जबकि प्राइवेट कॉलेज में कुल खर्च 4 लाख से 5 लाख रूपये तक हो सकता है ?
इसीलिए दोस्तों बहुत जरुरी है कि आप थोड़ी सी मेहनत कर के BSc Nursing Entrance Exam निकल लीजिये ताकि आप कम पैसे में ही ये कोर्स कर पायें |
बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्या करे ?
दोस्तों अगर अपने अच्छी तरह से बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा लिया तो उसके बाद आपके पास बहुत सारे करियर आप्शन खुल जाते है , अगर आप चाहो तो और आगे पढाई भी कर सकते हो या फिर आप जॉब करना चाहो तो जॉब भी कर सकते हो आप |
बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा होने के बाद आप किसी हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते हो या फिर आप हॉस्पिटल में ही नर्सिंग ऑफिसर की जॉब कर सकते हो ,
अगर आप और आगे पढाई कर लेते हो तो आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते हो और बीएससी नर्सिंग के छात्रों को पढ़ा सकते हो |
आप क्या करना चाहोगे एक बार कमेंट कर के जरुर बताइए |
बीएससी नर्सिंग करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी ?
आपकी जो सैलरी है न वो पूरी तरह से निर्भर करती है की आपको नर्सिंग के बारे में कितना ज्ञान है , आपको जितना ज्यादा ज्ञान होगा आप उतना ही अच्छी सैलरी पा सकते हो |
हो सकता है आपकी शुरुआत की सैलरी थोड़ी कम हो लेकिन जैसे-जैसे आपको अनुभव होता जाएगा , आपकी सैलरी भी बहुत अच्छी हो जाएगी |
अगर आप एक सरकारी हॉस्पिटल (जो कि राज्य सरकार के अधीन हो) में नर्स की जॉब करते हो तब आपकी सैलरी लगभग 25000 से 30000 रूपये प्रतिमाह की हो सकती है |
वहीं केंद्र सरकार के अधीन वाली सरकारी हॉस्पिटल में आपकी सैलरी थोड़ी और ज्यादा हो सकती है , आपकी सैलरी लगभग 35000 से 40000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है |
वहीँ अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की जॉब करते हो तब आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करेगी कि वो हॉस्पिटल कितना बड़ा या छोटा है |
अगर प्राइवेट हॉस्पिटल बहुत बड़ा हुआ तो आपकी सलारी 40000 रूपये तक भी हो सकती है लेकिन अगर कोई नार्मल सा ठीक-थक हॉस्पिटल हुआ तब जो आप[की सैलरी होगी वो 18000 से 20000 रूपये तक हो सकती है |
और समय के साथ और आप जैसे-जैसे सीखते जाओगे, आपकी सैलरी भी बढती जाएगी , इसीलिए दोस्तों बहुत जरुरी है आप आचे से पढाई किया करो |
CONCLUSION
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि B.Sc Nursing क्या होता है और इसे कैसे कर सकते है , मैंने अपनी ताराफ से पूरी कोशिश की है की आपको पूरी जानकारी दूँ |
नर्सिंग की vacancy के लिए आप इस वेबसाइट को चेक कर सकते है – नर्सिंग vacancy
लेकिन अगर आपको और भी कुछ पूछना हो तो कमेंट कर के जरुर पूछे और इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और कमेंट में बताये किआपको ये आर्टिकल कैसी लगी |
आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़ा , आप सभी का आभार ……. GO TO HOMEPAGE – क्लिक करें
1 thought on “B.Sc Nursing क्या होता है – फीस,जॉब,सैलरी ?”