AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

B Pharma kya hota hai – बी.फार्म क्या है – फीस, जॉब, सैलरी जानें

B Pharma kya hota hai – दोस्तों, B Pharma का नाम तो आप सबने सुना ही होगा।

जी हाँ आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि B Pharma kya hai ( बी फार्म क्या है ), आपको इस आर्टिकल में बी फार्म कोर्से की पूरी जानकारी मिलने वाली है –

B Pharma मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन कोर्स है।

इस कोर्स को करने के बाद students मेडिकल के विभिन्न फील्ड से जुड़ सकते हैं। या फिर वे चाहें तो अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

यही वजह है कि आज मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले students के लिए B Pharma एक best कोर्स साबित होता है।

Advertisement

मगर इसके बावजूद बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो B Pharma करना तो चाहते हैं, मगर जानकारी के अभाव में वे इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं।

अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको B Pharma कोर्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हूं।

For example-

  1. B Pharma Course kya hai ?
  2. B Pharma कैसे करें?
  3. ये course कितने साल का होता है?
  4. इस कोर्स को करने की qualification क्या है?
  5. B Pharma की फीस कितनी होती है?
  6. B Pharma करने के बाद job के scope क्या हैं?

ऐसी तमाम जानकारियां मैं आज आपको देने वाला हूं।

Article काफ़ी knowledgeable होने वाली है, So आप हमारे साथ End तक बने रहें।

दोस्तों, यहां सबसे पहले हम ये जानेंगे कि बी फार्म क्या होता है ?

B Pharma kya hota hai ?

दोस्तों B Pharma को B Pharmacy के नाम से भी जाना जाता है, B.Pharma का Full form Bachelor of Pharmacy है।

ये 4 साल का एक बैचलर्स डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में students को निम्नलिखित बातें सिखाई जाती है –

  • दवा कैसे बनाई जाती है?
  • दवा बनाने का process क्या है?
  • किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए? और
  • कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए?

जैसी तमाम बातें इस course को करने वाले students को सिखाया जाता है।

यही वजह है कि आज के समय में B. Pharmacy degree holders की demand सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल जाती है।

B Pharma कोर्स कौन कर सकता है ?

दोस्तों, अगर आप बी फार्म का कोर्स को करना चाहते हैं तो आपकी age 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, तभी आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

इसके अलावा इस course को करने के लिए आपकी educational qualification भी matter करती है।

B Pharma करने की चाह रखने वाले students का 12th pass होना जरूरी है।

और 12th में भी students का साइंस स्ट्रीम से Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट होना जरूरी है।

साथ ही उनके 12th में minimum 50% marks होने चाहिए।

तभी उनका admission B Pharma में हो पाएगा।

इसके अलावा अगर आपने फार्मेसी में किसी भी प्रकार का कोई डिप्लोमा कोर्स किया है, तो भी आपका admission B Pharma में हो जाएगा।

तो दोस्तों, ये तो बात हुई, Qualification criteria की। चलिए अब हम admission process को भी समझ लेते हैं।

B Pharma में Admission कैसे लें?

दोस्तों, B Pharma में admission के लिए Students के पास दो option होते हैं__ 1st, आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, या फिर 2nd, आप किसी Government College से अपना ये course कर सकते हैं।

अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यहां students के 12th के marks के basis पर admission होता है। इसलिए यहां आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर आपने 12th में अच्छे marks लाएं हैं, और आपका 12th science stream से है तो आपका admission यहां easily हो जाएगा।

जबकि 2nd option यानी गवर्नमेंट कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा।

हमारे भारत में राज्य स्तर पर कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं। जिसमें अगर B Pharma के लिए कुछ famous entrance exam की बात करें, तो उसमें BITSAT, WBJEE और EAMCET का नाम आता है।

अगर आप इनमें से किसी भी exam में अच्छे rank लाते हैं, तो आपका एडमिशन बी फार्मा के लिए government college में हो जाएगा।

दोस्तों, Admission Process को समझने के बाद आपके लिए fees जानना भी काफी ज्यादा important हो जाता है, ताकि आगे चलकर आपको fees को लेकर परेशान ना होना पड़े।

B Pharma course की फीस कितनी होती है?

तो यहां मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, B Pharma की fees हर कॉलेज की अलग-अलग होती है।

Private College में students को Admission तो आसनी से मिल जाता है, मगर फीस देते समय उनके पसीने छूट जाते हैं।

Private College में Students को आम तौर पर हर साल 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की fees जमा करनी होती है, और यह fees भी कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है, अगर कोई फेमस प्राइवेट कॉलेज है, तो वहां फीस और ज्यादा हो सकती है।

पर वहीं आगर government college में आपका एडमिशन होता है तो आपके लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि government college में admission लेने वाले students को प्राइवेट कॉलेज के comparison में बहुत ही कम फीस जमा करनी होती है।

उसमें भी अगर आप B Pharma किसी अच्छे government college से करते हैं, तो स्कॉलरशिप के though आपकी फीस आपको वापस मिल जाती है।

आज के समय में government college से B Pharma करने वाले students को 15 से 40 हजार रुपए हर साल फीस के रूप में देनी पड़ती है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका एडमिशन किसी गवर्नमेंट कॉलेज में हो, तो आप मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर हासिल कर सके और आपका एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज में हो सके।

इसे भी पढ़ें –

B Pharmacy करने के बाद सैलेरी क्या मिलती है?

दोस्तों इस कोर्स के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अगर आप यह सोच रहे हैं, कि इस कोर्स को करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी?

तो मैं आपको बता दूं, इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके लिए income के कई सारे ऑप्शन खुल जाते हैं।

ऐसे में अगर आप job करना चाहते हैं, तो आप मेडिकल कंपनियों को ज्वाइन कर सकते हैं। जहां शुरुआत में B. Pharmacy degree holders की सैलरी 15 से 20 हज़ार रुपए हर महीने होती है। लेकिन दो-तीन साल के एक्सपीरियंस के बाद सैलरी increase हो जाती है।

इसके अलावा अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलते हैं, तो आप अपने स्टोर से medicines बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

B Pharma kya hota hai
B Pharma kya hota hai

मेडिकल स्टोर के अलावा आप कंसल्टिंग फार्मेसी एक्सपोर्ट का बिज़नेस भी कर सकते हैं।

यानी कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि B Pharma का course करने के बाद आपको अपने करियर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

So दोस्तों अगर आप भी medical field से जुड़ना चाहते हैं, और आप अपना एक bright future देखना चाहते हैं, तो आप इस course को कर सकते हैं।

निष्कर्ष – B Pharma kya hota hai

इस आर्टिकल में फिलहाल इतना ही। उम्मीद है आर्टिकल “B Pharma kya hota hai ” से आपको काफी कुछ सीखने समझने को मिला होगा। पर अगर अभी भी आपके मन में इस कोर्स को लेकर किसी प्रकार का कोई doubts है, तो आप मुझसे comment में पूछ सकते हैं।

मैं आपके doubts को clear करने की पूरी कोशिश करूंगा।

साथ ही आर्टिकल अगर आपके लिए useful रहा हो, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें,

Thanks for Reading!

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment