Anganvadi Latest Vacancy 2021
आंगनवाडी भर्ती सभी राज्यों के लिए शुरू | आंगनवाडी भर्ती 2021
दोस्तों अगर आप भी आंगनवाडी में जॉब पाने के लिए सोचते है तो आप सभी के लिए खुशखबरी है |
Anganvadi Latest Vacancy 2021 आ गयी है और सबसे अच्छी बात है कि इसमें सभी राज्यों की महिलाएं आवेदन कर सकती है |
आंगनवाडी भर्ती के लिए कैसे आवेदन करना है , कितनी फीस लगेगी , सिलेक्शन प्रोसेस क्या है , क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे , सब कुछ जानने को मिलेगा आपको |
बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िए आपको सारी बातें पता चल जाएगी |
ये भर्ती 23730 सीटें के लिए होगी |
इसके लिए उम्र-सीमा 18-45 वर्ष राखी गयी है |
यह जो भर्ती है वो अनुशिक्षण प्रशिक्षण के ;लिए है , इसके बाद भी आंगनवाडी में बहुत सी vacancy आने वाली है
तो अगर आपने अनुशिक्षण लिया होगा तो आपका चयन हो सकता है |
सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा तो आर्टिकल पूरा पढ़िए |
केटेगरी कौन-कौन सी है ?
ये भर्ती तीन केटेगरी में होने वाली है –
- आशा वर्कर / आंगनवाडी सहायिका
- आशावर्कर ? आंगनवाडी प्रबंधन
- आशावर्कर/ शिशुशाला अध्यापिका
आइये अब इन सभी के बारे में विस्तार से जानते है –
आशा वर्कर / आंगनवाडी सहायिका –
इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10th पास होना चाहिए |
इसके लिए अनुशिक्षण की अवधि तीन माह है |
आंगनवाडी सहायिका के लिए रजिस्ट्रेशन फीस है
- जनरल/ओबीसी – 500 रूपये
- SC/ST – 350 रूपये
अगर आप रजिस्ट्रेशन के बाद अनुशिक्षण भी लेना चाहते है तो उसके लिए भी आपको पमेंट करना होगा |
आइये पेमेंट के बारे विस्तार से जानते है –
- जनरल/ओबीसी – 1800 रूपये
- SC/ST – 1400 रूपये
- विधवा/दिव्यांग – 1000 रूपये
आशावर्कर / आंगनवाडी प्रबंधन
अन्गंवादी प्रबंधन के लिए न्यूनतम योग्यता 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से |
जो छात्राएं 12th में पढ़ रही है वो भी अप्लाई कर सकती है |
आंगनवाडी प्रबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस इस प्रकार है –
- जनरल/ओबीसी – 500 रूपये
- SC/ST – 350 रूपये
यह अनुशिक्षण तीन माह का है |
अनुशिक्षण शुल्क निम्न प्रकार है –
- जनरल/ओबीसी – 1800 रूपये
- SC/ST – 1400 रूपये
- विधवा/दिव्यांग – 1000 रूपये
शिशुशाला अध्यापिका
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है |
आप किसी भी सब्जेक्ट से स्नातक की पढाई कर के इसमें अप्लाई कर सकते है |
अगर आप स्नातक के अंतिम वर्ष में है तब भी आप आपली कर सकते है |
इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस इस प्रकार है –
- जनरल/ओबीसी – 500 रूपये
- SC/ST – 350 रूपये
यह अनुशिक्षण 6 माह का है
अनुशिक्षण शुल्क निचे दिया गया है –
- जनरल/ओबीसी – 3800 रूपये
- SC/ST – 3500 रूपये
- विधवा/दिव्यांग – 3000 रूपये
नोट – अनुशिक्षण शुल्क दो में जमा कराया जा सकता है |
प्रथम चरण में 2000 रूपये सभी श्रेणी के लिए अनिवार्य है |
दुसरे चरण में शेष राशी जमा कर सकते है |
सभी शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होंगे |
ये भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने | टीचर बनने का पूरा प्रोसेस
यह अनुशिक्षण (दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ) के माध्यम से किया जाएगा |
जो लोग अनुशिक्षण शुल्क जमा उनके पते पर अध्ययन सामग्री भेज जाएगी |
एक बात आपको ध्यान रहें कि एक बार शुल्क जमा करने के बाद आपको शुल्क वापस नही की जाएगी ,
इसीलिए अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक बार सबकुछ अच्छे से समझ लें तब जाकर ही कोई निर्णय लें |
क्या -क्या दस्तावेज़ लगेंगे ?
इसके लिए कुछ जरुरी चीज़े आपके पास होनी चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- ईमेल id
- फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
कैसे अप्लाई करना है ?
अगर आप अप्लाई करना चाहते है आप को इसे ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा |
इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
कैसे पता चलेगा की सिलेक्शन हुआ या नहीं ?
अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर आपको सुचना दी जाएगी |
या आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकेंगे |
Conclusion
हमने बात की Anganvadi Latest Vacancy 2021 ,
आप अप्लाई करने से पहले और विस्तार में जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सबकुछ जान सकते है |
आने वाले समय में आंगनवाडी में बहुत सी vacancy आने वाली है , अगर आप जानना चाहते है तो बेल आइकॉन ओं कर दीजिये |
आप कमेंट कर के बताइए की आप किस राज्य और किस जिले से है ताकि मई आपके अनुसार अन्गंवादी vacancy की सुचना दे पाउँगा |
आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें |