AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

SSC CHSL kya hai full details -SSC CHSL तैयारी कैसे करे ?

SSC CHSL kya hai full details – दोस्तों अगर आप SSC CHSL के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

अगर आप कम योग्यता में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसमें CHSL आपको एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

दोस्तों आप इस आर्टिकल को पढ़कर CHSL की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बस आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा, तभी आप इसके बारे में सबकुछ जान सकते हैं।

तो सबसे पहले जान लेते हैं कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद CHSL के बारे में क्या क्या जान लेंगे-

SSC CHSL ka full form – SSC CHSL का फुल फॉर्म। 

SSC CHSL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission – Combined Higher Secondary Level होता है।

SSC CHSL kya hai – SSC CHSL kya है?
Advertisement

 

बहुत सारे छात्रों को पता नही होगा कि SSC CHSL क्या होता है? लेकिन आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सबकुछ जान जायेंगे।

सबसे पहले आप साधारण भाषा में जानिए की SSC CHSL, कम योग्यता में सरकारी नौकरी पाने के लिए एग्जाम होता है। या कहा जा सकता है कि यह एक अंदरग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए एक कॉम्पिटिटिव लेवल का एग्जाम होता है।

ssc chsl kya hai full details
ssc chsl kya hai full details

यह परीक्षा SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराये जाते हैं। इस परीक्षा को केंद्र सरकार अथवा सरकार द्वारा चुने गए अधिकारियों द्वारा नियंत्रित होती है।

इस परीक्षा में उतीर्ण हो जाने पर अभ्यर्थी को उसकी योग्यता एवं इसमें निहित पोस्ट के अनुसार सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है।

SSC CHSL ke liye qualification – SSC CHSL के लिए योग्यता। 

 

SSC CHSL परीक्षा में भाग लेने के लिए बहुत ज्यादा किसी डिग्री या योग्यता की जरूरत नही होती।  यह एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए भी है जो थोड़ा कम पढ़ सके है। आइये जानते हैं इसकी योग्यता क्या है-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। अर्थात अगर आप भारत के नागरिक है तभी आप आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उतीर्ण हो, अथवा अभ्यर्थी के पास 10 (10th) का मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या समकक्ष का रिजल्ट और सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

तो जैसा आपने उपर्युक्त देखा कि CHSL परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं (12th) कक्षा में उतीर्ण होना है।

कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए क्योंकि इसके अंतर्गत जितने भी कार्य कराए जाते हैं ज्यादातर वे कंप्यूटर के द्वारा ही कराये जाते हैं,

किंतु किसी भी पद को ज्वाइन करने के बाद कंप्यूटर पर कार्य करवाने से पहले आपको ट्रैनिंग भी दी जाती है।

SSC CHSL ke liye age limit – SSC CHSL के लिए आयु सीमा।

 

SSC CHSL के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गयी है।

आयु में छूट – इसके साथ ही अलग अलग कैटेगरी के लिए उम्र में छूट भी दी जाती है।

जैसे- SC एवं ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट, OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट एवं PWD कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की आयु छूट दी जाती है।

इसे भी जाने – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation (ग्रेजुएशन ) की फीस जानें |

SSC CHSL ka syllabus and pattern kya hota hai – SSC CHSL का सिलेबस एवं पैटर्न क्या होता है?

 

SSC CHSL की परीक्षा में मुख्य रूप से चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके अलावा कंप्यूटर टेस्ट भी होते हैं जिनके लिए आपको कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

आइये देखते हैं वे चारों सब्जेक्ट कौन- कौन से है-

  1. General Awareness
  2. General Intelligence and Reasoning
  3. English language
  4. Quantitative Aptitude

SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में होती है – Tier I (टियर 1), Tier II (टियर 2), Tier III (टियर 3)।

परीक्षा के इन तीनों चरणों को हम यहाँ विस्तार से जानेंगे-

टियर I – SSC CHSL की टियर 1 परीक्षा में उपर्युक्त चारों विषयों से प्रश्न आते हैं। ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (Multiple Choice Questions) होते हैं।

इसे भी पढ़े – SSC CGL kya hai – SSC CGL पोस्ट, सैलरी, एग्जाम – पूरी जानकारी

इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है और प्रत्येक सब्जेक्ट से 25 प्रश्न, 25 मार्क्स के होते हैं, अर्थात 100 प्रश्नों के लिए अधिकतम 100 मार्क्स निर्धारित है। साथ ही गलत उत्तर पर 0.50 नेगेटिव मार्क्स का भी प्रावधान है।

इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए अधिकतम 60 मिनट की समयावधि को निर्धारित किया गया है। ये परीक्षा CBT (Computer Based Test) यानि ऑनलाइन मोड में करायी जाती है।

ये हमारे YouTube चैनल “Ayush Arena” की विडियो है जिसे आप देख सकते है ,

टियर II – SSC CHSL की टियर II की परीक्षा पेन और पेपर मोड में होती है अर्थात ऑफलाइन होती है।

यह परीक्षा वर्णात्मक शैली की होती है जिसमें निबंध लेखन एवं पत्र लेखन / आवेदन लेखन आते हैं जिससे अभ्यर्थी के लेखन कौशल की जाँच की जाती है।

इस परीक्षा में 200-250 शब्दों में निबंध लिखने होते हैं तथा 150-200 शब्दों में पत्र / आवेदन लिखने को आते हैं।

यह पेपर हिन्दी या अंग्रेजी में लिखने होते है। मतलब यह की पूरा निबंध और पत्र/आवेदन या तो हिन्दी में लिखना होता है या अंग्रेजी में, दोनों को मिलाकर लिखने पर मार्क्स नहीं दिए जाते।

इस परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 33 प्रतिशत होते हैं। इस परीक्षा का प्रदर्शन अंतिम मेरिट तैयार करने में होता है।

कुछ अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल आते हैं कि जो भी निबंध या पत्र/ आवेदन लिखने को आते हैं वे किस तरह के होते हैं या किस विषय-वस्तु से जुड़े होते हैं?

तो दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि जो भी निबंध लिखने को आएंगे वे राष्ट्रीय हित, राजनितिक, योजनाएं, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी मुद्दे, राजनितिक मुद्दे, आर्थिक मुद्दे, शासन संबंधी, पर्यावरण संबंधी, ख़ेल- कूद अथवा शिक्षा इत्यादि से सम्बंधित मुद्दों पर निबंध लिखने को आते हैं।

जबकि पत्र/ आवेदन लेखन में शिकायत, सुझाव, अनुवर्ती कारवाई, प्रशंसा संबंधी इत्यादि विषयों पर लिखने को आ सकते हैं।

यह परीक्षा कुल 100 अंकों के होते हैं जिसमें कुल 2 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक प्रश्न निबंध लेखन के होते हैं जिसके लिए अधिकतम 50 अंको का निर्धारण किया गया है वहीं दूसरा प्रश्न पत्र/आवेदन लेखन के होते हैं जिसके लिए भी अधिकतम 50 अंक निर्धारित होते हैं।

इन दोनों प्रश्नों के उत्तर के लिए अधिकतम 2 घण्टे की समयावधि का निर्धारण किया गया है।

टियर III – SSC CHSL की में परीक्षा स्किल/ टाइपिंग टेस्ट होता है। यह परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर का होता है।

चुने गए अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट टियर 1 तथा टियर 2 में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाती है।

SSC CHSL ka form kaise bhare – SSC CHSL का फॉर्म कैसे भरें।

 

SSC CHSL का फॉर्म एक वर्ष में एक बार आता है। जिसे आप SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर या Sarkari result वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –  बैंक में ऑफिसर कैसे बने ?

इसके अलावा आप SSC द्वारा प्रति वर्ष पूरे वर्ष में होने वाली परीक्षाओं की सूची/ लिस्ट निकाली जाती है जिससे भी आप यह जान सकते हैं कि SSC CHSL की परीक्षा के लिए आवेदन कब होंगे।

दोस्तों जब भी CHSL का आवेदन आएगा तब आप Sarkari result के वेबसाइट पर जाकर CHSL का फॉर्म भर सकते हैं।

SSC CHSL ki taiyari kaise kare – SSC CHSL की तैयारी कैसे करें।

 

दोस्तों SSC CHSL की परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। क्योंकि यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी एवं तमाम बड़ी डिग्रीयों वाले अभ्यर्थी भी शामिल होते हैं।

इसलिए इस परीक्षा को क्वालीफाई करना आसान नही है। अथवा इसे वही अभ्यर्थी क्वालीफाई कर सकते हैं जो गम्भीरता से एक सही गाइडेन्स के अनुसार अपनी तैयारी करते हैं।

दोस्तों इस परीक्षा की तैयारी से पहले जरूरी है कि आपको इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न पता हो।

परीक्षा की तैयारी परीक्षा के सिलेबस के अनुसार ही होनी चाहिए।

ssc chsl ki taiyari kaise kare
ssc chsl ki taiyari kaise kare

चूंकि परीक्षा ऑनलाइन होती है इसलिए आपको प्रतिदिन ऑनलाइन mock test जरूर सॉल्व करने चाहिए।

पिछले पांच वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को सॉल्व करना एवं गलत होने पर अपनी कमियों का मूल्यांकन करना चाहिए।

प्रश्नों को हल करते वक़्त स्पीड का ध्यान रखना चाहिए और स्पीड कम होने पर अपनी स्पीड को बढ़ाना चाहिए।

दोस्तों यही कुछ विशिष्ट गाइडलाइन्स हैं जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को तैयारी करते समय ध्यान रखना चाहिए।

SSC CHSL me kitni post hoti hai – SSC CHSL में कितनी पोस्ट होती है?

 

दोस्तों SSC CHSL के अंतर्गत कई पद शामिल होते हैं। इसमें एक ही कैटेगरी के अंदर और कई सब कैटेगरीयों पर भर्ती होती है, लेकिन उनमें से कुछ मुख्य पद है जो अभ्यर्थियों सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। वे पोस्ट (पद) निंमलिखित है-

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)

कोर्ट क्लर्क

पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट

दोस्तों उपर लिखे ये कुछ ऐसे हैं जिसपर जॉब लेने के लिए उम्मीदवारों में होड़ लगी रहती हैं।

SSC CHSL ke liye best book – SSC CHSL के लिए बेस्ट बुक।

 

बहुत सारे छात्रों के मन में ये सवाल रहता है कि वे SSC CHSL की तैयारी के लिए कौन सी किताब खरीदें जो उनके तैयारी में ज्यादा से ज्यादा सहायक हो…

दोस्तों नीचे कुछ किताबों के नाम दिए गए हैं जिनसे पढ़कर आप अपनी तैयारी और अधिक मजबूत कर सकते है-

Best Books For SSC CHSL Preparation (Hindi & English)  – यहाँ से ख़रीदे

Conclusion

 

दोस्तों उपर लिखे इस आर्टिकल में SSC CHSL kya hai एवं उससे जुड़ी सारी जानकारियां जो आपको जानने के लिए जरूरी है उन्हें लिखा गया है।

SSC की ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे

जिसे आप पढ़कर CHSL की पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे, तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और कमेंट में अपने सुझाव अथवा कोई भी प्रश्न आपको पूछने है तो आप पूछ सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से भी शेयर करें ताकि वे भी CHSL से जुडी जानकारी प्राप्त कर सके…… धन्यवाद!

 

Leave a Comment