Future Perfect Tense in Hindi
भविष्य काल के चार भेद होते हैं। Future Perfect Tense इनमे से ही तीसरा भेद होता है।
आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। Future Perfect Tense क्या होता है, इसकी पहचान, इसका अनुवाद और भी बहुत कुछ।
तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Future Perfect Tense होता क्या है। इसके बाद हम इसको पहचानना जानेंगे और अंत में इसके अनुवाद को सीखेंगे।
Future Perfect Tense
हिंदी के जिस किसी वाक्य से यह बोध हो कि कोई कार्य भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा तो उसे Future Perfect Tense समझना चाहिए।
ऐसे वाक्यों के अंत में चुकूंगा, चुकेंगे, चुकेगा, चुका रहेगा, चुकी रहेगी इत्यादि रहता है। जैसे: में खा चुकुंगा, तुम खेल चूकोगे इत्यादि।
इसके अनुवाद को सीखने के लिए सबसे पहले हमें इसके संरचना को समझना होगा। तो, आइए सबसे पहले इसकी संरचना को देखते हैं।
संरचना: Subject + shall/will + have + V3
इस संरचना को अच्छे से समझने के लिए आइए इस चार्ट पर नजर डालते हैं।
Person | Singular | Plural |
First Person | I shall have eaten. | We shall have eaten. |
Second Person | You will have eaten. | You Will have eaten. |
Third Person | He will have eaten. | They will have eaten. |
अब आईए कुछ अनुवाद देख लेते है। इससे आपको Future Perfect Tense को समझने में मदद मिलेगी
1. तुम अपना पाठ सीख चूकोगे।
You will have learnt your lesson.
2. सीता गाना गा चूकेगी।
Sita will have sung a song.
3. राम खेल चुकेगा।
Ram will have played.
4. मयंक अपना पाठ सीख चुकेगा।
Mayank will have learnt his lesson.
5. वह गाना गा चुकेगा।
He will have sung a song.
ऊपर दिए गए चार्ट की मदद से और अनुवादो के सहायता से आपने Future Perfect Tense को काफी हद तक जान लिए होगा।
आईए अब इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न वाक्यों के अनुवाद को सीखते हैं।
Affirmative sentences
ये ऐसे वाक्य होते है जो पॉजिटिव भाव देते है। इसका अनुवाद काफी सरल होता है।
आईए सबसे पहले इसके संरचना को देखते है इसके पश्चात हम इसके अनुवाद को सीखेंगे।
संरचना: Subject + shall/will + have + V3
- तुम अपना पाठ सीख चूकोगे।
- You will have learnt your lesson.
- सीता गाना गा चूकेगी।
- Sita will have sung a song.
- राम खेल चुकेगा।
- Ram will have played.
- मयंक अपना पाठ सीख चुकेगा।
- Mayank will have learnt his lesson.
- वह गाना गा चुकेगा।
- He will have sung a song.
Negative sentences
इसमें हम ऐसे वाक्यों का अध्यन करते है जो ना का बोध कराए। इसे नकारात्मक वाक्य भी कहा जाता है।
इसकी बनवाट भी काफी आसान होता है बस आपको shall/will के बाद not लगा देना होता है। अब आईए इसी के साथ इसके बनावट पर नज़र डाले।
संरचना: Subject + shall/will + not + have + V3
आईए कुछ उदाहरण देखते है।
1. मैं नही जा चुकूंगा।
I shall not have gone.
2. तुम नही खा चूकोगे।
You will not have eaten.
3. उसने पढ़ा नही होगा।
He will not have read.
4. वह नही जा चुकेगा।
He will not have gone.
5. तुम्हारे आने से पहले वह नही जा चुकेगा।
She will not have gone before you come.
Note:- Shall not के स्थान पर Shan’t और will not के स्थान पर won’t का प्रयोग किया जाता है।
Interrogative sentence
इस तरह के वाक्यों को प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है। इसमें सवाल पूछा जाता है। इसके अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) भी होता है। इसकी बनवाट कुछ इस तरह से होती है:
संरचना: shall/will + subject + have + V3+?
1. क्या तब तक वह सो चुकेगा?
Will he have slept by then?
2. क्या अगले साल के अंत तक वह एक हजार रूपए कमा चकेगी?
Will she have earned rs1000 by the end of next year?
3. क्या तुम जा चुके रहोगे?
Will you have gone?
4. क्या मैं गणित सीख चुका रहूंगा?
Shall I have learned Maths?
5. क्या तुम तब तक आ चुके रहोगे?
Will you have come by then?
ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य जो क्या से न सुरु होकर किसी अन्य शब्द की मदद से प्रश्नवाचक वाक्य का निर्माण करे उसे हम wh questions के माध्यम से बनाते है। आईए इसके बनावट को देखते है।
संरचना: Wh words + shall/will + subject + (not) + have + V3+?
1. मेरे आने से पहले वह क्यों पढ़ चुकेगा?
Why will he have read before I come?
2. वह क्या कर चुका रहेगा?
What will he have done?
3. वह क्या कर चूकेगी?
What will she have done?
4. हम आगरा कब पहुंच चुकेंगे?
When shall we reach Agra?
5. वह कैसे आ चुकी रहेगी?
How will she have come?
Interrogative negative sentences
ये ऐसे वाक्य होते है जो सवाल तो पूछते है मगर इनमे नकारात्मक भाव होता है। इससे बनाने के लिए आईए इसके बनावट को देखते है।
संरचना: shall/will + subject + not + have + V3+?
1. क्या तब तक वह नही सो चुकेगा?
Will he not have slept by then?
2. क्या आप कही नही जा चुके रहेंगे?
Will you not have gone somewhere?
3. क्या तब या वह नही सो चूकेगी?
Will she not have slept by then?
Note:- किसी भी तरह के प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) जरूर लगा देना चहिए।
दोस्तो, आगर आपने इस आर्टिकल यहा तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप जरूर ही Future Perfect Tense को भलीभाती जान लिया होगा।
अब आईए अंत में आपको कुछ सवाल अभ्यास के तौर पर दे रहे है। इन सवालों को हल करने में अगर आपको कोई दिक्कत आए या सवाल न बने तो आपको यह लेख फिर से पढ़ना चाहिए। इसके बाद आप इन सवालों को पुन: हल करे।
इसे भी जानें –
- Daily Use English Words
- GK के महत्वपूर्ण प्रश्न
- 15 अगस्त पर आसान भाषण
- भारत के पडोसी देश की महत्वपूर्ण जानकारी
- आसानी से आईएएस कैसे बनें ?
Future Perfect Tense Examples in Hindi :
1. मयंक अपना पाठ सीख चुकेगा।
2. वह गाना गा चुकेगा।
3. वह क्या कर चूकेगी?
4. हम आगरा कब पहुंच चुकेंगे?
5. वह कैसे आ चुकी रहेगी?
6. क्या तब तक वह नही सो चुकेगा?
7. क्या आप कही नही जा चुके रहेंगे?
8. मेरे आने से पहले वह क्यों सो चुकेगा?
9. वह क्या कर चुका रहेगा?
10. वह क्या कर चूकेगी?
Examples of Future Perfect Tense in Hindi
1. Mayank will have learnt his lesson
2. He will have sung a song.
3. What will she have done?
4. When shall we reached Agra?
5. How will she have come?
6. Will he not have slept by then?
7. Will you not have gone somewhere?
8. Why will he have slept before I come?
9. What will he have done?
10. What will she have done?
Conclusion – Future Perfect Tense in Hindi
इस आर्टिकल में हमने Future Perfect Tense को भली भाती समझाया है। फिर भी कुछ जानना हो या कोई सुझाव या शिकायत हो, तो आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते हैं।
इस आर्टिकल को आप अपने मित्रो और परिजनों को साथ शेयर करे। और ऐसे ही बेहतरीन लेख के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।
आप हमारे टेलीग्राम, Instagram और Youtube चैनल से भी जरुर जुड़ें –
और ज्यादा जानकरी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ – होम पेज