AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Coast Guard kya hota hai – हाइट, उम्र-सीमा, फिजिकल, परीक्षा, सैलरी जानें

Coast Guard kya hota hai – हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि कोस्ट गार्ड क्या होता है , कोस्ट गार्ड का क्या काम होता है यानी कि अगर आप कोस्ट गार्ड के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये , आपको सबकुछ मालूम पड़ जाएगा |

हम इस आर्टिकल में आपको Coast Guard ki puri jankari देंगे , तो आइये जानते है कि आपको इस आर्टिकल में क्या क्या जानने को मिलेगा , हम जानेंगे –

  • Coast Guard kya hota hai ?
  • Coast Guard ka kya kaam hota hai ?
  • Coast Guard banne ke liye Qualification
  • Advertisement
  • Coast Gaurd ke liye Height kitni chahiye ?
  • Coast Guard Exam Pattern
  • Coast Guard physical test kaise hota hai ?
  • Coast Guard medical test
  • Coast Guard kaise bane ?
  • Coast Guard Exam Pattern
  • Coast Guard ki salary kitni hoti hai ?

कोस्ट गार्ड क्या है?

कोस्ट गार्ड का हिंदी में अर्थ होता है तटरक्षक

Coast Guard तटों की रक्षा करने वाला , तस्करी और प्रदूषण को रोककर पर्यावरण अनुकूल बनाने का प्रयास करता है।

इंडियन कोस्ट गार्ड समुद्र की सुरक्षा करने से संबंधित एक संगठन है जो इंडियन नेवी और फिस डिपार्टमेंट और कस्टम डिपार्टमेंट और साथ ही साथ सेंट्रल और स्टेट पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम करता है।

कोस्ट गार्ड का काम क्या होता है?

कोस्ट गार्ड को कई सारे कार्य करने होते है जो कि निम्नलिखित है –

  • आर्टिफिशियल द्वीपो की सुरक्षा
  • तस्करी को रोकने के लिए कस्टम विभाग और अन्य रिलेटेड अफसर की हेल्प करना।
  • रीजनल वाटर और इंटरनेशनल वाटर से संबंधित कानून प्रवर्तन करना
  • वह के समय इंडियन नेवी के साथ मिलकर राष्ट्र की सुरक्षा करना
  • समुद्र के इकोलॉजी को सेफ रखना

कोस्ट गार्ड में कौन-कौन-से पोस्ट होते है ?

कोस्ट गार्ड कि नियुक्ति मुख्यतः तीन पदों पर होती है –

  1. नाविक (जनरल ड्यूटी)
  2. नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)
  3. यांत्रिक

इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

यदि जो अभ्यर्थी इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करना चाहता है , आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता के विषय में अवश्य जान ले ।

आपको बता दे कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th से लेकर graduation तक है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह पदों के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं।

ट्रेड का नाम शैक्षणिक योग्यता
नाविक जनरल ड्यूटी 10=2 with Maths & Physics
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB) Class 10 High School Pass
यांत्रिक 10th Pass & Diploma in Electrical/Mechanical/ Electronics and Telecommunication

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए age limit क्या है ?

यदि जो कैंडिडेट इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करना चाहते हैं ।आवेदन करने से पहले उम्र सीमा अवश्य जान ले।

आपको बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा निम्न पदों के लिए अलग-अलग है जैसे कि नाविक पद के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है उसकी न्यूनतम उम्र 18 साल से लेकर अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए।

इसमें SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की आयु-सीमा में छूटमिलती है |

इंडियन कोस्ट गार्ड में कितनी हाइट चाहिए ?

जो भी अभ्यर्थी इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने से पहले यह जान ले की
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का मानक क्या है? आपको बता दें कि पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 157
सेंटीमीटर होनी चाहिए

ट्रेड का नाम मेडिकल स्टैण्डर्ड
यांत्रिक हाइट 157 सेमी.
वजन हाइट और उम्र के अनुपात में,
EYE Sight 6/24 (Without Glasses) and 6/9 and 6/12 with Glass
नाविक GD हाइट 157 सेमी.
वजन हाइट और उम्र के अनुपात में,
EYE Sight 6/6 and 6/9
नाविक DB हाइट 157 सेमी.
वजन हाइट और उम्र के अनुपात में,
EYE Sight 6/36 (Better Eye and 6/36 Worse Eye)

आइये अब जानते है कि आपको फिटनेस टेस्ट पास अकरने के लिए क्या करना होगा –

कोस्ट गार्ड के लिए आपको PFT (Physical Fitness Test) पास करना होगा जो कि इस प्रकार है –

Running 1.6 KM, 7 मिनट में
Push-Ups 10
उठक-बैठक 20

आप एक और बात ध्यान रखनी है कि ये तीनो चीज़ आपको एक लगातार करनी है बिना रुके हुए, अगर आप रुक जाते है तो आप फेल हो जाएँगे |

नोट – PFT सिर्फ मेडिकल क्वालीफाई करने के लिए है इसके मार्क्स नही जुड़ते है |

इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करने का आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

आइये अब हम जानते है कि कोस्ट गार्ड का form अप्ल्ली करने में कितना पैसा लगेगा –

अगर आप Gen/OBC/EWS की श्रेणी में आते है तो आपको 250 रूपये फीस देनी होगी वहीँ पर अगर आप SC/ST के छात्र है तो आपको कोई फीस नही देनी होगी |

इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन कैसे करें?


यदि जो कैंडिडेट इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करना चाहता है। आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई जाएगी आप उसको पालन करके आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

(a) सबसे पहले कैंडिडेट को इंडियन कोस्ट गार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

(b) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर जाना है ।जिस पद के लिए नियुक्ति हो रही है उस पर आप क्लिक करिए।

(c) इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का नाम, माता का नाम और पिता का नाम और अभ्यर्थी का जन्म तिथि और अस्थाई पता और स्थायी पता के विषय मे जानकारी मांगी जाएगी आप उसको भरिए।

(d) बेसिक जानकारी को भरने के बाद अब आपसे स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।

(e) इसके बाद शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा । आप जिस कैटेगरी से संबंधित रखते हैं और जितना आवेदन शुल्क मांगा गया है, आप उसका भुगतान करिये।

(f) उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। जैसे ही आवेदन फॉर्म को सबमिट करते हैं वैसे ही
आपका फॉर्म इंडियन कोस्ट गार्ड के विभाग के पास जमा हो जाता है ।और अंत में हार्ड कॉपी लेना ना
भूले।

कोस्ट गार्ड का परीक्षा पैटर्न क्या है – Navy Coast Guard Syllabus

आपको कोई भी एग्जाम में सफलता पाना है तो उस एग्जाम का प्रारूप यानी कि एग्जाम पैटर्न जरुर मालूम होना चाहिए –

तो आइये अब जानते है कोस्ट गार्ड एग्जाम पैटर्न क्या है ?

यह एक written exam होता है जिसमे आपको 60 मिनट में 80 प्रश्न करने होते है , यह MCQ टाइप होता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग नही होती है –

Total Question 80
Time 60 मिनट
Type of Questions MCQ( Multiple Choice Question)
Syllabus English, Reasoning, General Knowledge and related to your branch & Cadre
Qualify Marks for PFT 40 ( Gen/OBC/EWS
36 (ST/SC)

इंडियन कोस्ट गार्ड में नियुक्ति होने पर वेतन कितना मिलेगा?

यदि आप इंडियन कोस्ट गार्ड में चयनित होते हैं ।तब आपको मिलने वाला वेतन ₹21700 न्यूनतम वेतन रहेगा । साथ ही साथ आपको अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जैसे कि आपके परिवार की मेडिकल सुविधा और आपको पूरे इंडिया में यातायात की सुविधा बिना किसी किराया के।

समय के साथ आपका वेतन बढ़ता भी जाता है |

इसे भी पढ़े –

इंडियन कोस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें?

जो भी कैंडिडेट इंडियन कोस्ट गार्ड की तैयारी करना चाहता है तैयारी करने से पहले वह इसका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के मानकों पर खरा उतरना चाहिए |

साथ में आपको अपनी पढाई भी अच्छी तरह से करनी होगी , आप प्रीवियस इयर पेपर जरुर सोवे करें उससे आपको अनुमान हो जाएगा कि किस तरह के प्रश्न आते है |

Indian Coast Guard kya hai
Indian Coast Guard kya hai

FAQ

(1)कोस्ट गार्ड का काम क्या होता है

कोस्टगार्ड का काम यह होता है कि वह समुद्र की सुरक्षा रख करें और साथ ही साथ जो समुद्र से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कन्वेंशन हुए हैं उसके अनुसार वह पर्यावरण की रक्षा करें।

(2) कोस्ट गार्ड को वेतन कितना मिलता है

कोस्ट गॉर्ड को हर महीने मिलने वाला न्यूनतम वेतन ₹21000 से लेकर अधिकतम ₹29000 तक है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि ₹6200 का महंगाई भत्ता भी मिलता है।

इसके अलावा और भी सुविधाएं मिलती है |

(3) कोस्ट गार्ड में न्यूनतम हाइट कितनी चाहिए ?

कोस्ट गार्ड में न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो आरक्षित वर्ग हैं उन्हें ऊंचाई में छूट प्रदान की गई है।

(4) कोस्ट गार्ड की उम्र सीमा क्या है?

कोस्ट गार्ड की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदन करने की ।और अधिकतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए |

उम्र में छूट आरक्षित वर्गों की प्रदान की गई है यदि उम्र के विषय में आपको जानकारी चाहिए तो आप इंडियन कोस्ट गार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं

निष्कर्ष – Coast Guard kya hota hai

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि coast Guard क्या होता है , Coast Guard का क्या काम होता है , कोस्ट गार्ड कैसे बने , कोस्ट गार्ड की हाइट कितनी होनी चाहिए और कोस्ट गार्ड की सलरी कितनी होती है |

हमने अपनी तरफ से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की फिर भी गर आपके मन में कुछ सवाल हो तो कमेंट कर के जरुर पूछे और आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये भी जरुर बताइए |

जैसा कि अपने देखा कि कोस्ट गार्ड के परीक्षा पैटर्न में GK के भी प्रश्न आते है इसीलिए हम अपनी टेलीग्राम चैनल पर free में आपको GK की तैयारी करते है तो आफ्मारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़ें – Telegram चैनल

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment