AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Bank me job kaise paye – योग्यता, सैलरी, परीक्षा, सबकुछ जानें – पूरी जानकारी |

Bank me job kaise paye पूरी जानकारी, अगर आप सरकारी या प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए |

इस पोस्ट में बैंकिंग क्षेेेेत्र से जुड़े हर एक छोटी-बड़ी बातें (जैसे इसकी योग्यता, इसके एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी, जॉब इत्यादि सारे बिंदुओं) के बारे में बताया गया है जिससे आपके मन में उठने वाले हर सवाल का जबाब आसानी से मिल जायेगा।

bank me job kaise milega
bank me job kaise milega

दोस्तों सरकारी bank me job pane ke मुख्य रूप से दो तरीके होते हैं:-

  • Bank clerk के रूप में
  • Bank Po (Probationary Officer) के रूप में

तो चलिये दोस्तों सबसे पहले अब हम Bank clerk से जुडी हर एक बातों को जान लेते हैं और संक्षेप में, एक बार यह देख लेते हैं कि बैंक क्लर्क से जुडी किन-किन बातों को मैंने इस पोस्ट में लिखा है:-

Advertisement

Table of Contents

 Bank clerk ka kaam kya hota hai {बैंक क्लर्क का काम क्या होता है?

 

दोस्तों, Bank clerk का काम बैंक में पहुँचे ग्राहकों की समस्याओं को सुनना एवं उसका निवारण करना, उनके पासबुक को अपडेट करना , बैंक के विभिन्न दस्तावेजों की देख-रेख करना इत्यादि ऐसे बहुत सारे छोटे – छोटे काम है जिसे करने की जिम्मेदारी बैंक क्लर्क की होती है।

दोस्तों जब हम किसी काम से बैंक में जाते हैं और बैंक के अंदर जाते ही जो सबसे पहला काउंटर हमे दिखाई देता है जहाँ हम अपने कार्य के लिए पूछताछ करते है वो काउंटर बैंक क्लर्क का ही होता है।

Bank clerk form application {बैंक क्लर्क केे लिए अप्लाई कैसे करें?

 

Bank me job kaise paye – सरकारी बैंकों में बैंक क्लर्क के पद के लिए IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) और SBI (State Bank of India) के द्वारा प्रतिवर्ष आवेदन उपलब्ध होते हैं,

bank me job kaise milega
bank me job kaise milega

जिन्हें आप google या chrome में Sarkari result‘ नामक साइट पर सर्च कर सकते हैं और जब यह एप्लीकेशन आये तो इसे भरकर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े –  आईपीएस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए

Bank me job kaise paye or bank clerk banne ka qualification kya hai – बैंक क्लर्क की योग्यता क्या है?

 

  •  बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री (ग्रेजुएट) होनी आवश्यक है। और साथ में आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आप जिस भी राज्य से आवेदन कर रहे हैं आपको उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा की जानकारी अर्थात पढ़ने-बोलने आना चाहिए।
  • आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि बैंक क्लर्क का अधिकतम काम कंप्यूटर सम्बन्धी ही होता है।

बहुत सारे छात्रों के मन में एक सवाल आता है कि बैंक क्लर्क बनने के लिए किस subject (विषय) से ग्रेजुएट होना चाहिए या कई छात्रों के मन में यह भी भ्रान्ति है कि सिर्फ इकोनॉमिक्स या बी. कॉम के विद्यार्थी ही बैंक में जॉब कर सकते हैं?

तो दोस्तों मैं बता दूँ कि ऐसा कुछ नही है बैंक में नौकरी पाने की योग्यता सिर्फ इतनी है कि आपके पास स्नातक की डिग्री हो फिर वो चाहे किसी भी विषय से की गयी हो।

Bank clerk ki taiyari kaise karain – बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें ?

 

दोस्तों आज के समय में बहुत सारे छात्रों की इच्छा होती है कि वे सरकारी बैंक में अपना करियर बनाये और प्रतिवर्ष भारी मात्रा में छात्र इसके परीक्षा में सफल होने के लिए आवेदन भरते हैं,

कुछ सफल भी होते हैं और बहुत सारे छात्र सही रणनीति से तैयारी ना करने की वजह से असफल हो जाते हैं।

अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बहुत जरूरी है कि आप इसके द्वारा कराये जाने वाले एग्जाम की तैयारी सही तरीके से करने की आवश्यकता है तभी आप इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं अन्यथा और आप भी हर बार असफल होते रहेंगे तो चलिये अब जान लेते हैं कि तैयारी कैसे करें:-

  • सबसे पहले आपको इस एग्जाम के पूरे सिलेबस और पैटर्न की जानकारी अच्छी तरह लेनी चाहिए और अपने नोटबुक में एक जगह नोट कर लेना चाहिए जिससे भूलने की गुंजाइश न रहे।
  • सिलेबस के अनुसार ही चेप्टर पढ़ना काफी होगा और प्रत्येक चैप्टर से ऐसे प्रश्नों को नोट करें जो की mcq मे पूछे जा सकते हैं।
  • Previous year paper (5-10 साल पहले के पेपर) को जरूर solve करें।
  • प्रतिदिन ऑनलाइन mock test जरूर दें।
  • Test के दौरान अपनी हुई गलतियों पर ध्यान जरूर दें और पेपर solve करने की अपनी स्पीड पर ध्यान दे और बेहतर करते जायें।
  • अगर आप अच्छे विद्यार्थी हैं तो 6-7 घण्टे पढ़ने का समय निर्धारित करें और यदि आप थोड़े कमजोर हैं तो पढ़ने की समय और बढ़ा लें ताकि रोज की पढ़ाई आपकी अच्छे से पूरी हो सके।

इसे भी पढ़े – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ?

Bank clerk syllabus aur pattern kya hai?

बैंक क्लर्क की भर्ती 2 चरणों में होती है :-

1. प्रीलिम्स (Prelims) और

2. मेन्स (Mains) 

प्रीलिम्स परीक्षा :-

 

प्रीलिम्स परीक्षा में 3  पेपर

1. English Language, 2. Reasoning  3. Numerical Ability.

इन तीनों पेपरों को मिलाकर 100 प्रश्न 100 अंक के लिए 1 घण्टे का एग्जाम होता है इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आप मेन्स के लिए मतलब इसके दूसरे चरण के लिए योग्य होंगे।

 

bank me job kaise paye
bank me job kaise paye

मेन्स परीक्षा :- मेन्स परीक्षा में 4 पेपर,

  1. General Financial Awareness,
  2. General English,
  3. Quantitative Aptitude,
  4. Reasoning ability & Computer aptitude. 
bank me job kaise paye
bank me job kaise paye

यह चारों पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित है जिसके लिए 3 घण्टे का समय दिया जाता है। गलत उत्तर पर एक चौथाई negative mark का भी प्रावधान है।

bank me job kaise milega
bank me job kaise milega

Bank clerk age limit kya hai – बैंक क्लर्क की आयु सीमा क्या है?

 

बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए 20 से 28 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गयी है पहले न्यूतम सीमा18 वर्ष थी किंतु 2020 में यह 20-28 कर दी गयी है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु में छूट भी दी जाती है जैसे SC और ST कैटगरी के लिए 5 वर्ष, OBC कैटेगरी के लिए 3 वर्ष एवं PWD के लिए 10 वर्ष आयु में छूट (Age relaxation) का प्रावधान है।

Bank Clerk ki salary kya hoti hai – बैंक क्लर्क की सैलरी क्या होती है?

किसी भी नौकरी में जाने से पहले छात्रों के मन में स्वाभाविक तौर पर सैलरी जानने की इच्छा जरूर होती है तो चलिये जान लेते हैं बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक क्लर्क को शुरुआती बेसिक पे  11,765 ₹ मिलती है और साथ में 655₹ वार्षिक वेतनवृद्धि मिलती है जिसमे समयानुसार बढ़ोतरी होती है |

इसे भी पढ़े – Class 11th Science में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

इसके  अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ता ( जैसे – मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, चिकित्सा भत्ता, विशेष भत्ता इत्यादि ) को मिलाकर 20 हज़ार से 22 हज़ार धनराशि प्रतिमाह एक बैंक क्लर्क को सैलरी रूप में मिलती है।

बैंक क्लर्क की अधिकतम सैलरी लगभग 31 हज़ार तक होती है।

इसे नही पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने ?

Conclusion

 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Bank me job kaise paye से जुडी बैंक क्लर्क की जानकारी प्रदान की है जिसमें बैंक क्लर्क से जुड़ी प्रत्येक बिंदुओं को समझाने का प्रयास किया है |

उम्मीद करता हूँ कि अब आपको पता चल गया होगा कि Bank me job kaise paye |

बैंकिंग क्षेत्र में इस पद से जुड़े प्रत्येक प्रश्न का जबाब आपको सरलता पूर्वक मिला होगा, किंतु फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गए तो निः संकोच आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों, कमेंट में ये भी जरूर बताइयेगा की आपको यह पोस्ट कैसा लगा अथवा कितना सहायक हुआ, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया।

3 thoughts on “Bank me job kaise paye – योग्यता, सैलरी, परीक्षा, सबकुछ जानें – पूरी जानकारी |”

Leave a Comment