BSc Agriculture Course kya hai –
B.Sc Agriculture Course क्या होता है ? | B.Sc Agriculture Course kya hai, फीस, जॉब, सैलरी, करियर – जानिए पूरी जानकारी
बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट महाविद्यालय यानी कि कॉलेज में प्रवेश लेता है। कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले हर स्टूडेंट यह निर्णय ले चुका होता है कि उसे किस स्ट्रीम में जाना है और किन विषयों का चयन करना है।
12वीं के बाद स्टूडेंट्स किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई करता है। ऐसे में कई सारे विषय उनके सामने होते हैं ।
यदि हम इस स्ट्रीम की बात करें तो 12वीं के बाद हमारे सामने तीन स्ट्रीम होती है पहली आर्ट्स , दूसरी कॉमर्स और तीसरी होती है साइंस ।
विज्ञान संकाय के अंतर्गत है बीएससी एग्रीकल्चर
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से BSc Agriculture Course kya hai, कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे –
- B.Sc Agriculture Course kya hai ,
- B.Sc Agriculture Course कितने वर्षों का होता है,
- बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कैसे किया जाता है, इसकी पढ़ाई कैसे कर सकते हैं,
- बीएससी एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं।
- B.Sc Agriculture Course में कौन कौन से कोर्स होते हैं,
- B.Sc Agriculture का कोर्स करने के बाद जॉब कैसी मिलती हैं, और
- इस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी।
आज हम आपके इन सभी प्रश्नों का जवाब बताएंगे। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा |
B.Sc Agriculture Course kya hai ?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि BSc Agriculture Course kya hai ?
आपको बता दें कि, B.Sc Agriculture एक ग्रेजुएट कोर्स है। इसमें 12th के बाद दाखिला लिया जा सकता है।
भारत के सभी विश्वविद्यालयों में यह कोर्स करवाया जाता है।
B.Sc Agriculture Course करने के बाद विद्यार्थी कृषि उत्पाद के गुणों को बेहतर एवं इन प्रोडक्ट्स को मैनेज करने के साथ ही इस विषय में शोध करने की भी योग्यता हासिल कर लेते हैं।
आपको बता दें कि इस कोर्स के अंतर्गत मोर्डेन साइंटिफिक इक्यूपमेंट एंड टेक्नीक्स, एग्रीकल्चर साइंस, सॉइल साइंस,वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट एवं बायोटेक्नोलॉजी के बारे में मूलतः जानकारी दी जाती है।
B.Sc Agriculture Course की अवधि कितनी है ?
सामान्य तौर पर कोई भी ग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। बीएससी भी तीन वर्ष का ही होता है।
लेकिन जब हम बात बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की करते हैं तो बता दें कि इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की है।
इस कोर्स में तीन साल की पढ़ाई पूरी होने के बार ,एक वर्ष प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। यही कारण है कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स को होना होने में 4 साल का समय लगता है।
B.Sc Agriculture Course कैसे करें ?
हम ऐसा कह सकते हैं कि अभी के समय में कृषि काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है।
कई सारे छात्र ऐसे भी होते है जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने में लगे हुए हैं क्योंकि कृषि हमारे भारत देश का सबसे प्रमुख उद्योग
माना जाता है और इनका हमारे देश के जीडीपी पर बहुत ज्यादा योगदान रहता है।
कृषि में हम नए-नए प्रकार के उपकरणों, तकनीकी और मॉडर्न टेक्निक्स का उपयोग करके खेती को और अधिक बढ़ा सकते हैं तथा
खाद्य आपूर्ति में अपने देश को आत्मनिर्भर भी बना सकते हैं।
B.sc Agriculture course में हमें agriculture research और नई तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है एवं काफी सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाती हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि वह हमारे देश में एग्रीकल्चर के नए- नए उपकरणों का उपयोग कर हमारे देश के युवाओं को इसकी जानकारी दे।
कृषि की सबसे जरूरी एवं अहम बात यह होती है कि हम अपने पैदावार को कैसे या किस तरह से बढ़ाएं और अपनी फसल को किस प्रकार संरक्षित करके रखें। ये जानकारियां हमें B.sc Agriculture द्वारा सिखाई जाती है।
B.sc Agriculture कोर्स कैसे करें – B.Sc Agriculture Course के लिए योग्यता
बीएससी एग्रीकल्चर undergraduate लेवल का कोर्स होता है, जिसमें आपको लगभग 4 साल का समय लगता है।
BSc Agriculture course करने के लिए कई कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम दिए जाते हैं जिसमें पास होने के बाद ही B.sc Agriculture कोर्स कर सकते हैं।
इसके एंट्रेंस एग्जाम में 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा यहां पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं।
लेकिन कई कॉलेज ऐसे होते हैं जहां डायरेक्ट एडमिशन लिए जाते हैं। यह एडमिशन विद्यार्थियों के 12वीं की परीक्षा से प्राप्त मेरिट के आधार पर दी जाती है।
इस प्रकार आप डायरेक्ट एडमिशन करवा कर अथवा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर पास होने पर B.sc Agriculture course आसानी से कर सकते हैं।
Bsc Agriculture में कौन-कौन से विषय आते हैं ?
Bsc Agriculture के कोर्स में हम कृषि के बारे में तकनीकी बाते सीखते है जिससे कि हम कृषि को और बेहतर तरीके से कर सकें
बीएससी एग्रीकल्चर में इस तरह से सब्जेक्ट को सेलेक्ट करके दिया जाता है, जिससे हम एग्रीकल्चर से संबंधित जानकारी और इन्वायरमेंट से संबंधित पूरी तरह की जानकारी हासिल कर सकें।
बीएससी एग्रीकल्चर में हमे कई विषय पढ़ाए जाते हैं, जो निम्नलिखित हैं –
- Agronomy हॉर्टिकल्चर
- Entomology agricultural
- Basic science and humanities
- Plant pathology
- Education Genetics & Plant breeding
- Soil science & Animal husbandry
- Economics extension
B.sc Agriculture कोर्स करने की फीस कितनी है ?
इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग की तुलना में एग्रीकल्चर की फीस अधिक नहीं होती है।
हमें यह मान कर चलना चाहिए कि एग्रीकल्चर की साल भर की फीस लगभग आठ हजार से दस हजार रुपये तक होती है।
यदि वह कोई सेल्फ फाइनेंस कॉलेज होता है तो इसमें साल भर की पढ़ाई मे लगभग 25 से 30 हजार रुपये तक का खर्च आता है।
इसमें पूरे साल की फीस दूसरे कॉलेज की कोर्सेज की अपेक्षा बहुत कम होती है। अब तो कई इंस्टीट्यूट तथा कॉलेज आदि सभी जगह पर एग्रीकल्चर का कोर्स शुरू कर दिया गया हैं।
Agriculture में कौन-कौन से कोर्स आते हैं ?
कुछ ऐसे स्टूडेंट्स जो 12th क्लास को पास कर चुके हैं तथा वे स्टूडेंट्स जिन्होंने साइंस स्ट्रीम चाहे वह पीसीएम यानि की फिजिक्स, मैथमेटिक्स हो या पीसीबी यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लिया हो, वे आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
इसके अलावा भी विद्यार्थी जिन्हें एग्रीकल्चर सेक्टर में काफी इंटरेस्ट हो, तो ऐसे स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर का कोर्स कर सकते है।
Agriculture के अंतर्गत आने वाले कोर्स निम्नलिखित हैं –
- बैचरल ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर(B.sc Agriculture)
- बीटेक इन एग्रीकल्चर
- बैचलर ऑफ साइंस आनर्स
- बैचलर ऑफ साइंस इन क्रॉप फिजियोलॉजी
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एंड अलाइड प्रेक्टिसस
- डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग
- मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
- मास्टर ऑफ साइंस इन बायोलॉजिकल साइंस
- मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर बॉटनी
B.Sc Agriculture Course करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी है ?
Bsc Agriculture कोर्स करने के बाद आप कई प्रकार के करियर ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप Bsc Agriculture कोर्स करते हैं तो आप कई तरह के जॉब आसानी से कर सकते हैं, जिसमें कुछ प्रमुख निम्नलिखित है –
- Agriculture Officer
- Agriculture Development Officer
- Assistant plantation manager
- Agriculture research scientist
- Marketing executive
- Agriculture technician
- Seed technologist
- Plant breeder
- Quality Assurance OfficerOfficer
- Assistant Plantation Manager
- Rice Breeder
- Farm Manager
B.sc agriculture एक तरह की प्रोफेशनल डिग्री होती है। इस बीएससी एग्रीकल्चर को करने के बाद हमें सरकारी तथा प्राइवेट संस्थान में काफी आसानी से नौकरी मिल सकती है।
तो चलिए जानते हैं कुछ government जॉब के बारे में, जिसके अंतर्गत आप इस कोर्स करने पर जो बात कर सकते हैं –
- Indian Agricultural Research Institute
- State Farms Corporation of India
- National Seeds Corporation Limited
- Food Corporation of India
- NABARD and Other Banks
- National Dairy Development Board
- Indian Council of Agricultural Research
- Agricultural Finance Corporations
- North Eastern Region Agricultural Marketing Corporation
- Council of Scientific and Industrial Research
प्राइवेट सेक्टर में मौजूद जॉब इस प्रकार हैं-
- Agro-industries
- Micro-finance Institutions
- Agriculture Marketing
- Agri-biotech Orgaizations
- Finance Sector with the Focus On Agriculture
- Fertilizer Companies
B.sc Agriculture के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?
यदि हम सैलरी की बात करें तो एक बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने वाले फ्रेशर कैंडिडेट की शुरुवात मे सैलरी प्रत्येक वर्ष 2 लाख से 4.5 लाख रूपया होती है।
इसके अतिरिक्त कैंडिडेट की स्किल, एजुकेशनल अचीवमेंट भी काफी मायने रखता है।
जैसे-जैसे आपका अनुभव ज्यादा होता जाएगा, सैलरी भी बढती जाएगी |
Conclusion – B.Sc Agriculture Course
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में BSc Agriculture Course kya hai के बारे में जानकारी दी, आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट कर के जरुर बताइए और अगर आपको और भी कुछ पूछना है तो वो भी कमेंट कीजिये |
हमारे होम पेज पर जाइये, वहां पर आपको बहुत सी और महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी |
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें