AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

SSC CHSL kya hota hai ? एसएससी सीएचएसएल क्या काम होता है ?

SSC CHSL kya hota hai – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी SSC CHSL की तैयारी करने की सोच रहे हैं।

मगर इस exam से जुड़े कुछ सवाल हैं जिन्हें लेकर परेशान हैं, तो समझ लीजिए आज आपकी सारी problem solve होने वाली है, क्योंकि आज के इस article में मैं आपको SSC CHSL से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी देने वाला हूं।

जैसे-

  1. SSC CHSL क्या है?
  2. इसका exam pattern क्या है?
  3. SSC CHSL की age limit कितनी है?
  4. SSC CHSL का क्या काम होता है ?
  5. exam quallify करने के बाद किन पदों पर नौकरी मिलती है?
  6. SSC CHSL के बाद सैलरी कितनी होती है?

ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको देने वाला हूं। ताकि आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना सच हो सके।

तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं।

यहां सबसे पहले हम जानेंगे, एसएससी CHSL क्या होता है ?

SSC CHSL kya hota hai ?

ताकि आप full motivation के साथ इस एग्जाम की तैयारी कर सकें।

दोस्तों, SSC CHSL का Full form ‘Combined Higher Secondary Level’ है।

और जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह Exam SSC द्वारा conduct कराया जाता है।

ये एक national level का exam है। जिसमें पास हुए candidate की नियुक्ती भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में Grade B और Grade C स्तर के खाली पदों पर होती है।

जहां उन्हें अच्छी सैलरी तो मिलती ही है, साथ ही समाज में मान सम्मान भी मिलता है।

तो दोस्तों, अगर आप भी SSC CHSL का Form को भरने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Form को भरने से पहले उसकी योग्यता यानी eligibility criteria को जानना बेहद जरूरी है। ताकि फार्म भरते समय आपको किसी तरह की Problem का सामना न करना पड़े।

SSC CHSL के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

तो दोस्तों, SSC CHSL की Eligibility में सबसे पहली योग्यता candidate की नेशनलिटी को लेकर है।

इस exam में बैठने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। अगर कोई माइग्रेट candidate है, तो उन्हें अपने राज्य या संघ राज्‍य क्षेत्र का domicile या PRC देना होता है। तभी वे इस exam में बैठने के लिए eligible माने जाएंगे।

इसके अलावा exam में बैठने के लिए candidate की educational qualification भी काफी matter करती है।

और आपको जानकर खुशी होगी कि इस परीक्षा के लिए SSC द्वारा मिनिमम क्वालीफिकेशन केवल 12th pass रखी गई है। साथ ही यहां किसी प्रकार की कोई percentage की भी requirement नहीं है।

यानी अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त board से ठीक-ठाक number से 12th pass किया है, तो आप SSC CHSL का फॉर्म भर सकते हैं और उसके एग्जाम में बैठ सकते हैं।

SSC CHSL AGE LIMIT क्या होती है ?

इसके अलावा form भरते समय candidate को अपनी age भी ध्यान में रखनी होती है।

क्योंकि SSC के according, SSC CHSL के exam में बैठने के लिए candidate की age 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

इससे कम या ज्यादा age वालों को इस exam में बैठने का मौका नहीं मिलता है।

वैसे यह Age Limit Genral के लिए है। अगर आप SC, ST या OBC category से आते हैं, तो आपको age limit में कुछ Realaxation भी देखने को मिल जाती है।

जैसे SC, ST candidate को 5 साल की ओर OBC candidate को 3 साल की छूट मिल सकती है।

इसके अलावा अगर आप PWE में कार्यरत हैं, तो आपको age criteria में 10 साल की छूट मिल सकती है।

तो दोस्तों, अगर आप इन सभी योग्यताओं को फुलफिल कर लेते, हैं तो आप CHSL का एग्जाम देने के लिए योग्य माने जाते हैं।

पर उससे पहले आपका SSC CHSL के exam pattern को भी समझना जरूरी है, ताकि आप अपनी तैयारी इस exam के लिए बखूबी कर सकें।

SSC CHSL का Exam Pattern क्या हैं?

दोस्तों, SSC CHSL का Exam तीन stage में होता है…

  • Tier 1
  • Tier 2
  • Tier 3.

Tier 1 exam में candidate को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन Exam देना पड़ता है, जिसमें चार subject General Awareness, Mathematics, Reasoning और English से question पूछे जाते हैं। सभी questions MCQs types होते हैं, जिन्हें solve करने के लिए candidates को 60 मिनट का समय दिया जाता है।

इन 60 मिनट के अन्दर उन्हें कुल 100 Questions solve करने पड़ते हैं।

जिसके लिए उन्हें 200 number दिए जाते हैं। यानी यहां प्रत्येक क्वेश्चन का सही जवाब देने पर candidate कों 2 number मिलता है।

इसके साथ ही यहां नेगेटिव मार्किंग भी होती है, इसीलिए सोच समझ कर सही जवाब देना ही आपके लिए फायदेमंद होगा।

दोस्तों, जो candidate SSC CHSL की Tier-1 परीक्षा pass कर लेते हैं, उन्हें SSC CHSL के Tier 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

SSC CHSL की टियर 2 परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है। इसके पहले भाग को SSC CHSL टियर 2 भाग 1 परीक्षा और दूसरे भाग को SSC CHSL टियर 2 भाग 2 परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

भाग 1 परीक्षा में candidates से MCQs types question पूछे जाते हैं।

वहीं भाग-2 परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट और Skill Test परीक्षा कराई जाती है।

SSC CHSL टियर 2 के भाग 1 परीक्षा में candidate से कुल पांच विषयों Mathematics, Reasoning, General Awareness, English और Computer से question पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है।

इस परीक्षा में सभी विषयों को मिलाकर total 135 question 405 marks के लिए पूछे जाते हैं।

यानी इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 number दिए जाते हैं, वहीं एक गलत उत्तर के लिए आपका 1 number काट लिया जाता है।

अब अगर बात करें, SSC CHSL टियर 2 परीक्षा के भाग 2 परीक्षा की तो इसमें टाइपिंग टेस्ट और Skill Test कराया जाता है।

भाग-2 की ये दोनों परीक्षा, एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। यानी यहां candidates को सिर्फ pass होना जरूरी होता है।

जब आप SSC CHSL के Tier 1 और Tier 2 दोनों exam को पास कर लेते हैं, तब आप इसके 3rd stage यानी Tier 3 के लिए eligible हो जाते हैं, यहां candidate का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है यानी उनके दस्तावेजों की जांच की जाती है।

सबकुछ सही रहने पर उनका selection, SSC CHSL के post पर हो जाता है।

तो दोस्तों, अब जब आपने SSC CHSL के बारे में इतना सब कुछ जान लिया है, तो चलिए अब हम यह भी समझ लेते हैं कि यहां selection के बाद आपको किन-किन post पर काम करने के मौका मिलता है।

इसे भी पढ़ें –

SSC CHSL में कौनकौन सी पोस्ट होती है?

तो दोस्तों, जैसे कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं, SSC CHSL के Exam को crack किए हुए कैंडिडेट की पोस्टिंग भारत सरकार के विभिन्न विभागों में होती हैं।

जहां उन्हें

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  • डाक सहायक (PA)
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) और
  • जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

जैसे post पर रहकर काम करना पड़ता है। जहां उन्हें काफी अच्छी सैलरी मिलती है।

मुझे पता है यहां सैलरी का नाम सुनकर बहुत से candidate के दिमाग में ये सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि SSC CHSL के exam को qualify करने के बाद उन्हें Salary क्या मिलेगी?

SSC CHSL kya hota hai
SSC CHSL kya hota hai

SSC CHSL की सैलरी कितनी होती है ?

तो मैं आपको बता दूं, यहां कोई fixed salary नहीं है। कैंडिडेट को सैलरी उनकी पोस्ट और डिपार्टमेंट के according provide की जाती हैं।

मगर फिर भी अगर मैं शुरुआती salary की बात करूं, तो आपकी salary 18 हजार से 32 हजार रुपए तक हो सकती है, जो धिरे धिरे experience और समय के साथ बढ़ती जाती है। इसीलिए दोस्तों यह कहना गलत नहीं होगा कि SSC CHSL की तैयारी करना सिर्फ students के भविष्य को secure ही नहीं करता, बल्कि उनके साथ-साथ उनकी family को भी एक अच्छी लाइफस्टाइल देता है।

So दोस्तों, अब आप मुझे कमेंट में बताइए कि क्या आप अपनी फैमिली को एक अच्छी लाइफ स्टाइल देना चाहते हैं या नहीं? अपना जवाब हमें कमेंट में जरूर बताएं।

निष्कर्ष – SSC CHSL kya hota hai ?

उम्मीद है इस आर्टिकल “SSC CHSL kya hota hai” से आपको काफी कुछ सीखने समझने को मिला होगा। पर अगर अभी भी आपके मन में SSC CHSL को लेकर किसी प्रकार का कोई doubts है, तो आप मुझसे comment में पूछ सकते हैं।

मैं आपके doubts को clear करने की पूरी कोशिश करूंगा।

साथ ही आर्टिकल अगर आपके लिए useful रही हो, तो आर्टिकल को शेयर करें

Thanks for Reading…

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

Leave a Comment