AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Navy MR kya hai – सैलरी, चयन प्रक्रिया, योग्यता, नेवी MR पोस्ट के नाम जानें

Navy MR kya hai – अगर आप जानते चाहते है कि नेवी MR क्या है या फिर आपको Navy MR की पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि  Navy MR kya hai, कैसे बनते हैं, नेवी एमआर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, navy MR की salary कितनी होती है,

ऐसे ही सभी सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए हैं। इसलिए अगर आप Navy MR full details Hindi में चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Full Form of Navy MR

Navy MR का full form है – “Navy Matric Recruit”.

नेवी एमआर को हिंदी में नौसेना मैट्रिक भर्ती कहते हैं।

Navy MR kya hai -
Navy MR kya hai –

Navy MR kya hota hai

Indian navy में Sailor (नाविक) के रैंक पर 10 वीं पास विद्यार्थियों के जो की भर्तियां (vacancy) आती है, उसका नाम Navy MR है।

नेवी एमआर की भर्ती में उम्मीदवार की 3 पदों पर भर्तियां की जाती हैं –

Advertisement
  1. Chef (MR)
  2. Steward (MR)
  3. Sanitary Hygienist (MR)

Navy MR details in Hindi – Navy MR में कौन-से पोस्ट होते है ?

जैसा कि हमने ऊपर बताया, नेवी एमआर की भर्ती में उम्मीदवार की 3 पदों पर भर्तियां की जाती हैं तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं –

1. Chef (MR)

Chef (शेफ) यानी बावर्ची के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को नेवी के मेन्यू के हिसाब से शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन पकाने होते हैं।

Chef का दूसरा काम राशन की accounting करना भी होता है अर्थात् राशन का पूरा लिखित हिसाब रखने का काम भी Chef (MR) का ही होता है।

इसके अलावा, संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरत पड़ने पर अन्य छोट-मोटी ड्यूटी की जिम्मेदारी भी chef को दी जा सकती है।

इन सबके अलावा, Chef को आग्‍नेय अस्‍त्र (जैसे – रिवॉल्‍वर, राइफ़ल आदि) की भी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि जरूरत पड़ने पर Chef को भी हथियार चलाने में कोई दिक्कत ना आए।

2. Steward (MR)

Steward का काम होता है, वेटर की तरह ऑफिसर के मेस में खाना पहुंचाना, हाउसकीपिंग करना, नेवी के स्टोर, वाइन और अन्य funds का हिसाब रखना, खाने का मेन्यू तैयार करना आदि।

इसके अलावा, संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरत पड़ने पर अन्य छोट-मोटी ड्यूटी की जिम्मेदारी भी Steward को दी जा सकती है।

Steward को भी आग्‍नेय अस्‍त्र (जैसे – रिवॉल्‍वर, राइफ़ल आदि) की भी ट्रेनिंग दी जाती है।

3. Sanitary Hygienist (MR)

Sanitary Hygienist का काम साफ-सफाई का होता है।

टॉयलेट, बाथरूम से लेकर अन्य सभी क्षेत्रों की साफ-सफाई का काम Sanitary Hygienist करता है।

Sanitary Hygienist (MR) को भी आग्‍नेय अस्त्रों की ट्रेनिंग दी जाती है और जरूरत पड़ने पर अन्य छोट-मोटी ड्यूटी की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

Navy MR eligibility and qualifications – नेवी MR के लिए योग्यता

Navy MR में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार में निम्न योग्यता का होना अनिवार्य है –

उम्मीदवार की age limit 17 से 20 वर्ष है यानी नेवी एमआर में भर्ती चाहने वाले उम्मीदवार की उम्र 17 साल से कम और 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

नेवी एमआर में भर्ती चाहने वाले उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए।

बात अगर educational qualification की करें तो, Navy MR candidate का 10वीं पास होना जरूरी है।

Navy MR selection process in Hindi

नेवी एमआर में भर्ती होने की प्रक्रिया/ चयन प्रक्रिया इस प्रकार से है –

1. एप्लीकेशन फॉर्म भरें

प्रत्येक वर्ष में दो बार दिसंबर/जनवरी और जून/जुलाई में अखबारों और ऑफिशियल वेबसाइट पर navy sailor के नाम से vacancy निकलती है।

Navy sailor की vacancy में Matric Recruit (MR), Secondary Recruit (SSR), Musician (MUS), Sports Entry और Artificer Apprentices (AA) की भर्तियां होती हैं।

आपको Navy sailor की vacancy में Matric Recruit (MR) के लिए फॉर्म भरना होगा।

फॉर्म भरने से पहले आप यह निश्चित कर लें कि आपको Matric Recruit (MR) के कौन से पद पर फॉर्म भरना है।

Chef (MR), Steward (MR) और Sanitary Hygienist (MR) में से सिर्फ किसी एक के लिए ही आप फॉर्म भर सकते हैं।

नेवी एमआर एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

जन्मतिथि वेरिफाई करने के लिए कोई सर्टिफिकेट या 10वीं पास का सर्टिफिकेट राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त board से 10 th पास का रिजल्ट ।

निवास प्रमाण पत्र और एडमिट कार्ड भी जरूरी है।

फार्म भरने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के घर पर एक Call-Up letter आता है जिसमें परीक्षा की तिथि, समय आदि की जानकारी होती है। यह उम्मीदवार का एडमिट कार्ड होता है।

उम्मीदवार चाहे तो इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

2. लिखित परीक्षा

इसे Navy MR CBT भी कहते हैं. CBT का अर्थ होता है Computer Based Test.

Navy MR की लिखित परीक्षा English और Hindi दोनों भाषाओं में दी जा सकती है।

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा का पेपर 2 सेक्शन में विभाजित होता है –

  1. विज्ञान एवं गणित,
  2. सामान्य विज्ञान

50 marks की इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।

उम्मीदवार का 2 सेक्शन में पास होना अनिवार्य है।

यह परीक्षा ऑनलाइन होती है और कुल 30 मिनट की होती है।

Navy MR की लिखित परीक्षा का सिलेबस आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक हमने आर्टिकल के अंत में दिया है।

Written exam क्वालीफाई करने वाले candidates ही physical test के लिए जा सकते हैं।

3. फिजिकल टेस्ट (PFT – Pulmonary Function Test)

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 7 मिनट के भीतर 1.6 किलोमीटर दौड़ना होता है, 20 उठक-बैठक करने होते हैं और 10 पुश अप्स लगाने होते हैं।

इसके अलावा Pulmonary Function Test के जरिए उम्मीदवार के फेफड़ों की क्षमता की भी जांच की जाती है।

जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई कर लेता है, केवल वे अगले चरण अर्थात् मेडिकल टेस्ट में जा सकते है।

4. मेडिकल टेस्ट

अलग-अलग पदों के हिसाब से candidates का अलग-अलग मेडिकल टेस्ट होता है। यह टेस्ट मिलिट्री डॉक्टर के जरिए लिया जाता है।

5. मेरिट लिस्ट

मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई कर लेने वाले उम्मीदवारों की भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

यह मेरिट लिए Navy MR written exam के marks पर तैयार की जाती है।

अगर कई उम्मीदवारों के Navy MR written exam में एक जैसे अंक आए हैं तो उन उम्मीदवारों के 10वीं के marks को ध्यान में रखते हुए सिलेक्शन किया जाएगा।

अर्थात् 10 th में जिस उम्मीदवार के अधिक marks होंगे उसी उम्मीदवार को ही चुना जायेगा।

5. अंतिम नामांकन चिकित्सा परीक्षा (Final Enrollment Medical)

सभी चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा जोकि INS चिल्का पर होगी

जो उम्मीदवार Final Enrollment Medicals क्वालीफाई कर लेंगे, केवल वही उम्मीदवार ट्रेनिंग के लिए जायेंगे और अन्य उम्मीदवार रिजेक्ट हो जायेंगे।

Navy MR training and advancement

सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों को 14 हफ्ते की एक समान बेसिक training दी जाती है।

14 हफ्ते की यह बेसिक ट्रेनिंग INS चिल्का में होती है जोकि उड़ीसा में स्थित है।

इसके बाद उम्मीदवारों को उनके चयनित पद(post) के अनुसार professional training/ advancement training दी जाती है।

Navy MR details in hindi-compressed
Navy MR details in hindi-compressed

Navy MR Job salary

ट्रेनिग के दौरान एक Navy MR को 14,600 रुपए monthly मिलते हैं जबकि ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद job के दौरान navy MR की monthly salary 21,700 – 69,100 रुपए के बीच होती है।

Allowances and other benefits of Navy MR

Navy MR को सरकार की तरफ से कई तरह के Allowances(भत्ते) दिए जाते हैं जिसमें से प्रमुख है –

  • घर किराया भत्ता
  • महंगाई भत्ता
  • यातायात भत्ता

इन भत्तों के अलावा, navy MR बनने के अन्य बहुत से फायदे (benefits) हैं जैसे –

कैंटीन कार्ड जिसके मदद से नेवी एमआर के परिवार के लोग कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं।

फर्निचर भत्ता, जिसके मदद से घर का सारा फर्निचर काफी कम कीमत पर लिया जा सकता है।

मेडिकल सुविधा, अर्थात् बहुत कम कीमत में, बीमारी का इलाज कराने के सुविधा, नौकरी के बाद पेंशन, शिक्षा के अवसर, जिसके तहत आप Navy MR के पोस्ट पर काम करते हुए कई कोर्स कर सकते हैं और कोर्स पूरा होने के बाद आपको विश्विद्यालय के समकक्ष योग्यता के certificate भी मिलेगा।

इसके अलावा, अगर आप Navy MR के पद पर काम करते हुए 15 साल पूरे कर लेते हैं तो आपको ग्रेजुएट के बराबर का certificate भी दिया जायेगा।

नेवी एमआर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न: क्या Navy MR के एग्जाम में negative marking होती है?

उत्तर: जी हां। Navy MR के एग्जाम में negative marking होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 marks काट लिए जायेंगे।

प्रश्र: क्या Navy MR के एग्जाम में इंग्लिश से क्वेश्चन पूछे जाते हैं?

उत्तर: जी नहीं। Navy MR के एग्जाम में इंग्लिश से क्वेश्चन नहीं पूछे जाते हैं।

प्रश्न: इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट का क्या नाम है?

उत्तर: इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम ‘Join Indian Navy’ है।

निष्कर्ष  – Navy MR kya hai

10 th पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में एक पद होता है जिसका नाम Navy MR है।

नेवी एमआर बनने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना, अविवाहित होना और 17-20 साल के बीच होना अनिवार्य है।

Navy MR में 3 तरह का work होता है – 1. बावर्ची, 2. वेटर और हिसाब रखना 3. साफ-सफाई करना।

तो दोस्तों इसी के साथ हमारा Navy MR की full details Hindi में समाप्त होती है।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल ‘Navy MR kya hai’ से जुड़ा कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

ज्यादा जानकारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ – होम पेज 

Leave a Comment