AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc Nursing Kya Hai – बीएससी नर्सिंग क्या होता है – फीस


BSc Nursing Kya Hai – – दोस्तों, अगर आप मेडिकल के फील्ड के field में अपना career बनाना चाहते हैं तो BSc Nursing आपके लिए एक best course साबित हो सकता है।

आज की आर्टिकल में हम जानेंगे कि बीएससी नर्सिंग क्या होता है (BSc Nursing Kya Hai) – बीएससी नर्सिंग कैसे करें , बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है इत्यादि

आपको इस आर्टिकल में बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त होगी |

साथ ही बीएससी नर्सिंग course को करने से पहले आपको कुछ सवालों के जवाब पहले ही पता होने चाहिए। जैसे

  1. BSc Nursing क्या है?
  2. क्या BSc Nursing लड़के कर सकते है?
  3. BSc Nursing के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
  4. Advertisement
  5. इस course की फीस कितनी है?
  6. BSc Nursing के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब नहीं पता, तो आप हमारी इस article को पूरा पढ़ें, ताकि आपको BSc Nursing से जुड़ी detailed information मिल सके।

दोस्तों यहां हम सबसे पहले जानेंगे,

BSc Nursing क्या है?

BSc Nursing Medical Field में Graduation level का एक course है, जिसे आमतौर Students 4 साल में पूरा करते हैं।

BSc Nursing का full form Bachelor of Science in Nursing है।

इस course को 12th के बाद किया जाता है। जिसमें students को Graduation level के आधार पर Nursing से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जैसे-

  • Patient की सेवा कैसे करें
  • Patient का इलाज़ करते समय डॉक्टर की मदद कैसे करे
  • Patient को medicine देने का तरीका

जैसी तमाम बातें इस course के दौरान students को सिखाई जाती हैं।

दोस्तों, अब एक सवाल जो अक्सर लड़कों के दिमाग में आता है, कि क्या लड़के B.Sc Nursing का course कर सकते है?

तो मै आपको बता दूं, इसका जवाब है हां, लड़के B.sc Nursing का course कर सकते हैं।

BSc Nursing के अंदर कुछ फॉर्म ऐसे रिलीज होते हैं, जिन्हें मेल और फीमेल दोनों ही भर सकते हैं और इस course को कर सकते हैं।

In fact, हमारी goverment ने तो Nursing के field में male candidate की भागीदारी बढ़ाने के लिए कुछ राज्यों में आरक्षण की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इसीलिए दोस्तों, अगर आपमें से जो भी भाई B.sc Nursing का course करना चाहते हैं। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

दोस्तों, चलिए अब हम समझ लेते हैं बीएससी नर्सिंग करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, ताकि form भरते समय हमें कोई problem ना हो।

BSc Nursing के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

दोस्तों, अगर BSc Nursing का course करना चाहते हैं तो आपका 12th कंप्लीट होना जरूरी है और 12th में भी आपका साइंस स्ट्रीम से Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट होना जरूरी है।

साथ ही आपके 12th में minimum 50 से 60% marks होने जरूरी हैं।

अगर age criteria की बात करें तो BSc Nursing करने के लिए students की उम्र Minimum 17 साल और Maximum 35 साल होनी चाहिए। इससे कम ज्यादा होने पर स्टूडेंट्स इस course को करने के लिए eligible नहीं माने जायेंगे।

दोस्तों, बीएससी नर्सिंग की योग्यता को जानने के बाद आपके लिए जरूरी है कि आप इसके एडमिशन प्रोसेस को भी समझ लें तभी आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे।

BSc Nursing कैसे करें?

दोस्तों, भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए students को नेशनल level के या फिर स्टेट level के entrance exam को पास करना होता है।

अगर सबसे Popular entrance exam की बात करें तो उसमें NEET top पर आता है। जो भारत में national level का medical entrance exam है।

इसमें अच्छे रैंक लाकर आप BSc Nursing की पढ़ाई कर सकते हैं।

इसके अलावा PPMET और AJEE जैसे state level के entrance exam को पास करके भी students BSc Nursing में एडमिशन पा सकते हैं।

इसीलिए दोस्तों, अगर आप BSc Nursing का course करना चाहते हैं और इसका फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो आप पहले ही ये decide कर लें आपको नेशनल level के entrance exam की तैयारी करनी है या फिर स्टेट level की।

दोस्तों, यहां हमने admission process को समझ लिया चलिए अब जान लेते हैं, BSc Nursing की फीस कितनी होती है, ताकि एडमिशन के बाद आपको fees को लेकर परेशान ना होना पड़े।

BSc Nursing की फीस कितनी होती है ?

दोस्तों, देखा जाए तो BSc Nursing की fees कॉलेज के ऊपर depend करती है।

अगर आपका admission गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज होता है। यहां fees private college के comparision में सस्ती होती हैं। ये fees आमतौर पर कोई भी student आराम से भर सकता है। क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज की सालाना फीस लगभग 10 से 15 हजार रूपए होती है।

अगर आपको यह फीस भी ज्यादा लग रहा है तो मैं आपको बता दूं, गवर्नमेंट कॉलेज में जो भी fees लगती है वो स्कॉलरशिप के through students को वापस मिल जाती है। इसीलिए यहां students को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

वहीं अगर बात करें प्राइवेट कॉलेज की, तो यहां fees काफी ज्यादा होती है। कई बार तो students की fees लाखों में भी चली जाती है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका एडमिशन किसी गवर्नमेंट कॉलेज में हो, तो आप मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर हासिल कर सके और आपका एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज में हो सके।

दोस्तों, अगर इस course के फायदे की बात करें तो BSc Nursing का course करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है, कि इस कोर्स को करने के बाद आप एक ग्रेजुएट नर्स बन जाते हैं, जिसके बाद आप किसी अस्पताल में स्टाफ नर्स बन सकते हैं।

अगर आप अच्छे से बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं, तो आप बीएससी नर्सिंग के पढ़ाई भी करवा सकते हैं, यानी यहां आप आसानी से नर्सिंग टीचर भी बन सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग का course करने के बाद आपको कई प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में आपकी योग्यता के अनुसार जॉब भी मिल जाता हैं।

इसे भी पढ़ें –

BSc Nursing के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोर्स को करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी?

तो मैं आपको बता दूं, शुरुआत में बीएससी नर्सिंग की सैलरी प्राइवेट सेक्टर में 10 से 15 हज़ार रुपए हर महीने होती है। लेकिन दो-तीन वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद सैलरी increase हो जाती है जो बढ़कर 50 हज़ार से 70 हजार रुपए के आस पास हो जाती है।

BSc Nursing Kya Hai in hindi
BSc Nursing Kya Hai in hindi

कहने का मतलब है कि यहां सैलरी कोई निश्चित रूप से निर्धारित नहीं होती है, कुछ बड़े प्राइवेट अस्पताल में सैलरी और भी ज्यादा देखने को मिल जाती है।

पर अगर आपकी job गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लगती है, तो यहां की सैलरी प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में बेहतर होती है। यहां कैंडिडेट को उसके पोस्ट के अकॉर्डिंग सैलरी मिलती है। शुरुआती सैलरी यहां 20 से 40 हजार रुपए के आसपास होती है, जो आगे चलकर अच्छी खासी इंक्रीज भी होती है।

इसीलिए दोस्तों अगर आपको नर्सिंग फील्ड से जुड़ना चाहते हैं, और आप अपना एक bright future देखना चाहते हैं, तो आप इस course को कर सकते हैं।

निष्कर्ष – BSc Nursing Kya Hai

इस article में फिलहाल इतना ही। उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा कि BSc Nursing Kya Hai.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करें

Thanks for Reading

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

Leave a Comment