AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc kya hota hai – बीएससी क्या है – एडमिशन, मार्क्स, फीस, जॉब जानें

BSc kya hota hai – दोस्तों, BSc एक Bachelor Degree Course है, जिसे करने के बाद आप data scientist से लेकर maternity nurse तक के फील्ड में job पा सकते हैं।

मगर इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे students होते हैं, जो जानकारी के अभाव में इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं।

पर आप इस course से वंचित ना रहें, इसीलिए अपनी आज के इस आर्टिकल में मैं आपको

  1. BSc kya hota hai?
  2. BSc कोर्स के लिए Educational Qualification क्या है?
  3. BSc कोर्स कैसे करें?
  4. कोर्स की फीस क्या है?
  5. जॉब स्कोप क्या है?
  6. इस course के बाद सैलरी पैकेज क्या है?

इन सभी सवालों के जवाब में आपको अपने आज के इस आर्टिकल में देने वाला हूं।

Advertisement

तो फिर चलिए Article को start करते हैं। दोस्तों, यहां सबसे पहले हम जानेंगे

BSc kya hota hai – BSc क्या है?

BSc का full form बैचलर ऑफ साइंस है, जिसे हिन्दी में विज्ञान में स्नातक कहा जाता है।

इस कोर्स को Students अपना 12th complete करने के बाद कर सकते हैं।

हालांकि, Students, BSc करने के लिए eligible तभी माने जाते हैं, जब वह अपनी 12th की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से कंप्लीट करें।

दोस्तों, BSc mainly बैचलर डिग्री प्रोग्राम के अंदर आता है, जहां आपको इस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए 3 साल का समय देना पड़ता है।

इन 3 साल में students को टोटल 6 सेमेस्टर देने होते हैं। तभी जाकर वह BSc कोर्स को कंप्लीट कर पाते हैं।

BSc कोर्स को कंप्लीट करने के बाद Students के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में जॉब का रास्ता खुल जाता है, जहां वह अपनी बैचलर डिग्री की वजह से अच्छी पोस्ट को हासिल कर पाते हैं।

BSc के बाद जो Students job करना नहीं चाहते हैं, वह अपनी आगे की पढ़ाई continue कर सकते हैं। वह MSC, MCA, MBA, BED और BTC जैसे course कर सकते हैं।

इस course को करने के बाद Students का level ऊंचा हो जाता है और उनके लिए जॉब के और भी कई रास्ते खुल जाते हैं।

दोस्तों, अब आइए जानते हैं,

BSc कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

क्योंकि बिना इसे जाने आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं, BSc करने के लिए कोई खास शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है, मगर फिर भी जैसा कि मैंने आपको पहले बताया, अगर आपको BSc कोर्स में अपना admission करवाना है, तो आपको 12th साइंस स्ट्रीम से पास करना होगा और वह भी minimum 50% मार्क्स के साथ तभी जाकर आप BSc कोर्स करने के लिए eligible माने जानेंगे।

दोस्तों, अब आइए जानते हैं,

BSc कोर्स कैसे करें?

BSc के admission process की बात करें, तो इस कोर्स में admission दो तरह से होता है।

जहां कुछ universities और college अपने यहां इस course में 12th के marks के basis सीधे admission दे देते हैं, तो वहीं कुछ universities ऐसे भी हैं, जहां आपको admission के लिए entrance exam पास करना होगा।

इसलिए आप पहले ही ये जांच पड़ताल कर लें कि आप जिस university या college में admission लेना चाहते हैं, वहां admission का process क्या है। और फिर उस हिसाब से अपनी तैयारी करें।

अगर entrance exam के through वहां admission होता है, तो आपको इसके लिए वहां apply करना होगा। और फिर जब एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा, तो उसमें आपको पार्टिसिपेट करना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आप उस यूनिवर्सिटी में बीएससी में एडमिशन ले पाएंगे।

एक बात का आप ध्यान रखें, अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

और अगर आपको एंट्रेंस एग्ज़ाम देना है, तो आपको इसकी अच्छे से तैयारी करनी होगी, ताकी आप बिना किसी समस्या के उस एंट्रेंस एग्ज़ाम को पास कर सके।

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं,

BSc कोर्स की फीस क्या है?

दोस्तों, BSc कोर्स की फीस आम तौर पर आपके द्वारा चुने गए university or college पर depend करती है।

अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी BSc की पढ़ाई करते हैं, तो वहां आपको कम फीस देना होगा, लेकिन जब आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कराते हैं तो आपकी फीस ज्यादा हो जाती है।

गवर्नमेंट कॉलेज की फीस per year 3 से 10 हज़ार रूपए के आसपास होती है और ये fees स्कॉलरशिप के through students को वापस मिल जाती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में students को फीस के रुप में per year 10 से 80 हज़ार रुपए देने पड़ते हैं।

इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज students से कई सारे एक्टिविटी के नाम पर एडिशनल चार्ज भी लेते हैं। इसीलिए प्राइवेट कॉलेज को अफोर्ड कर पाना मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों के लिए आसान नहीं होता।

दोस्तों, आप पूरी कोशिश करें, कि आपका इस कोर्स में एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज में हो, ताकि आप फीस में पैसे बचा सके और आराम से अपने बीएससी कोर्स को कंप्लीट कर सकें।

दोस्तों, College के अलावा आपने किस कोर्स का चयन किया है, यह भी फीस को काफी ज्यादा effect करता है। कहने का मतलब यह है, कि यहां course wise fees अलग-अलग होती है।

अगर कोई स्टूडेंट बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा है, तो उसकी फीस BSc एग्रीकल्चर का कोर्स करने वाले स्टूडेंट के फीस से अलग होगी।

दोस्तों, जब आपने इतना सब कुछ जान लिया, तो आइए अब जॉब स्कोप के बारे में भी जान लेते हैं।

आपको बता दूं, बीएससी के बाद जॉब के कई सारे ऑप्शन आपके लिए खुल जाते हैं।

जैसे- अगर आपने Bsc कंप्यूटर साइंस से किया हुआ है, तो आपकी job Software Developer, Web Developer, Mobile Application Developer, Data Scientist, Network Administrator, Systems Analyst और Database Administrator जैसे फील्ड में लग सकती है।

वहीं Bsc मैथमेटिक्स किए हुए students.. data scientist, maths teacher, financial Analyst, software Engineer, banking और Accounting जैसे फील्ड में Job कर सकते हैं।

जबकि BSC केमिस्ट्री करने वाले students chemist, Research Scientist, lab technician, Sales Representative और teacher जैसे फील्ड में Job पा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनें branch के according, फाइनेंसियल सर्विसेज, बैंकिंग, मेडिकल, एजुकेशन, रिसर्च लैब्स, एग्रीकल्चर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, डाटा कम्युनिकेशन, एकाउंटिंग एंड फाइनेंस जैसे क्षेत्र में भी आप easily जॉब पा सकते हैं।

दोस्तों, जब job की बात हो ही रही है, तो आइए अब हम सैलरी के बारे में भी जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें –

बीएससी के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी?

बीएससी कोर्स के बाद कैंडिडेट की सैलरी mainly उनके जॉब पर और उनकी स्किल पर डिपेंड करती है।

Private sector में BSc के बाद minimum सैलरी 10 से 30 हजार रुपए मिलती है, जो एक्सपीरियंस बढ़ाने के साथ बढ़ती जाती है।

BSc course kya hota hai
BSc course kya hota hai

पर अगर बीएससी के बाद किसी कैंडिडेट की जॉब गवर्नमेंट सेक्टर में लगती है, तो वहां उसकी सैलरी minimum 20 से 50 हजार तक हो सकती है और यहां भी समय के साथ salary इंक्रीज होती रहती है।

निष्कर्ष – BSc kya hota hai

तो दोस्तों, आज के लिए फिलहाल इतना ही। अगर आपने आर्टिकल “BSc kya hota hai” को पूरा पढ़ा है, तो मुझे उम्मीद है आपको BSc से जुड़ी लगभग सभी जानकारी मिल चुकी होगी और आप अपने मंजिल का सफर तय करने के लिए पूरी तरह से तैयार चुके हैं।

इसीलिए हमारी तरफ से आपको Best of luck.

वैसे अगर अभी भी आपके मन में इस कोर्स से रिलेटेड कोई doubt है, तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आर्टिकल आपके लिए useful रहा हो, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें,

Thanks for Reading!

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

Leave a Comment