AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है | आईटीआई Best Trade जानें | ITI फीस, जॉब, सैलरी

ITI course kya hai  – आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि iti course kya hai और आपको इस आर्टिकल में आईटीआई से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी , इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े  –

ज्यादातर स्टूडेंट्स दसवीं पास करने के बाद या फिर 12वीं

Advertisement
पास करने के बाद अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं समझ में नहीं आता कि क्या करें और क्या करना चाहिए तो इस सिचुएशन में आप अपने पढ़े-लिखे दोस्तों या फैमिली से पूछते हैं कि क्या करना चाहिए ताकि आगे जाकर के हमें नौकरी मिल सके |

आपके दोस्त आपको कई प्रकार के कोर्स इसके बारे में बताते हैं। जिनमें से एक कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर है और वह है आईटीआई कोर्स |

इस कोर्स को आप आठवीं क्लास या 10वीं और 12वीं पास करने के बाद में कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में आपको आईटीआई की पूरी जानकारी देंगे कि आईटीआई कोर्स क्या है इसे करने से क्या फायदा मिलता है और यह कोर्स हमें कब करना चाहिए और क्यों करना चाहिए ?

तो अगर आप भी आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बीच के स्टूडेंट हैं और आपको भी आगे आईटीआई करना है तो आज की यह लेख आपके लिए ही है।

आईटीआई कोर्स क्या है ? (ITI course kya hai )

आईटीआई इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट(industrial training institute) होता है।  जोकि आठवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट के लिए बनाया गया है |

इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सके |

ITI course kya hai full information
ITI course kya hai full information

इस कोर्स को आठवीं से लेकर के 12 वीं तक के सभी बच्चे कर सकते हैं, जहां पर आप को कई तरह के कोर्स यानी ट्रेड कराए जाते हैं जैसे कि मेकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक ,फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर और बहुत सारे ऐसे और भी कोर्स होते हैं जिन्हें आप करके एक अच्छी जॉब पा सकते हैं इस कोर्स को करने के काफी सारे फायदे हैं।

आईटीआई कोर्स कैसे करें ?

आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है।

हर साल आईटीआई जुलाई -अगस्त में फार्म निकलते हैं जिसे आप आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इस ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको करीब 250 रूपये की फीस देनी पड़ेगी |

आईटीआई में एडमिशन एंट्रेंस यानी मेरिट बेस पर होता है यानी आपको आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ राउंड से गुजरना पड़ेगा तभी आप को एडमिशन मिल सकता है।

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें ?

इसके लिए सबसे पहले आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिस भी स्टेट से आप है वहां मेंशन करें और अपने आप को रजिस्टर कीजिए, वेबसाइट पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके।

आईटीआई फॉर्म में जो भी डिटेल्स मांगी जा रही हैं जैसे कि नाम ,एड्रेस इन सब को भरें।

जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कीजिए वेबसाइट पर और अपने फॉर्म को सबमिट कीजिए इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले लीजिए ताकि आगे काम आए।

ज्यादा डिटेल्स के लिए वेबसाइट को रोजाना चेक करते रहिए कि कोई अपडेट आया है या नहीं।

आईटीआई कोर्स को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज

  • मार्कशीट दसवीं आठवीं की
  • कैटिगरी सर्टिफिकेट एससी ओबीसी के लिए
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए

आईटीआई में कौन कौन से कोर्सेज हैं ?

अक्सर आपने सुना होगा कि इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और आईटी में आपको डिप्लोमा करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको जॉब आसानी से मिल जाती है |

लेकिन दोस्तों समय के अनुसार सबका ट्रेंड बदलता रहता है आप आँख बंद कर के किसी के कहने पर कोई भी न्र्ने न लें , हमने आपको इस अर्तीक्ले में कुछ आचे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया है , आप उसे पढिये फिर अच्छे से सोच-समझ कर ही कोई भी निर्णय लीजिये |

यह बात सच है कि आपकी जिस चीज में रुचि होती है यानी जिसमें आपका इंटरेस्ट होता है उस चीज की आपको पढ़ाई करनी चाहिए और ट्रेड करना चाहिए |

अगर आपका इंटरेस्ट मेकेनिकल में है तो मैकेनिकल के ट्रेड में ही पढाई करनी चाहिए। अगर अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर में है तो आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में करनी चाहिए, इस तरीके से आपकी अगर रुचि में बिजली में हैं तो आपको इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सेलेक्ट करनी चाहिए |

लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट इन तीनों में से किसी में भी नहीं है और किसी के बोलने पर यह ट्रेड चुन लेते हैं तो आपको बाद में काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है |

आज के टाइम में तीनो ट्रेड का ट्रेंड जा चुका है आपको इन ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद भी जॉब पाने में काफी मुश्किल आ सकती है और यह बात सच है कि आज से 5 से 7 साल पहले इन तीनों ट्रेड का ट्रेंड काफी ज्यादा था और इसीलिए आपको जॉब मिल जाती थी

लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि आईटीआई की सभी ट्रेन का ट्रेन टाइम के अनुसार बदलता रहता है और इसी तरीके से अब इन तीनों ट्रेड का टाइम भी जा चुका है

मान लीजिए कि अगर आपने इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा कर लिया है और जब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां
पर अगर सो पोस्ट इलेक्ट्रीशियन के लिए निकली होगी तो इसके ऊपर आपको 200000 बच्चे फॉर्म अप्लाई करते हुए मिल जाएंगे

जिसकी वाक्सः से competition काफी बढ़ गया है लेकिन हाँ एक बात जरुर है कि चाहे कितना भी competition हो अगर आप किसी फील्ड में माहिर है तो आपको सफलता भी जरुर मिलेगी |

आईटीआई में आपको कई प्रकार के कोर्स या ट्रेड मिलते हैं – इसमें आपको नॉर्मली दो तरीके के ट्रेड मिलेंगे एक इंजीनियरिंग और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड तो आप अपने हिसाब से सिलेक्शन के समय कोर्स को चुन सकते हैं |

इसे भी पढ़े – इंजीनियर बनने के लिए क्या करें, ,कितना पैसा लगेगा ?

हम आपको चार ऐसी सबसे बढ़िया आईटीआई की ट्रेड बताएंगे जिनकी बहुत ज्यादा मांग है और आपको इस ट्रेड से डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही जॉब मिल सकती है-

1.फिटर –

यह एक बहुत ही पॉपुलर आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स है |

फिटर ट्रेड में आपको फिटिंग से संबंधित काम करना होता है जैसे की पाइप की फिटिंग, लाइट की फिटिंग या पानी की फिटिंग तो इस तरीके का फिटिंग का काम आपका इस फिटर ट्रेड में होता है और इन कामों की जरूरत हर बड़ी कंपनी में होती है और जरूरत ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा जरूरत होती है |

डिप्लोमा करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यदि आप इस डिप्लोमा को कर लेते हैं तो आपके आईटीआई संस्थान से ही आपका किसी ना किसी कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है।

इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है और अगर आप चाहते हैं कि इस कोर्स के बाद आप आगे पढ़ें तो इस कोर्स के बाद आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स 3 साल का होता है लेकिन अगर आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेते हैं तो उससे आपको सबसे बड़ा फायदा मिलता है क्योंकि जब आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक में जाते हैं तो आप का सीधा सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है।

यानी कि आपको सिर्फ 4 साल में 2 डिग्री मिल जाती हैं | इस कोर्स की डिमांड इंडिया में है ही इसके साथ-साथ विदेशों में भी फिटर ट्रेड की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है  और अगर आप चाहे तो आप ये कोर्स कर सकते है और विदेशों में भी जा सकते हैं।

आप इसमें डिप्लोमा का भी कोर्स करके देख सकते हैं और प्रैक्टिस के बाद आप कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं

2.सर्वेयर –

यह भी बहुत ही पॉपुलर आईटीआई का डिप्लोमा कोर्स है, यह आईटीआई का दूसरा सबसे बढ़िया डिप्लोमा कोर्स माना जाता है क्योंकि इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आपको जॉब मिलना काफी आसान होता है |

इस डिप्लोमा में आपको रोड या किसी भी तरह के बिल्डिंग या छोटी मोटी सड़कें जहां पर भी बनती हैं उनके सर्वेयर का काम करना
होता है यानी उनकी देखभाल, उनकी ऊंचाई लंबाई आदि का लोक लेखा जोखा करना होता है |

जितने भी रोड बनाने वाले कंपनीज हैं उन्हें सर्वेयर की काफी ज्यादा मांग रहती है |

सड़क बनाने वाली कंपनियां आपको बहुत ही ज्यादा पैसे देती हैं और आपको अच्छी जॉब मिल जाती है |

इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है और इसके बाद आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं वह आपकी मर्जी होती हैं लेकिन अगर आपने नहीं भी करना चाहते हैं तो भी आपको इसमें जॉब पाना काफी आसान है |

यह कोर्स आप दसवीं क्लास के बाद कर सकते हैं वैसे तो आईटीआई के सभी कोर्स 10वीं क्लास के बाद आप कर सकते हैं आईटीआई का सर्वेयर ट्रेड भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है।

3.आर्किटेक्चर असिस्टेंट –

यह भी आईटीआई का एक बहुत ही बढ़िया प्रचलित कोर्स है |

आर्किटेक्चर असिस्टेंट का काम तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं ,

आर्किटेक्चर असिस्टेंट का काम जितनी भी बिल्डिंग बनती हैं, उनके डिजाइन को तैयार करना होता है , घरों का डिजाइन तैयार करना होता है,  फैक्ट्री या किसी कंपनी का डिजाइन तैयार करना आर्किटेक्चर असिस्टेंट का ही काम होता है |

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के टाइम में बहुत ज्यादा बिल्डिंग्स बन रही है और ऊपर से सभी को अच्छे अच्छे डिजाइन भी चाहिए |

अगर आपकी आर्किटेक्चर असिस्टेंट का कोर्स आप करते हैं तो आप भी एक अच्छे आर्किटेक्चर असिस्टेंट बन सकते हैं वह कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात है कि आप दुसरे के यहं जॉब न करते हुए अपना एक ऑफिस भी बना सकते हैं जहां पर आपको बहुत ज्यादा काम मिल सकता है क्योंकि हर कोई आज के टाइम में छोटे से छोटे घर का डिजाइन तैयार करवाना चाहता है और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स बनवाना चाहता है |

यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको अच्छा काम भी मिलेगा और उसके साथ-साथ आपको  अच्छे पैसे के साथ-साथ आपकी पहचान भी बनेगी |

क्योंकि यह एक बहुत ही बढ़िया और अच्छा काम है इसीलिए आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं और अगर आपको विदेशों में इसका काम करना है तो वहां पर भी जाकर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

आपको विदेशों में भी काफी ज्यादा पैसा मिल सकता है और विदेशों में तो इसकी जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इसका कोई अंदाजा भी नहीं है |

हम सभी जानते हैं कि विदेशों में काफी ज्यादा और बिल्डिंग बन रही हैं तो इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है और इसके बाद और पॉलिटेक्निकल भी कर सकते हैं उसके बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं।

ITI course kya hai
ITI course kya hai

4.फेब्रिकेशन फिटिंग एंड वेल्डिंग –

इसमें आपको लोहे के गेट बनाना किलर बनाना सेटिंग करना इस तरीके के सारे काम करवाए जाते हैं यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है |

फेब्रिकेशन की डिमांड कभी भी कम नहीं हो सकती इसकी मांग हमेशा बनी रहती है और हमेशा यूं ही बनी रहने के कारण फेब्रिकेशन का डिप्लोमा करना भी आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है |

जितना भी गेट का काम है या छत का काम है,  जितनी भी बड़ी फैक्ट्री में काम होता है।

सभी का काम सिर्फ फेब्रिकेशन के ऊपर ही निर्भर होता है पहले फैक्ट्रीज का निर्माण से सीमेंट, कंकरीट और बालू इनके साथ के ज्यादा था। लेकिन आज के टाइम में पाइप पिलर सारा का सारा काम लोहे से किया जाता है और डिजाइन तैयार करवाए जाते हैं।

आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है उसके बाद आप पॉलिटेक्निकल भी कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं |

आईटीआई कोर्स करने के फायदे

  1. इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें आपको थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ज्यादा दी जाती है ताकि बच्चों को अच्छे से समझ आए।
    आईटीआई कोर्स को आठवीं से लेकर के दसवीं और बारहवीं तक के सभी बच्चे कर सकते हैं।
  2. आईटीआई कोर्स के लिए किसी भी तरह के किताबी ज्ञान या इंग्लिश ज्ञान का होना जरूरी नहीं है आईटीआई में आपको गवर्नमेंट कॉलेज में कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है आप फ्री में आईटीआई कोर्स कर सकते हैं।
  3. आईटीआई कोर्स के बाद आपको डिप्लोमा सेकंड ईयर में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं आईटीआई में आपको 6 महीने 1 साल और 2 साल तक के कोर्स मिलेंगे और अगर बात की जाएगी।

आईटीआई करने के बाद क्या करें ?

अब तक हमने जाना कि iti course kya hai , आईटीआई में अच्छे trade कौन-कौन से हो सकते है और आईटीआई के फायदे क्या है अब हम जानेंगे कि आईटीआई के बाद क्या करें ?

आईटीआई करने के बाद अगर करियर ऑप्शन की बात की जाए तो तो 21वीं सदी कौशल और ज्ञान की सदी है।

ऐसे प्रोफेशनल जिनके पास विशेष कौशल/स्किल है या उनके पास सटीक ज्ञान है  ऐसे उम्मीदवारों के लिए रोजगार में बहुत सारे अवसर उपलब्ध है।

जब आपकी आईटीआई पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपको अप्रेंटिसशिप जरूर लगानी चाहिए |

यह अपरेंटिस आपको सिर्फ फॉर्मेलिटी या सर्टिफिकेट पढ़ने के लिए नहीं बल्कि आपके एक्सपीरियंस के लिए लगाने चाहिए|

क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो की फॉर्मेलिटी या फिर सर्टिफिकेट पाने के लिए सिर्फ अप्रेंटिस लगाते हैं और उसके बाद घर पर बैठ जाते हैं और वह सिर्फ गवर्नमेंट जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करते हैं |

लेकिन आपको जहाँ मौका मिले वहां पर जॉब करना चाहिए इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेग और आपका अनुभव भी बढेगा और आप इसी अनुभव का कारन एक बहुत बड़ी कंपनी में बहुत अच्छी सैलरी वाली जॉब प् सकते है या फिर खुद का ही एक बिज़नस कर सकते है |

अब यदि करियर की बात करें तो आईटीआई के छात्रों के पास दो ऑप्शन मौजूद हैं पहला या तो हायर एजुकेशन के जाइए या फिर किसी नौकरी की तलाश कीजिए और आईटीआई स्टूडेंट के लिए आगे चलकर मिलने वाले अध्ययन विकल्प की बात की जाए तो पहला है-

1. डिप्लोमा पाठ्यक्रम –

उन छात्रों के लिए जिन्होंने टेक्निकल बिजनेस या इंजीनियरिंग डोमेन में प्रशिक्षण लिया है उसके लिए कई इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं |

आईटीआई पाठ्यक्रमों के विपरीत डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम दो मैंने विषय के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों ही पहलुओं के विवरण पर जोर दिया जाता है।

2.स्पेशलाइज्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज –

भारत में कुछ ऐसे प्रशिक्षण संस्थान हैं जो आईटीआई और डिप्लोमा से संबंधित यानी इंडस्ट्रियल वर्क से संबंधित शॉर्ट टर्म डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज प्रदान करते हैं।

ये पाठ्यक्रम छात्रों को अपना कौशल बढ़ाने में काफी मदद करते हैं इससे संबंधित डोमेन में नौकरी प्रोफाइल या उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से की जा सकती है।

3.ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट –

आईटीआई पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद आईटीआई छात्रों के लिए एक और विकल्प एआईटीडी या ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट के लिए जाता है |

ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट एनसीवीटी द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा एक स्किल टेस्ट है जो कि आईटीआई छात्रों को सर्टिफाई करता है |

एआईटीडी (AITD) पास करने के बाद छात्रों को एनसीवीटी (NCVT) द्वारा संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र यानी कि एनसीवीटी से सम्मानित किया जाता है बहुत सारे इंजीनियरिंग ट्रेड में एनसीवीटी डिप्लोमा डिग्री के बराबर ही है।

4.रोजगार के अवसर –

प्रोफेशनल और व्यवसायिक पाठ्यक्रम आईटीआई का भी एक प्लेसमेंट सेल होता है जो कि छात्रों की नियुक्ति की देखभाल करता है |

इन प्लेसमेंट सेल में विभिन्न सरकारी संगठनों निजी कंपनियों और यहां तक की विदेशी कंपनियों के साथ समझौता किया जाता है जिसके तहत छात्रों को कई सारे बिजनेस और ट्रेड में हायर किया जाता है।

FAQ – ITI course kya hai ?

Q.1- आईटीआई आप कब कर सकते हैं?

Ans-आईटीआई कोर्स आफ 14 साल से लेकर 40 साल तक कभी भी कर सकते हैं

Q.2- आईटीआई के फॉर्म कब निकलते हैं?

Ans-आईटीआई के फॉर्म जुलाई के महीने में निकलते हैं दसवीं के रिजल्ट के बाद।

Q.3- आईटीआई में कितने साल का कोर्स होता है?

Ans-इस कोर्स में आपको तरह तरह के कोर्स मिलते हैं जो कुछ 6 महीने के होते हैं कुछ 1 साल के होते हैं और कुछ 2 साल के भी होते हैं।

Q.4- आईटीआई कॉलेज में फीस कितनी लगती है?

Ans-आईटीआई की सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम पैसे लगते हैं करीबन ना के बराबर लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो शायद आपके लिए आपको 10 से लेकर 30000 तक के बीच फीस देना पड़ता है

Q.5-आईटीआई के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Ans-इस कोर्स के लिए आपको ऐड किया फिर 10th का सर्टिफिकेट होना चाहिए डिपेंड करता है कि आपके कौन सा कोर्स करते हैं।

निष्कर्ष – ITI course kya hai ?

आज इस आर्टिकल “iti course kya hai ” में हमने जाना कि आईटीआई कोर्स क्या है, आईटीआई कोर्स के फायदे, आईटीआई कोर्स कैसे करें के बारे में जाना साथ ही साथ हमने आईटीआई कोर्स के ट्रेड, आईटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे लें तथा आईटीआई कोर्स के टॉप 4 ट्रेड के बारे में बताया जिन्हें करके आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल “iti course kya hai ” पसंद आई तो कृपया इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें और अगर आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट कर के भी भी बताये |

हमारे होम पेज पर और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल है उन्हें भी जरुर पढ़े –

और पढने के लिए – होम पेज पर जाएँ 

1 thought on “आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है | आईटीआई Best Trade जानें | ITI फीस, जॉब, सैलरी”

Leave a Comment