AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

PHP क्या है कैसे सीखे | PHP Free Course | PHP सीख के क्या कर सकते है ?

PHP क्या है कैसे सीखे – PHP Language in Hindi

जब भी बात आती है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की या एक प्रोग्रामर बनने की तो यह सबसे पहले यही सवाल दिमाग में आता है कि कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए।

आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसे सीख कर आप एक डेवलपर बन सकते हैं,

बात अगर वेब डेवलपर की करें तो वेब डेवलपर बनने के लिए जो सबसे जरूरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है PHP

बिना PHP सीखे आप डेवलपमेंट की फील्ड में आधा अधूरा ज्ञान लेकर घूमेंगे और ज्यादा सक्सेज हासिल नहीं कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि PHP क्या होता है और कैसे सीखें तथा इसके लिए कहां से आप PHP लैंग्वेज सीख कर वेब डेवलपर बन सकते हैं,

Advertisement

अंत में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स भी देंगे जिससे आप PHP एक्सपर्ट बन सकेंगे यदि आप जानना चाहते हैं कि PHP क्या और कैसे सीखें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े हैं

PHP क्या है – PHP kya hai ?

PHP एक जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट या वेबसाइट डिजाइन के लिए किया जाता है।

इसके अलावा PHP का इस्तेमाल कमांडेड स्क्रिप्टिंग और डेक्सटॉप ऐप बनाने के लिए भी किया जाता है |

PHP language in hindi
PHP language in hindi

PHP का अविष्कार वेब डेवलपमेंट के लिए किया गया था अगर आज के समय में कोई यह कहे कि PHP तो पुरानी हो गई है आज पाइथन जैसी लैंग्वेज आ रही हैं जिसमें हर तरह के एडवांस फीचर्स मौजूद हैं तो हम यही कहना चाहेंगे कि आज भी वेब डेवलपमेंट के लिए अगर कोई लैंग्वेज बेस्ट है तो PHP ही है।

PHP का अविष्कार –

इसका आविष्कार 1994 में Rasmus Lerdorf ने किया था जो कि एक कैनेडियन प्रोग्रामर हैं,

1 अक्टूबर 2020 को PHP का लेटेस्ट वर्जन 7.4.11 लॉन्च किया गया |

तो चलिए जानने की PHP के साथ-साथ किस किस चीज की जानकारी होना बेहद जरूरी है जैसा कि हमने पहले ही बताया कि PHP वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसे सीखने से पहले आपको एचटीएमएल, सीएसएस और जावास्क्रिप्ट की जानकारी होनी चाहिए।

जावास्क्रिप्ट में आपको बेसिक क्लियर होने चाहिए तभी आप PHP सीख पाएंगे।

 

इसे भी पढ़े – HTML, HTML5 क्या है ?

इसे भी पढ़े – CSS क्या है पूरी जानकारी

इसे भी पढ़े – JavaScript क्या है कैसे सीखें ?

PHP कब और क्यों सीखना चाहिए ?

जो भी व्यक्ति वेब डेवलपर बनना चाहता है उसे PHP सीखनी चाहिए लेकिन PHP में बस इतना ही नहीं है और भी कई कारण हैं जिसके लिए PHP की जानकारी होनी चाहिए।

सितंबर 2019 तक 9% वेबसाइट वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे थे, वर्डप्रेस PHP के जरिए संचालित किया जाता है

इस हिसाब से अगर आप अपने वर्डप्रेस स्किल्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो PHP सीखना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है

इसके अलावा अगर आप joomla Drupal जैसे कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को जानना चाहते हैं तो इसमें भी PHP स्किल की काफी ज्यादा जरूरत होती है।

अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले PHP सीखना ज्यादा आसान समझा जाता है।

अगर आपको PHP की अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से प्रोजेक्ट को ऑनलाइन बिना किसी रूकावट के और बहुत जल्दी कंप्लीट कर सकते हैं जबकि ऐसा बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ नहीं होता है दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले PHP में आपको रिजल्ट जल्दी देखने को मिलते हैं।

बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही PHP की लार्ज और ह्यूज कम्युनिटी है इसका मतलब यह है कि यदि आप कभी कोडिंग करते समय उलझ जाओ तो आप वहां से कम्युनिटी में जाकर एक्सपर्ट की हेल्प ले सकते हैं और अपने आइडिया एक्सचेंज कर सकते हैं।

PHP कैसे सीखे ?

PHP बहुत ही बेसिक लेवल की और उपयोगी लैंग्वेज है जिसे सीखना अनिवार्य है यदि आप PHP सीखने के लिए उत्सुक हैं तब आप फ्री कोर्स के माध्यम से भी PHP सीख सकते हैं और यदि आप एडवांस लेवल में समझना चाहते हैं तो पेड कोर्स भी ले सकते हैं इन दोनों कोर्सों के बारे में विस्तृत रूप से नीचे बताया गया है-

फ्री में PHP कैसे सीखे ?

अगर आप बिगनर हैं और PHP सीखना चाहते हैं तो फ्री कोर्स से शुरुआत कर सकते हैं ,

फ्री कोर्स का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि यह कोर्स लो क्वालिटी का होगा,  ऑनलाइन बहुत से प्लेटफार्म हैं जो कि फ्री में कोर्स कराते हैं और बहुत बढ़िया कोर्स कराते हैं |

हम यहां कुछ ऑनलाइन फ्री कोर्स के बारे में आपको बताएंगे जहां से आप PHP का पूरा कोर्स कर सकते हैं और अगर बाद में आपको लगता है कि और अधिक गाइडेंस की जरूरत है तो आप पेड कोर्स भी कर सकते हैं।

CCL PHP Manual

अगर आपको वेब डेवलपमेंट सीखना है तो शुरुआत PHP की ऑफिसियल पेज से कर सकते हैं यहां आपको हर तरीके की गाइडेंस मिल जाएंगे जैसे PHP क्या है इसे कैसे इनस्टॉल किया जाता है बेसिक्स इंटेक्स की जानकारी इसमें point-to-point आपको सब समझाया जाता है आप इससे PHP का बेसिक कोर्स कर सकते हैं।

W3schools PHP Tutorial

यह वेबसाइट किसी भी उम्र के बिगनर्स के लिए सही है यहां पर आपको बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही रेफरेंस के साथ और उदाहरण के साथ वेब डेवलपमेंट सिखाया जाता है साथ ही यहां एक्सरसाइज और क्विज के जरिए आपको PHP याद करने में भी मदद मिलती है |

आपको यहां सेPHP का कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है अगर आप बहुत आसानी से और मजे मजे में PHP कोर्स करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आप जरूर चेक करें

PHP the Right way –

बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही PHP में भी आपको खूब प्रैक्टिस की जरूरत है अगर आप प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो आप PHP एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे और जल्दी-जल्दी कोड्स नहीं बना पाएंगे जिससे बाकी डेवलपर से आप पीछे रह जाएंगे |

जब आप बेसिक सीख ले तो यहां से कोर्स कर सकते हैं यह आपको प्रोग्रामिंग स्टैंडर्ड्स के बारे में सीखने को देता है जो कि नए डेवलपर्स के लिए समझना जरूरी होता है।

Free code camp's free PHP tutorial –

अगर आपको वीडियो पसंद है और वीडियो से आप ज्यादा जल्दी सीखते हैं तो यहां से आप कोर्स कर सकते हैं यहां पर 5 घंटे का सेशन होता है जिसमें वीडियो के जरिए PHP बहुत ही अच्छे से समझाया जाता है,

अगर आपने PHP का बिगनर्स कोर्स कर लिया है तो इसके करके नेक्स्ट वीडियो पर जा सकते हैं और आगे सीख सकते हैं।

Learn PHP with code academy –

आप यहां अपना अकाउंट बनाकर कोर्स कर सकते हैं यह एक सेल्फ गाइडेड कॉलेज कोर्स की तरह है जहां आपको आर्टिकल प्रोजेक्ट क्विज आदि मिलते हैं जिससे आप की प्रैक्टिस होती है और डाउट भी क्लियर होते हैं |

यहां वीडियो और टेक्स्ट दोनों ही तरह के क्लासेस होते हैं |

PHP kya hai kaise sikhe
PHP kya hai kaise sikhe

Geeks for geeks PHP tutorial –

अब तक हमने जिस भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बात की है उन सब में बेसिक बातें की गई है उसके आगे के लिए आपको दूसरे प्लेटफार्म या कोर्स का सहारा लेना पड़ता है लेकिन यहां सभी कांसेप्ट फंक्शन और PHP लाइब्रेरी सीखने को मिल जाती है तो अगर आपको बेसिक से आगे एडवांस लेवल तक सीखना है तो आप इस वेबसाइट से सीख सकते हैं।

Learn PHP in Y minutes –

अगर आप PHP को ज्यादा तेजी से सीखना चाहते हैं तो यहां से सीख सकते हैं इसमें सभी कांसेप्ट की जानकारी कोड्स के जरिए मिल जाएगी यह ज्यादा लंबे एक्सप्लेनेशन का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि पॉइंट टू पॉइंट आपको सिखाया जाता है।

Sololearn PHP tutorial –

अगर आप भी PHP को बहुत मजे में सीखना चाहते हैं तो यहां से सीख सकते हैं यहां आपको क्विज दिए जाते हैं जिससे आप अपने क्या क्या सिखा उससे याद करने में मदद मिलती है और प्रैक्टिस भी हो जाती है बस आपको यहां जाकर अकाउंट बनाना होता है और आप इसे अपने फोन से भी सीख सकते हैं।

इनके अलावा कुछ यूट्यूब चैनल भी हैं जहां से आप PHP बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं ऐसे ही कुछ चैनल से हैं traversy media PHP front to back, the net ninja PHP tutorial for beginners, PHP basics।

PHP paid कोर्स से सीखें –

आप कुछ पेड कोर्स के बारे में बात कर लेते हैं PHP बेसिक के बाद जब तक आप एडवांस लेवल का कोर्स नहीं करेंगे तब तक एक डेवलपर के तौर पर आपको काम नहीं मिल पाएगा |

एडवांस फीचर्स की जानकारी के लिए आपको कुछ बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन पेड कोर्स है जहां आपको कोर्स खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिल जाता है जिसे दिखाकर आप अच्छी कंपनी में काम पा सकते हैं।

Udemy PHP tutorials –

यहां पर आपको हर तरीके का कोर्स मिल जाता है जिसकी आज की डेट में डिमांड है यहां आपको PHP के बहुत सारे कोर्स अलग-अलग भाषा में मिल जाएंगे यह कोर्स थोड़े महंगे हैं लेकिन अगर लॉन्ग इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखें तो यहां से आप बहुत अच्छे ट्विटर से कौन सी अच्छी जगह जॉब कर सकते हैं।

Lynda PHP tutorial –

जहां आपको लगभग 55 से अधिक PHP ट्यूटोरियल कोर्स मिल जाएंगे जिसमें लगभग 2000 वीडियोस होंगे,

Udemy की तरह इसमें भी बहुत सारे एक्सपर्ट में वीडियो बनाए हैं और PHP के लगभग सारे टॉपिक्स क्लियर किए हैं इसमें ट्रायल के लिए कुछ वीडियो आप फ्री में भी देख सकते हैं ताकि आपको समझ आ सके कि आपका यह कौन सा कोर्स करना है।

Course shera PHP course –

अगर आप बिना कॉलेज गए किसी भी यूनिवर्सिटी से पढ़ना चाहते हैं और वहां का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो कोर्स एरा सब इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है,

यहां PHP के बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जहां से आप पूरा कोर्स करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं यहां से आप स्कॉलरशिप के जरिए फ्री में भी कोई पेड़ कोर्स कर सकते हैं कोर्सरा सबसे बेहतरीन जगह किसी भी तरह के कोर्स के लिए।

Learn object oriented PHP by building a complete website –

अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं बिना कुछ भी लगाए तो यह प्लेटफार्म आपके लिए सबसे बढ़िया है |

यह कोर्स आपको ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग के बारे में सब कुछ समझाता है और आप कैसे PHP के साथ इसमें मास्टर बन सकते हैं इसके बारे में भी सिखाता है इसमें आप बेसिक्स के बारे में सीखते हैं और सीखने के साथ अपना वेबसाइट बना सकते हैं।

Treehouse PHP courses –

यहां पर आपको बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे इस पर आप 1 महीने फ्री में भी कोर्स कर सकते हैं |

इस पर PHP के बहुत सारे कोर्सेज उपलब्ध है जिसमें वीडियो प्लीज और ऑब्जेक्टिव की मदद से भी आप जो सीख रहे हैं उसके प्रैक्टिस कर सकते हैं |

डेवलपर बनने के लिए कहीं ना कहीं से शुरुआत तो करनी पड़ती है आप इसमें से या इसके अलावा खुद भी सर्च कर सकते हैं और जहां भी आपको लर्निंग स्टाइल को सूट करे वहां से PHP डेवलपर बंद कर अपना एक ब्राइट फ्यूचर बना सकते हैं ।

बिना कोर्सेज में रुपए खर्च किए अगर आप वर्डप्रेस पर काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ और चीजें सीखनी होगी जिसमें जावास्क्रिप्ट भी शामिल होगी बस आपको एक चीज ध्यान रखना है और वह यह है कि कोर्स खत्म होने से के बाद भी आपको प्रेक्टिस चालू रखनी है

क्योंकि अगर आपने प्रेक्टिस बंद की तो आप बाकी डेवलपर से 10 कदम पीछे हो जाएंगे आपको यह बात ध्यान रखना है कि PHP सिर्फ एक शुरुआत है इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ सीखना होगा जो आपको बेस्ट डेवलपर बनने में मदद करेगा।

निष्कर्ष – PHP क्या है और कैसे सीखे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि PHP क्या है और कैसे सीखे PHP का आविष्कार किसने किया और PHP कब और क्यों सीखनी चाहिए साथ ही साथ हमने PHP के कुछ पेड़ और कुछ फ्री कोर्स के बारे में जाना जहां से आप PHP लैंग्वेज आसानी से सीख सकते हैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

आपको ये आर्टिकल “PHP क्या है कैसे सीखे” कैसा लगा, कमेंट कर के जरुर बताइए, उसके साथ हमारे होम पेज पर जाएँ वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उन्हें भी जरुर पढ़े –

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment