इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि java kya hai kaise sikhe
क्या आप कोडिंग में इंट्रेस्टेड हैं ,क्या आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर अपनी कमांड बनाना चाहते हैं ?
अगर हां तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि Java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मोस्ट पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है |
इस समय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में मिलने वाली जॉब अपॉर्चुनिटी भी काफी बढ़ गई है जिसके चलते इंडिया में एक java प्रोग्रामर को अच्छा सैलरी पैकेज मिलने लगा है |
अब ऐसे में अगर आप भी java में कोडिंग सीखकर इस लैंग्वेज के एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है
क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.
Java क्या है ?
सबसे पहले java के बारे में थोड़ी बेसिक इनफार्मेशन लेते हैं |
java कम्प्यूटर साइंस और प्रोगामिग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा यूज होने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है |
इसकी खास बात यह है कि यह लैंग्वेज फास्ट ,सिक्योर और रिलायबल है,
Paython और JavaScript की तरह यह भी एक जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने की वजह से java, C++ और C# से भी सिमिलर लगती है |
java एक प्लेटफार्म भी है अब इसका क्या मतलब हुआ – इसका मतलब यह हुआ कि java कोड ऐसे किसी मशीन पर रंन कर सकते हैं जिसमें jbm virtual machine हो |
Java programming का यूज हर जगह किया जा सकता है चाहे बेवसाइट हो या वेब एप्लीकेशन, साइंटिफिक सुपर कंप्यूटर या फिर सेलफोंस या इंटरनेट ।
इस लैंग्वेज को सीखने से आपको अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब तो मिल ही जाएगी साथ ही साथ इस लैंग्वेज को सीखने के बाद आपके लिए java script, C++ जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना भी काफी आसान हो जाएगा |
क्योंकि यह एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है इसीलिए इसके बहुत से फाऊंडेशनल कांसेप्ट दूसरे लैंग्वेज पर आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगे |
java लैंग्वेज के बारे में इंफॉर्मेशन के बाद आगे आपको java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग कैसे सीखे,आइये जानते है, |
बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप खुद को java की दुनिया से इंट्रोड्यूस कर सकते हैं और इसमें आप खुद को फ्री में इनरोल भी कर सकते हैं
Java language कैसे सीखें स्टेप बाय स्टेप (java kya hai kaise sikhe)
अपना एक सेड्यूल बनाइए
java लैंग्वेज में कोडिंग स्टार्ट करने के लिए आपको शेड्यूल बनाना होगा जिसमें मिनिमम डिस्ट्रक्शन या भटकाव हो, आपको self-discipline में रहते हुए इस शेड्यूल को फॉलो करना होगा |
ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि java में कोडिंग करना कठिन होता है बल्कि इसलिए क्योंकि कोई भी नई स्किल सीखने में जितनी लगन दिखाएंगे उतना ही जल्दी और उतना अच्छा आप सीख पाएंगे
शुरुआत बेसिक से करें
जैसे हर नई स्किल की शुरुआत जैसे बेसिक से ही होती है बिल्कुल वैसे ही java लैंग्वेज की शुरुआत भी बेसिक से ही की जाती है |
बेसिक के कांसेप्ट पर कमांड बनाइए ताकि इसमें आगे बढ़ने पर आपको प्रॉब्लम ना हो और java के फंडामेंटल्स को सीखने के लिए आप किसी भी वेबसाइट से शुरुआत कर सकते हैं |
java के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज लें
बेसिक को समझ लेने के बाद आपको जावा के डिफरेंट टॉपिक्स के बारे में ज्यादा और रेगुलर बेस पर रीडिंग करनी चाहिए ताकि इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आप आसानी से एक्सप्लोर कर सके |
ऐसा करने से आप की नॉलेज एक्सपर्टीज तो बढ़ेगी आपका इंटरेस्ट भी इस लैंग्वेज में बना रहेगा जो कोई भी नई स्किल सीखने के लिए बहुत जरूरी होता है |
कोडिंग की प्रैक्टिस करें
प्रोग्रामिंग ऐसी स्किल है जिसे बहुत प्रेक्टिस के बाद सीखा जा सकता है और इसके लिए आपके पास थ्योरी का स्ट्रांग बैकग्राउंड तो होना ही चाहिए लेकिन सिर्फ लेक्चर पढ़ने और देखने भर से आपको कोडिंग नहीं आएगी आपको कोडिंग की रेगुलर प्रैक्टिस करनी होगी
क्योंकि प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की केवल नॉलेज ही काफी नहीं होती उसमें परफेक्ट होने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस जरूरी होती है |
आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना परफेक्ट होते जाएंगे।
यहां पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि थ्योरी और प्रैक्टिकल में बैलेंस बना रहे इसके लिए आपको 80-20 रूल अप्लाई करना चाहिए 80 परसेंट टाइम प्रेक्टिस को देना चाहिए और 20 परसेंटाइल थ्योरी को देना चाहिए
स्माल टाइप के प्रोग्राम क्रिएट करें
जब आप कॉन्फिडेंट हो जाए कि आप java के बेसिक क्लियर हो गए हैं तब छोटी-छोटी बेसिक जावा प्रोग्राम्स को लिखना शुरू कीजिए
जैसे हेलो ,सिंपल एडिसन एंड सब्सट्रैक्शन जैसे प्रोग्राम, ऐसा करते टाइम याद रखें कि कुछ प्रोग्राम लिखना आपको कठिन लग सकता है
लेकिन लगातार ऐसा करते रहने से आपका डिफिकल्टी लेवल कम होता जाएगा और आपकी को प्रोगामिंग स्किल इंप्रूव होती जाएगी |
ग्रुप में स्टडी करें
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए बहुत ही कोडिंग प्रॉब्लम आती रहती हैं जो आपको अपसेट कर सकती हैं और आपका कॉन्फिडेंस भी दूर हो सकता है |
इसीलिए बेहतर यही होगा कि जावा में कोडिंग प्रैक्टिस करने के लिए आप ग्रुप स्टडी करें ताकि कोई भी प्रॉब्लम आने पर उसे डिस्कस कर सकें और कोडिंग सीखने का आपका एक्साइटमेंट भी बना रहे |
अब आते हैं आखिरी स्टेप के बारे में जो है पेशंस रखे
धैर्य बनाए रखें,
जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना आसान है
जोश कॉन्फिडेंस में आकर इस लर्निंग प्रोसेस को जल्दी कंप्लीट करने की कोशिश बिल्कुल ना करें,
हर कांसेप्ट को अच्छे से समझें और उस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाएं और फिर अगले स्टेज पर फोकस करें
इसे भी पढ़े – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने – सैलरी जानें |
निष्कर्ष – जावा क्या है कैसे सीखें (java kya hai kaise sikhe)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि java kya hai (जावा क्या है) और java कैसे सीखें साथ ही java कैसे सीखें के सीखा।
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा , कमेंट कर के जरुर बताइए |
हमारे होम पेज पर जाइये, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे, उन्हें भी जरुर पढिये
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें