AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

SSC MTS kya hai – एसएससी एमटीएस क्या है – योग्यता, कार्य, सैलरी,


SSC MTS kya hai – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी SSC MTS की तैयारी करने की सोच हैं। अगर हां, तो मैं आपको बता दूं, आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहें हैं।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा कि SSC MTS kya hai (एसएससी एमटीएस क्या है), साथ ही आपको SSC MTS से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी देने वाला हूं।

जैसे-

  1. SSC MTS kya hai ?
  2. SSC MTS में क्या काम होता है ?
  3. SSC MTS के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  4. SSC MTS की तैयारी कैसे करें ?
  5. इसका exam pattern क्या है
  6. Age limit कितनी होनी चाहिए ?
  7. exam को crack करने के बाद किन पदों पर नौकरी मिलती है?
  8. SSC MTS की सैलरी कितनी होती है?

ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको देने वाले हूं। ताकि आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा हो सके।

दोस्तों, यहां सबसे पहले हम जानेंगे,

SSC MTS kya hai ?

क्योंकि बिना इसे जाने आप इस एग्जाम की preparation अच्छे से नहीं कर पाएंगे।

Advertisement

दोस्तों, SSC MTS एक national level का exam है, जिसका Full form Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff है।

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह Exam SSC द्वारा conduct कराया जाता है।

जिसमें पास हुए candidate की नियुक्ती भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप सी के Non-Gazetted और Non-Ministerial Posts पर होती है।

जिसमें candidate को Junior Gestetner Operator से लेकर Peon तक के काम करने को दिए जा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप इस तरह के काम करने में सहज हैं, तो यकीन मानिए SSC MTS आपके लिए एक बेहतरीन opportunity हो सकता है। क्योंकि इसमें गवर्नमेंट की तरफ से पास हुए candidate को एक अच्छी salary दी जाती है।

दोस्तों, SSC MTS क्या है, जानने के बाद अगर आपने मन बना लिया है तो चलिए अब इसकी eligibility criteria को भी समझ लेते हैं, ताकि फॉर्म भरते समय आपको कोई परेशानी ना हो।

SSC MTS के लिए योग्यता क्या चाहिए?

दोस्तों SSC MTS Exam के लिए अगर educational qualification की बात करें, तो इसके लिए candidate का minimum 10th पास होना जरूरी है।

मतलब कि अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10th पास भी हैं, तो आप SSC MTS का फॉर्म भर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं।

मुझे पता है, ये सुनने के बाद यहां बहुत से aspirants के मन में ये सवाल भी आ रहा होगा, कि SSC MTS Exam मे बैठने के लिए 10th में क्या कोई percentage required है?

तो दोस्तों, आपको जानकार खुशी होगी कि अभी तक तो SSC द्वारा MTS Exam में बैठने के लिए 10th में किसी तरह के परसेंटेज की मांग नहीं की गई है।

यानी आप अगर 10th ठीक-ठाक numbers से भी पास हैं, तो भी आप SSC MTS Exam के लिए eligible हैं।

इसके अलावा यहां candidate की age भी काफ़ी matter करती है।

SSC MTS के लिए Age Limit कितनी होती है ?

SSC MTS Exam में बैठने के लिए candidate की age 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

इससे कम या ज्यादा age वालों को इस exam में बैठने का मौका नहीं मिलता है।

वैसे यह Age limit General के लिए है। अगर आप SC, ST या OBC category से आते हैं, तो आपको age limit में कुछ relaxation भी देखने को मिल जाती है।

जैसे यहां SC, ST candidate को 5 साल की ओर OBC candidate को 3 साल की छूट मिलती है।

इसके अलावा अगर आप PWE में कार्यरत हैं, तो आपको 10 साल की छूट मिलती है।

दोस्तों, अगर आप qualification और age limit दोनों ही eligibility criteria में fit आते हैं, तो फिर आप इस exam को दे सकते हैं, मगर उससे पहले आपका SSC MTS के exam pattern को समझना जरूरी है, ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें।

SSC MTS का selection process क्या है?

दोस्तों, SSC MTS का selection process mainly 4 stage में divide है।

जिसमे सबसे पहले आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी Computer Based Examination देना पड़ेगा।

अगर आप इस exam को quallify करते हैं यानी merit list में अपनी जगह बना लेते हैं तो आपको 2nd stage यानी Physical Efficiency Test और Physical Standard Test के लिए बुलाया जाएगा।

पर यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पेपर सिर्फ हवलदार पद के लिए ही होता है यानी अगर आप हवलदार पद के लिए फॉर्म नहीं भरते हैं, तो आपको यह टेस्ट देने की कोई जरूरत नहीं है।

आपको directly 3rd stage यानी Medical Test के लिए बुलाए जाएगा, जहां आपका Medical Test करने के बाद, 4th stage यानी Document Verification किया जाएगा।

अगर आपका सब कुछ सही रहा तो आपका चयन SSC MTS के post पर हो जाएगा।

दोस्तों, अब जब आपने selection process को समझ लिया है तो आइए अब हम SSC MTS exam के 1st stage यानी Computer Based Examination के विषय में डिटेल में समझते हैं, ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं।

SSC MTS कंप्यूटर आधारित परीक्षा पैटर्न क्या है?

दोस्तों SSC MTS की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 Session में होती है।

जहां 1st Session में Reasoning और Math  Subject  से 20-20 Question पूछे जाते हैं, ये MCQs type questions होते हैं।

यहां प्रत्येक subject 60 number का होता है यानी इन दोनों subject को मिलाकर आपसे 120 number के Questions पूछे जायेंगे, जिन्हें हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है।

अब बारी आती है Session 2 की, जिसमें आपसे General Awareness और English Subject से 25-25 Question पूछे जाते हैं, ये भी MCQs types questions होते हैं।

यहां प्रत्येक Subject 75 number का होता है, यानी आपसे इन दोनों Subject को मिलाकर 150 number के Question पूछे जायेंगे। जिन्हें हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

दोस्तों, SSC MTS की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 90 Question 270 marks के होते हैं।

दोस्तों, एक बात आपको यहां ध्यान देने की जरूरत है अगर आप 1st Session में गलत आंसर देते हैं तो आपकी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन जब आप 2nd Session में किसी क्वेश्चन का गलत answer देंगे, तो ऐसे situation में आपका एक number काट लिया जाएगा।

इसीलिए दोस्तों 2nd Session में क्वेश्चंस का आंसर सोच समझ कर देने में ही आपकी भलाई होगी।

दोस्तों, जब आपने SSC MTS के बारे में इतना सब कुछ जान लिया है, तो अब चलिए यह भी समझ लेते हैं कि selection के बाद आपको किस-किस post पर काम करने के मौका मिलता है यानि की ssc mts में कौन सी जॉब होती है

SSC MTS में कौन सी जॉब होती है ?

तो दोस्तों, जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं, SSC MTS Exam को crack करने के बाद कैंडिडेट को सरकार द्वारा अपने विभाग और मंत्रालय में ग्रुप सी के Non-Gazetted और Non-Ministerial Posts पर नियुक्त किया जा सकता हैं।

जिनमें मुख्य रूप से

  • Peon
  • Daftari
  • Junior Gestetner Operator
  • Jamadar
  • Chowkidar kaamhotahai
  • Gardener
  • Safaiwala
  • Mess Helper
  • Sweeper
  • Shopkeeper
  • Clerk
  • Computer Operator
  • Office Assistant

जैसे post शामिल हैं।

दोस्तों, यहां post के बारे में तो आपने जान लिया, चलिए अब इन post पर काम करने की आपको कितनी salary मिलेगी, उसे भी समझ लेते हैं।

इसे भी पढ़ें –

SSC MTS की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों, SSC MTS मे सेलेक्ट हुए कैंडिडेट की शुरूआती सैलरी लगभग 18000 रूपए से लेकर 22000 रूपए प्रति माह होती है।

SSC MTS KYA HAI IN HINDI
SSC MTS KYA HAI IN HINDI

इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, हाउस रेंट भत्ता और परिवहन भत्ता भी दिया जाता है। जिससे उनकी प्रति माह सैलरी लगभग 25000 रूपए तक पहुच जाती हैं। इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि SSC MTS में selection के बाद आप अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जी सकते हैं।

निष्कर्ष – SSC MTS kya hai

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में फिलहाल इतना ही। उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा हो, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें,

Thanks for Reading!

Leave a Comment