JavaScript क्या है, कैसे सीखें – JavaScript Language in hindi
अगर आप भी JavaScript क्या है, कैसे सीखें से सम्बन्धित पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए ही है।
आज के आर्टिकल में हमने आपको JavaScript क्या होता हैं? JavaScript को किसने बनाया हैं? JavaScript का उपयोग कैसे करते है, क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें, फायरफॉक्स ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें, ओपेरा ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
अगर आप Computer field से जुड़े हुए हैं तो आप JavaScript के नाम से परीचित ही होंगे।
Java Script एक Scripting Language है। इसे क्लाइंट साइड या सर्वर साइड स्क्रिप्ट आदि के नाम से भी जाना जाता है।
आप इसे powerful व Light weighted कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा भी कह सकते हैं।
इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से Browsers में होता है और इसे HTML या CSS के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
Powerful व Light weighted कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा होने के कारण इसका उपयोग लगभग सभी major web browsers में किया जाता है।
अगर आप वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपके लिए JavaScript का ज्ञान होना आवश्यक होता है।
आपको बता दें जिस प्रकार HTML का फ़ाइल एक्सटेंसन .html है। ठीक उसी प्रकार जावास्क्रिप्ट का फ़ाइल एक्सटेंसन .js होता है।
JavaScript का Official Name – ECMAScript defined under Standard ECMA-262.
JavaScript कैसे काम करता है – JavaScript Language in hindi
हम जब भी इंटरनेट पर किसी ब्राउज़र में जाकर वहां किसी वेबपेज के लिए Request (कुछ भी सर्च करते है) भेजते हैं तब कंप्यूटर सर्वर उस पेज के HTML Code के साथ-साथ JavaScript कोड को भी अटैच कर वेब ब्राउज़र के पास भेज देता है जिसके बाद वह ब्राउज़र कोड को Text के रूप में परिवर्तित कर हमे दिखाता है।
इतना ही नहीं JavaScript का इस्तेमाल अन्य कई तरीके से किया जाता है।
इसका इस्तेमाल सिर्फ किसी ब्राउज़र में ही नहीं बल्कि सर्वर प्रोग्राम तथा वेब ब्राउज़र में Cookies के निर्माण में भी किया जाता है।
जावास्क्रिप्ट का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
इसका इस्तेमाल ऑटोमेशन तथा एनीमेशन आदि फ़ीचर्स का इस्तेमाल करते हुए एक बेहतरीन वेबपेज तैयार करने में किया जाता है।
JavaScript एप्स को विकसित करने में भी बड़ा योगदान देता है।
जावास्क्रिप्ट क्रॉस प्लेटफार्म पर कार्य करता है।
आप इसके इस्तेमाल से बिना Web Context के ही मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं और इन एप्स का उपयोग आप Android, iOS आदि में कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल सर्वर एप्लीकेशन को बनाने में भी किया जाता है।
JavaScript History in Hindi / जावास्क्रिप्ट का इतिहास
1995 में Brendan Eich नामक एक व्यक्ति ने JavaScript को “Netscape Communication” के रूप में शुरू किया था।
आपको बता दें, शुरुवात में इसका नाम JavaScript नही बल्कि Mocha LiveScript था, लेकिन बाद में Netscape जो एक web services company है उसने इसका नाम बदलकर जावास्क्रिप्ट रख दिया।
आपको बता दें, Java स्क्रिप्ट गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी आदि लगभग सभी प्रसिद्ध वेब ब्राउज़रों में कार्य करती है।
How to Learn JavaScript in Hindi / JavaScript कैसे सीखें
JavaScript सीखने के लिये Resource
हम यहां आपको JavaScript सीखने के 5 तरीकों से परीचित कराएंगे।
आप अपनी सुविधानुसार इन पांचों तरीकों में से किसी भी एक का चयन करके JavaScript को सीख सकते हैं।
1. कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट जॉइन करें
जावास्किप्ट सीखने का सबसे लोकप्रिय तरीका कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट जॉइन करना होता है।
आप इसे सीखने के लिए किसी भी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जाकर वेब डिजाइनिंग या फिर वेब डवलपमेंट कोर्स में एडमिशन लेकर सीख सकते हैं।
2. किताबें खरीदें
किसी भी चीज को सीखने में किताबें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसलिए, जावास्किप्ट सीखने के लिए भी आप किताबों की सहायता लें सकते है।
अगर आपके आसपास के बुक स्टॉल पर आपको जावास्किप्ट के books नहीं मिल रहे हैं तो आप इसके बुक्स को online भी मंगवा (खरीद) सकते हैं।
3. ऑनलाइन कोर्से करें
आज का दौर digital का है ऐसे में बिना कहीं गए घर पर ही बैठे-बैठे ऑनलाइन स्टडी पोर्टलों से किसी भी स्किल को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं।
अगर आप JavaScript का ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां हम कुछ ई-लर्निंग पोर्टल्स के नाम बताने जा रहे हैं जहां आप जावास्किप्ट कोर्स में एडमिशन लेकर इसे सीख सकते हैं –
- Khan Academy
- Codecademy
- Coursera
- Udacity
- Lynda
- Udemy
- EDX
4. वेब-ट्युटोरियल्स से सीखें
JavaScript सीखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं।
इंटरनेट सूचना का महासागर है। आप इंटरनेट पर जावास्किप्ट ट्युटोरियल्स को ढूँढ़कर पढ़ सकते है।
आपको बता दें, आपको यह ट्युटोरियल बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएंगे।
आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हम कुछ वेबसाइटों के नाम बता रहे हैं जहां से आप जावास्क्रिप्ट सीख सकते है
यहां हमने आपके लिए कुछ वेबसाइटों के नाम इकट्ठा किए है. जहां से आप JavaScript सीख सकते है।
- Javascript.info
- Learnjavascript.today
- TutorialsPoint.com
- Developer.mozilla.org
- W3Schools.com
- Learn-js.org
5. YouTube से सीखें
आज के समय में किसी भी चीज को सीखने या जानने के लिए यूट्यूब को बहुत पसंद किया जा रहा है।
आप जावास्क्रिप्ट को भी यूट्यूब पर मुफ्त में वीडियोज के माध्यम से सीख सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले ऐसे यूट्यूब चैनल्स ढूँढ़ने पड़ेगे जो सही तरीके से जावास्क्रिप्ट सिखाते हैं। तभी आप सीख पाएंगे।
JavaScript सीखने के लिए आवश्यक tool
Code editor
JavaScript सीखने का सबसे महत्वपूर्ण tool है code editor.
Code editor के free tool के रूप में आप Notepad++ या Atom का इस्तेमाल कर सकते है।
Web browser
JavaScript सीखने के लिए दूसरे सबसे महत्वपूर्ण tool के रूप में Web browser ने अपनी जगह बनाई है।
आप अपने browser की मदद से ही बनाए गए web pages को access कर पायेंगे।
आप Web browser में Chrome, Mozilla या Firefox का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा होता है।
Firebug tool
Firebug tool, web browser extension का काम करता है जिसकी मदद से आप किसी भी web page या website के HTML, CSS, DOM, XHR और JavaScript की live debugging कर सकते हैं।
अगर आप Firefox इस्तेमाल करते है तो आपको इसे google से install करना होगा। यदि आप chrome browser का इस्तेमाल करते है तो आपको यह उसमें पहले से ही उपलब्ध मिलेगा।
Chrome में mouse से right click करते ही आपको inspect का एक option दिखायी देगा जिसे क्लिक करते ही आपके सामने मौजूदा पेज की पूरी coding दिखने लगेगी।
इसे भी पढ़े – पाइथन क्या है – पाइथन सीख के कितना कम सकते है ?
How to Enable JavaScript in Browser in Hindi / ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट कैसे एनेबल करें
क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें
Step 1 – क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने के लिए आप सबसे पहले कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर में जाएं। क्रोम ब्राउजर में दाएं तरफ आपको ऊपर Settings ⁝ का option दिखाई देगा, उसे आप क्लिक कीजिए।
Step 2 – Settings ⁝ option में थोड़ा-सा नीचे जानें पर आपको Privacy and security करके एक option दिखाई देगा उसे क्लिक करके आप Site settings के option को क्लिक करें।
Step 3 – अब आपको Content में जाकर वहां मौजूद JavaScript पर क्लिक करें।
Step 4 – JavaScript पर क्लिक करने के बाद आप वहां मौजूद Allowed (recommended) बटन को ऑन कर दें।
Step 5 – Allowed बटन को ऑन करते ही क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल हो जाएगा।
फायरफॉक्स ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें
Step 1 – फायरफॉक्स ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने के लिए सबसे पहलेआप फायरफॉक्स को इंस्टॉल करके ओपन करें।
Step 2 – अब आप फायरफॉक्स ब्राउजर के एड्रेस बार में about:config टाइप करके सर्च करें।
Step 3 – सर्च करने के बाद आप Accept the Risk and Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step 4 – अब आपके सामने जो सर्च बार खुलकर आई है उसमें आप javascript:enabled टाइप करके एंटर के बटन को दबाएं।
Step 5 – enter के बटन को क्लिक करने के बाद आप Toggle Button को दबाएं। Toggle Button को क्लिक करके आप जावास्क्रिप्ट Enabled/Disabled कर लें।
ओपेरा ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें
Step 1 – ओपेरा ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने के लिए आप सबसे पहले ओपेरा ब्राउजर को इंस्टॉल करके ओपन कीजिए।
Step 2 – ओपेरा ब्राउजर ओपन करने पर आपको ऊपर कोने में दाएं तरफ मौजूद Easy Setup के बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 3 – अब आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमें आपको सबसे नीचे स्थित Go to browser settings के option पर क्लिक करें।
Step 4 – अब आप Privacy and Security के option में जाकर वहां मौजूद Site Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 – अब आप Permissions में जाकर JavaScript पर क्लिक करें।
Step 6 – अब आप Allowed (recommended) के ऑप्शन पर क्लिक करके जावास्क्रिप्ट को एनेबल कर दीजिए।
इसे भी पढ़े – JAVA क्या है – जावा से क्या क्या बना सकते है ?
Conclusion – JavaScript Language in hindi
आज के आर्टिकल “JavaScript Language in hindi” में हमने आपको JavaScript क्या है, कैसे सीखें के बारे में पूरी जानकारी दी हैं।
हमने आपकी सुविधा के लिए आज के आर्टिकल में जावास्क्रिप्ट क्या होता हैं? जावास्क्रिप्ट को किसने बनाया हैं? जावास्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करते है, क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें, फायरफॉक्स ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें, ओपेरा ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल कैसे करें आदि के बारे में जानकारी दी है।
हमे उम्मीद है कि आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल “JavaScript Language in hindi” उपयोगी होगा।
इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
अगर आपके मन में आज के आर्टिकल JavaScript क्या है, कैसे सीखें के बारे में कोई भी doubt या सुझाव हो तो आप हमे Comment Box में बता सकते हैं।
हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उन्हें भी जरुर पढ़े –
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें