AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

करंट अफेयर्स प्रश्न – सरकारी जॉब के लिए – जनवरी 2022

Current Affairs for exam –

Table of Contents

राजनीतिक दलों की मान्यता को समाप्त करना

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यों ?

Advertisement

अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई उस याचिका में कहा गया कि मतदाता से अनुचित राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए लोकलुभावन वादा करना यह संविधान का उल्लंघन करता है।

इसीलिए इनके इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है।

राजनीतिक दलों को समाप्त करने से सम्बंधित आर्टिकल में कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूंछे जाने वाले महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) इस याचिका की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बड़े-बड़े राजनेता लोकलुभावन वादा करके चुनाव के प्रोसेस को खराब कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय दल के छोटे नेता की छवि में एकाएक गिरावट।

(2) राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन संविधान के अनुच्छेद 329 और आरपी एक्ट 1951 के धारा 29a के
अनुसार कोई भी राजनीतिक दल रजिस्ट्रेशन के लिए तभी मान्य होगा जब उसकी स्थापना 30 दिनों के
भीतर भारतीय निर्वाचन आयोग के समक्ष की गई हो।

(3) भारत में राष्ट्रीय राजनीतिक दल की मान्यता के लिए किसी भी दल को न्यूनतम 4 राज्य से अधिक राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में कुल वैध मतों का 6% मत पाना अनिवार्य है यानी कंपलसरी है |

साथ ही साथ लोकसभा में मिनिमम 4 सीटों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए और साथ ही साथ लोकसभा की 583 सीटों में से 11 सदस्य उसके ही दल से होने चाहिए जो दल राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए आवेदन कर रही है। जो 11 सदस्य होने चाहिए वह सदस्य कम से कम तीन अलग अलग राज्य से होना चाहिए।

(4) किसी राज्य स्तरीय राजनीतिक दल की मान्यता के लिए उस दल को लोकसभा या विधानसभा के इलेक्शन में होने वाले मतदान का टोटल बैध मतों का न्यूनतम छ प्रतिशत हासिल करना अनिवार्य है और साथ ही साथ संबंधित राज्य के विधानसभा में कम से कम 2 विधानसभा की सीट पर जीत होनी चाहिए |

इसके अलावा विधानसभा में होने वाले चुनाव में कितनी सीटें हैं उन सीटों का 3% सीटें हासिल करना अनिवार्य है।

आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यो ?

अभी हाल ही में विशेषज्ञों द्वारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में तुरंत न्याय सुनिश्चित न कर पाना की प्रक्रिया की धीमी होने पर चिंता व्यक्त की है।

आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार से सम्बंधित आर्टिकल में कम्पटीशन एग्जाम से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट फैक्ट :

(1) वर्तमान में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की प्रक्रिया धीमी होने से संबंधित चिंताएं हैं की अदालत द्वारा किसी व्यक्ति को दोषी ठहराने से संबंधी न्यायालय के आदेश के एग्जीक्यूट में में भी वर्षों का समय लग जाता है।

जिसके परिणाम स्वरूप विचाराधीन कैदियों और दोषियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है अर्थात ह्यूमन राइट का उल्लंघन होता है।

(2) क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की धीमी प्रक्रिया का निदान यह है कि अपराधों का वर्गीकरण होना चाहिए जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को जांच करने में कम वक्त लगे और साथ ही साथ कुछ विशेष अपराधों को आईपीसी के तहत और फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत निपटाना चाहिए।

(3) भारत में अपराधी कानूनों को नियंत्रण करने के लिए इस समय वर्तमान में आईपीसी 1807 और नागरिक अधिकार अधिनियम 1955 और साथ ही साथ एससी और एसटी एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 और इसके साथ ही दावरी एक्ट 1961आदि कानून उपस्थित है।

(4) आपराधिक कानून में सुधार के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति रणवीर सिंह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने एक राष्ट्रीय लेवल की कमेटी का गठन किया है और इसके साथ ही साथ 2007 में माधव मेहनत समिति और साथ ही साथ 2003 में मलिमथ कमिटी का गठन किया गया था जो समय समय पर अपराधिक कानून में सुधार के लिए अपनी रिपोर्ट देते रहे हैं।

 

नाटो द्वारा पूर्वी यूरोप में विमानों एवं जहाजो की तैनाती

ब्रेकिंग न्यूज में क्यों ?;

पूर्वी यूरोप की सीमा पर विशेष करके यूक्रेन की सीमा पर रूस द्वारा सैन्य तैनाती की जा रही है ।जिसके मद्देनजर नाटो के सहयोगी राष्ट्रों ने रूस को काउंटर करने के लिए अपनी सेनाओं को तैयार रहने का निर्देश दिया है ।जिससे यूरोप की पूर्वी सीमा की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

कम्पीटिशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) रूस और यूक्रेन की विवाद का कारण रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा जिसके परिणाम स्वरूप यूक्रेन की निवासी इसे अपने स्वायत्तता का उल्लंघन मार रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप नाटो के द्वारा यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को तैनात कर दिया गया है जिससे रूस पूर्वी यूरोप को छत -विक्षत न कर सके।

(2) वाशिंगटन संधि के द्वारा नाटो का गठन हुआ अर्थात उत्तर अटलांटिक संधि संगठन का गठन हुआ इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स और बेल्जियम में है और इसका एलाइड कमांड ऑपरेशंस मुख्यालय मांस और बेल्जियम में है नाटो में वर्तमान में कुल 30 सदस्य हैं अंतिम सदस्य 27 मार्च 2020 को उत्तरी मकदूनिया को शामिल किया गया था।

चीन -ताइवान सम्बन्ध –

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यों ?

अभी हाल ही में चीन ने अपने 39 युद्ध करने वाले विमानों को ताइवान की ओर उड़ान पर भेजा इसको काउंटर करने के लिए ताइवान ने भी अपनी जेट विमानों को भेजा।

कम्पीटिशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट:

(1) चीन द्वारा ताइवान के संप्रभुता पर दिन प्रतिदिन प्रहार हो रहा है ।जिसके फलस्वरूप चीन लगातार सैन्य दबाव के माध्यम से ताइवान को अपने देश का हिस्सा बनाने के लिए मजबूर कर रहा है ।

ताइवान चीन के इस बेरुखी से बहुत नाराज है ।जिसके परिणाम स्वरूप ताइवान अपनी सीमा की रक्षा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय देशों से विशेष करके अमेरिका से समर्थन मांग रहा है।

चीन इसे अपने शान में गुस्ताखी मान रहा है कि यह हमारा पर्सनल मामला है ।इसमें अमेरिका हस्तक्षेप ना करें। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अमेरिका ताइवान को हथियार सप्लायर करने वाला प्रमुख देश है।

वर्तमान में ताइवान का राजनयिक संबंध सिर्फ वेटिकन सिटी से है लेकिन यूरोपीय संघ ने अब दावा किया है कि ताइवान अब अकेला नहीं है। अब हम सब यूरोपी कंट्री भी उसके साथ हैं।

(2) चीन और ताइवान के बीच सन 2018 में 226 बिलियन डालर का व्यापार हुआ था। जिसके परिणाम स्वरूप ताइवान एक संप्रभु राष्ट्र है लेकिन औपचारिक रूप से ताइवान ने अपनी संप्रभुता की घोषणा कभी नहीं की।

फ़ूड फोर्टीफिकेशन क्या है ?

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यों ?

अभी हाल ही में फूड फोर्टिफिकेशन रिसोर्स सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत के 70% से अधिक आबादी जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं और बच्चे प्रमुख रूप से शामिल है। उनको प्रतिदिन सूक्ष्म पोषक तत्व की जितनी आवश्यकता होती है। वह उनको आधे से भी कम मात्रा में मिल पाती है।

कम्पीटिशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) देश में एनीमिया और माइक्रो न्यूट्रिशन तत्वों की सीधा समाधान करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हाल ही में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत चावल का फोर्टिफिकेशन पर एक पायलट योजना को मंजूरी दी है। जिससे लोगों को न्यूट्रीशन युक्त पोषक तत्वों की आपूर्ति हो सके ।और उनको कोई बीमारी ना हो।

(2) आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु ,छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में फूड फोर्टिफिकेशन की पहल पहले ही हो चुकी है। इसके तहत फोर्टीफाइड राइस का डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है।।

(3) फूड फोर्टिफिकेशन  की आवश्यकता इसलिए है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स की सूची में 107 देशों में 94 स्थान पर है  – भारत।जिसके परिणाम स्वरूप भारत को भुखमरी से संबंधित गंभीर कैटेगरी में रखा गया है और इसके साथ ही साथ गरीब बच्चों में कुपोषण उनके विकास में सबसे बड़ा अवरोधक है।

(4) डब्ल्यूएचओ के अनुसार फूड फोर्टिफिकेशन के द्वारा फूड को न्यूट्रिशन युक्त बनाने के लिए उसमें माइक्रो न्यूट्रिशन तत्व अर्थात विटामिन और खनिज तत्व की क्वांटिटी में वृद्धि की जाती है।

(5) फूड फोर्टिफिकेशन से  लाभ  यह है कि इससे भोजन का स्वाद और स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।साथ ही साथ सूक्ष्म पोषक तत्व को मिलाए जाने से लोगों को स्वास्थ्य को  कोई खतरा नही रहता है।

कांग्रेस का g23-2022

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यो ?:

अभी हाल ही में कांग्रेस  g23 की बैठक हुई है

 कम्पीटिशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) कांग्रेस के    g23    सदस्यों में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मनीष तिवारी आदि जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं जो जो कांग्रेस के योजना को एग्जीक्यूट करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।ये सब नेता कांग्रेस को एक नया आयाम दे सकते हैं।

(2) इस बैठक का उद्देश्य था कि जो कांग्रेस के g23 के प्रमुख नेता है ।उनके बीच जो आंतरिक कड़वाहट है, उसे दूर किया जा सके ।और कांग्रेस पार्टी का उत्थान फिर से हो सके।

भारत के पड़ोसी मुल्क अर्थात पाकिस्तान की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट की जज 

ब्रेकिंग न्यूज में क्यों ?

अभी हाल ही में इस्लामिक कंट्री पाकिस्तान में 55 वर्षीय आयशा मलिक राजधानी इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए शपथ ग्रहण की।

कम्पटीशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) 55 वर्षीय आयशा मलिक पाकिस्तान की पहली महिला जज बनी ।

(2) गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन ह्यूमन  राइट्स वॉच के अनुसार पाकिस्तान अब तक साउथ एशियाई कंट्री में एकमात्र इकलौता देश था ।जहां सर्वोच्च न्यायालय की कोई भी महिला न्यायधीश नहीं बनी है।

भारत की बाए हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार -2022

ब्रेकिंग न्यूज़ में क्यों ?

भारत की विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने वाली स्मृति मंधाना को आई थी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।

कम्पटीशन एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण फैक्ट :

(1) स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के अलावा इंग्लैंड के टैमी ब्युमोंट और दक्षिण अफ्रीका के लिजेल ली  और आयरलैंड के गेबी लुईस जैसे पुरस्कार से के लिए चुना गया है।

(2) स्मृति मंधाना ने अब तक अपने कैरियर में 4 टेस्ट और 62 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इसके साथ ही साथ 84 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेली हैं।

निष्कर्ष – Current Affairs for exam

रेगुलर करंट अफेयर्स के लिए आप हमारे साथ जरुर जुड़े, (Current Affairs for exam)

आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ जाइये क्यूंकि हम वह प्रतिदिन GK और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछते रहते है – अपनी जनरल नॉलेज बढायें – Telegram से जुड़ें –

प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ –

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment