AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

About Us

About Us – Story of Ayush Arena –   आप हमारी वेबसाइट “Ayush Arena” पर स्वागत है , आप सभी ने हमे उम्मीद ज्यादा प्यार दिया है, जिसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे |

मै अपनी इस वेबसाइट पर पूरे दिल से और पूरी ईमानदारी से काम करता हूँ , मै पूरी कोसिस करता हूँ कि आपके साथ जो भी शेयर करूँ, वो पूरी तरह सत्य हो |

वैसे तो मैंने बहुत सारे आर्टिकल लिखे है आप लोगो के लिए लेकिन आज मै अपने बारे में आपको बताना चाहूँगा |

मेरा नाम आयुष है, पूरा नाम आयुष जायसवाल है, मै अभी 25 साल का हूँ  (जब ये लिख रहा हु), मै उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में रहता हूँ, हालाँकि मेरा जन्म वाराणसी में नही हुआ है लेकिन वाराणसी जिसे बनारस भी बोलते है, ये शहर मुझे बहुत ज्यादा पसंद है |

मैंने अपनी पढाई भी पूरी कर ली है, मैंने ग्रेजुएशन किया है जिसमे मेरी स्ट्रीम साइंस(मैथ्स) थी |

जब मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की उसके बाद भी मै और आगे पढ़ सकता था लेकिन मुझे ऐसा लगा कि अब अपने करियर के बारे में सोचा जाये और कुछ किया जाये |

मेरा नौकरी की तरफ कभी भी झुकाव नहीं गया और नाही मेरे घर से नौकरी का कोई दबाव था इस मामले में मै खुद को बहुत लकी मानता हु क्यूंकि मेरे पिताजी ने ऐसा कभी नहीं बोला कि मुझे ये करना है , मुझे वो करना है , हम जो भी चाहे कर सकते थे , लेकिन हाँ बस वो काम सही होना चाहिए |

हमारे पूरे परिवार में नौकरी का ही चलन रहा है यानि की अच्छे से पढाई कर के एक अच्छी सी सरकरी नौकरी पा लो बस ऐसा मन जाता था की जीवन सफल हो गया |

लेकिन मेर्री सोच एकदम आलग थी , नौकरी करना तो दूर की बात है , मैंने अज तक कभी भी किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई भी नही किया है |

मुझे पता था कि मुझे कुछ भी करना है लेकिन सरकारी नौकरी तो नही ही करनी है , मुझे कुछ अलग करना है, मुझे वो करना है जो बाकि लोग सोचते भी नहीं , मुझे नहीं पता की मै कर पाउँगा या नही लेकिन मैंने सोचा तो बहुत कुछ है और मै उसके लिएर बहुत मेहनत करूंगा |

और वैसे भी अगर सभी लोग नौकरी ही करना चाहेंगे तो इतनी सारी नौकरी आयेगी कहाँ से, वो भी इस कंप्यूटर के युग में जहाँ 4 लोगो का काम एक अकेला कंप्यूटर कर देता है |

खैर,सबकी सोच अलग होती है और मेरी तो बहुत ही लालग है, एक ज़िन्दगी मिली है तो इसे ऐसे ही थोड़ी न बीता देना है , बस आप  अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे |

जब मैंने 12th का बोर्ड एग्जाम पास किया तब ही मैंने बच्चो को ट्यूशन पढ़ना शुरू कर दिया था 2-३ साल ऐसे ही बीता , लेकिन ऐसा नही है की मै कुछ कर नही रहा था |

मै उस समय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखा , 1 साल उसपे अपना समय दिया लेकिन मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ या फिर ऐसा भी बोल सकते है कि मैंने उसपे अपनी पूरी कोसिस नहीं की |

खैर , कुछ समय बाद मुझे लगा की  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग मेरे लिए नहीं है , फिर मैंने 2016 में अपना पहला youtube का चैनल शुरू किया और वो फ़ैल हो गया , लेकिन मुझे इतना बताता गया कि अगर कोई भी कम करना है तो उसके लिए धर्य का होना बहुत जरूरी है | पहला चैनल फैल होने के बाद 1-2 चैनल और शुरू किया लेकिन सब फ़ैल |

मै उस समय बहुत परेसान हो गया था , क्यूंकि मुझे कुछ करना था लेकिन वो हो नही पा रहा था , फिर मैंने नवम्बर 2018 में एक और youtube चैनल शुरू किया “Ayush Arena” के नाम से , मैंने उसपे लगातार मेहनत किया लेकिन सफलता नही मिल रही थी फिर भी मै उसपे लगा हुआ था |

ayush arena
ayush arena

एक दिन मैंने देखा कि मेरी 3 विडियो youtube पे फर्स्ट रैंक कर रही है , फिर क्या मैंने और मेहनत से विडियो बने शुरू किये ,. उसके  बाद धीरे-धीरे मेरा चैनल बढ़ने लगा |

हालाँकि ये कोई बहुत बड़ी सफलता नहीं है लेकिन इतना जरुर है की शुरुआत हो गयी है , अभी तो मुझे बहुत कुछ करना बाकी है |

उसके बाद मैंने 2020 में ये ब्लॉग शुरू किया, हालांकि मैंने पहले भी किया था लेकिन सफलता नही मिली , मेरा ये ब्लॉग अभी बिल्कुल नया ही है , और इसपे मुझे बहुत मेहनत करना है , बस आप लोग अपना साथ बनाये रहना , आपका ये भाई आपके लिए बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल लाएगा, जिससे आपको बहुत सारा नॉलेज मिलेगा और आपको लिए जो भी अच्छा होगा , मई वो करने की कोसिस करूँगा |

इस वेबसाइट पे बहुत सारे आर्टिकल है जो कि आपके लिए बहुत काम के हो सकते है , आप होम पे क्लिक करे और सभी आर्टिकल को देखे , आपको जो भी पढना हो , उसे पढ़िए और अगर आपको हमारी आर्टिकल अच्छी लगी तो एक कमेंट कर के जरुर बताएं और अपने सुझाव भी दीजिये |

अपने दोस्तों के साथ भी ये जरुर शेयर करे |

होम पेज पर जाएँ – HOME PAGE