AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी [2024] | ग्रेजुएशन के फायदे क्या है ?

ग्रेजुएशन क्या है ? – आज की इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे |

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को एक बहुत बड़ी कन्फ्यूजन रहती है कि ग्रेजुएशन

Advertisement
क्या है ?और इसको करने में कितने वर्ष लगते हैं? इस डिग्री का क्या महत्व होता है ? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये, आप को ग्रेजुएशन की पूरी जानकारी मिलेगी |

विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी में आवेदन के दौरान दी गई शर्तों में ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य होता है तो ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आता कि वह इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं कि नहीं

तो हम आपको बता दें की बहुत सी नौकरी मैं ग्रेजुएशन के बगैर आप फॉर्म भर नहीं सकते हैं, ग्रेजुएशन की डिग्री का विशेष महत्व होता है इसलिए लाखों की संख्या में छात्र प्रति वर्ष ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करते हैं |

अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या ग्रेजुएशन करने के लिए किसी एक स्ट्रीम को चुनना होता है ? तो मेरा जवाब हां में है ।

ग्रेजुएशन के लिए विभिन्न विषय होते हैं आपको अपनी रूचि के मुताबिक स्क्रीम को सुनकर ग्रेजुएशन पूरा करना होता है।

10वीं और 12वीं की परीक्षा की परीक्षा क्लियर करना जितना जरूरी होता है वैसे ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना भी बेहद आवश्यक होता है ।

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में 95% से अधिक सेक्टर में जॉब प्राप्त करने के लिए छात्रों से ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है ।

तो अब तक आप समझ ही गए होंगे ग्रेजुएशन का कितना महत्व होता है और आपको ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी होता है ?

ग्रेजुएशन क्या होता है ?

12वीं पास करने के बाद छात्र का अगला कदम ग्रेजुएशन की डिग्री की ओर होता है इसकी पढ़ाई 3 वर्ष की होती है ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद आपको बैचलर की डिग्री मिल जाती है |

 

विद्यार्थी अपनी रुचि के मुताबिक ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से कर सकता है इसमें मोस्ट पॉपुलर स्ट्रीम बीए, बीएससी और बीकॉम है |

ये सभी कोर्स बैचलर डिग्री के अंतर्गत आते हैं।

बहुत से लोगों को ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते हैं यह पता नहीं होता तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक के नाम से जानते हैं।

आपने आमतौर पर सुना होगा किसी छात्र की शैक्षिक योग्यता के रूप स्नातक पास होती है ।

इससे मतलब होता है कि प्रतियोगी छात्र ने ग्रेजुएशन कर लिया है। सरल शब्दों में लोग स्नातक पास प्रतियोगी छात्र को ग्रेजुएट भी कहते हैं।

ग्रेजुएशन को अन्य नामों से भी जाना जाता है जोकि सामान्य तौर पर आपने सुना होगा इनमे बैचलर डिग्री ,स्नातक ,अंडर ग्रेजुएट पूर्व स्नातक डिग्री के नाम से भी प्रतियोगी छात्र जानते हैं।

हालाकि कुछ परंपरागत ग्रेजुएशन प्रोग्राम या कोर्स अधिकांश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कराए जाते हैं।

उनमें बीए ,बीकॉम, बीएससी आते हैं वहीं कुछ ऐसे भी कोर्स है जिसके लिए आपको स्पेशल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरना होगा

जिनमें बीटेक के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज और डेंटल के कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज आदि आते है।

इसे भी पढ़े – बीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

इसे भी पढ़े – बीकॉम में कौन-से विषय पढने होते है ? 

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

ग्रेजुएशन में छात्र को कौन-कौन से सब्जेक्ट ऑफर किए जाते है

ग्रेजुएशन के अंतर्गत विभिन्न विषयों को रखा जाता है जिन विषयों को शामिल किया जाता है उसे हम स्ट्रीम के नाम से जानते हैं जिनमें पॉपुलर स्ट्रीम बीए ,बीकॉम ,बीएससी,बीटेक है।

आपको अपनी अभिरुचि के हिसाब से स्ट्रीम को चुनना होता है और फिर उन्हीं विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है।

जैसे कि यदि आप आर्ट स्ट्रीम को चुनते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में बीए. का कोर्स सिलेक्ट करना होता है।

बीए के अंतर्गत बहुत सारे सब्जेक्ट आपको ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमें हिंदी ,अंग्रेजी ,इतिहास ,राजनीतिक शास्त्र, भूगोल ,समाजशास्त्र ,मनोविज्ञान और होम साइंस आदि विषय होते हैं।

बीकॉम बीएससी में भी आपको कुछ वैकल्पिक विषय सिलेक्ट करना होता है लेकिन बीए के मुकाबले बीएससी और बीकॉम में कम विषय की चॉइस छात्र को दी जाती है।

ग्रेजुएशन के अंतर्गत छात्र किन्ही तीन विषयों को सेलेक्ट करना होता है और सिर्फ इन्हीं तीन विषयों की पढ़ाई करनी होती है।

विषयों का चुनाव करते समय आप अपनी रुचि का विशेष ध्यान दें क्योंकि इससे आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आप अच्छे नंबर हासिल कर सकेंगे।

पॉपुलर ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम

  • B.A (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
  • B.SC ( बैचलर ऑफ साइंस)
  • B.COM( बैचलर ऑफ कॉमर्स)
  • BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • BA LLB ( बीए एलएलबी)
  • B.Des (बैचलर ऑफ डिजाइन)
  • B.Arch( बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
  • B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी )
  • BCS (बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस)
  • BFA( बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स)
  • B.E (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग )
  • B.F.M(बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट )
  • B.D (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी )

 

ग्रेजुएशन के लिए छात्र की योग्यता

प्रतियोगी छात्र का 12वीं पास होना अनिवार्य होता है ग्रेजुएशन में अप्लाई करने के लिए , 12वीं छात्र किसी भी स्ट्रीम से क्लियर कर सकता है,

लेकिन जिस भी स्ट्रीम से उसने परीक्षा पास की है उसी से रिलेटेड ग्रेजुएशन प्रोग्राम में शामिल होना होता है यानी कि 12वीं में चुने गए विषयों पर आधारित विषयों से उसे ग्रेजुएशन करना अच्छा माना जाता है।

ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी
Graduation kya hai puri jankari

कुछ ऐसे भी ग्रेजुएशन कोर्स होते हैं जिसके लिए प्रतियोगी छात्र को उससे संबंधित योग्यता को पूरा करना होता है जैसे कि बीटेक, बीई अंडर ग्रेजुएशन कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थी का आईआईटी जेईई मेंस का एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य माना गया है।

किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में कोर्स में दाखिले के लिए प्रतियोगी छात्र को एंट्रेंस एग्जाम में अपीयर होना पड़ता है ।वहीं अधिकांश स्टेट लेवल टॉप यूनिवर्सिटी में छात्र को दाखिला उसके 12वीं के नंबर के मुताबिक एडमिशन मिल जाता है।

ग्रेजुएशन करने की step by step प्रक्रिया

ग्रेजुएशन करने के लिए आपको बहुत अधिक सोचने की कोई आवश्यकता नहीं यदि आपने 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक क्लियर कर ली है तो इसके बाद आप किसी भी सरकारी कॉलेज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेज के अतिरिक्त आप किसी टॉप प्राइवेट कॉलेज से भी ग्रेजुएशन करने का मौका आपको मिलता है इसके लिए आपको कुछ विशेष जानकारी निश्चित तौर पर होनी चाहिए जो कि नीचे दी गई है।

यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आपको 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करना आवश्यक होता है

इसके बगैर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना संभव नहीं।

बीटेक ग्रेजुएट होने के लिए आपको 12वीं में 75% से अधिक अंक हासिल करने के साथ आईआईटी जेईई के एग्जाम में मेरिट लिस्ट में आना आवश्यक है।

वही किसी प्राइवेट कॉल अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए आपको 12वीं में 80% प्लस अंक हासिल करना जरूरी होता है

आर्ट स्ट्रीम 12वीं करने वाले अधिकतर छात्र बीए करना पसंद करते हैं। वही साइंस वाले छात्रों को बीएससी या बीटेक की डिग्री पसंद आती है ।

वाणिज्य वाले छात्र बीकॉम की स्कीम को सुनते हैं।

इसके अतिरिक्त में भी विभिन्न कोर्स होते हैं जिनमें किसी भी वर्ग के 12वीं के छात्र एडमिशन ले सकता है।

जरूरी नोट: साइंस वर्ग के 12वीं के छात्र बीएससी बीटेक के अलावा बीए में भी एडमिशन लेने योग्य माने जाते हैं। वही कला वर्ग छात्र के पास बीएससी करने का विकल्प नहीं मौजूद होता है।

इसे भी पढ़े – बीए के बाद करियर आप्शन  

इसे भी पढ़े – बीएससी के बाद क्या करें ?

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

ग्रेजुएशन कंप्लीट करना छात्र को क्यों होता जरूरी

ग्रेजुएट पास छात्रों के पास अन्य छात्रों की अपेक्षा नौकरी करने के अवसर अधिक होते हैं क्योंकि ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर डिग्री के अंतर्गत आती है और अधिकांश नौकरी में इसकी मांग की जाती है।

ग्रेजुएशन पास छात्र के पास अन्य छात्रों के अपेक्षा अधिक नॉलेज होती है जो कि हर क्षेत्र में काम आती है।

ग्रेजुएट छात्र के पास नौकरी के अवसर लगभग सभी सेक्टर में प्रदान किए जाते हैं चाहे वह सरकारी हो अथवा प्राइवेट।

ग्रेजुएट पास छात्र मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकता है ।बगैर ग्रेजुएशन वह पोस्ट ग्रेजुएशन करने योग्य नहीं समझा जाता।

Graduation को करने के बाद प्रतियोगी बीएड कर सकता है यानी कि शिक्षक बनने की योग्यता उसे बगैर ग्रेजुएशन की नहीं मिलती है।

तब तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि ग्रेजुएशन करना जरूरी क्यों होता है इसको करने के बाद आपको क्या फायदे होते हैं

ग्रेजुएशन की डिग्री का महत्व ना समझते हुए बहुत से छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं जो कि उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता इसलिए आपको हिदायत दी जाती है कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई का महत्व समझे और इससे निश्चित रूप से पूरा करें |

हमारे होम पेज पर जाएँ , वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे , उन्हें भी जरुर पढ़े

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी [2024] | ग्रेजुएशन के फायदे क्या है ?”

Leave a Comment