SSC GD kya hota hai – दोस्तों, देश की सेवा करते हुए अच्छी खासी तनख्वाह कमाने का मौका मिले तो भला कौन उसे नहीं करना चाहेगा, मैं बात कर रहा हूं SSC GD की। जिसकी popularity देश के युवाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।
हर साल इस नौकरी के लिए बड़ी संख्या में बच्चें आवेदन करते हैं।
जिसमें से कुछ बच्चे pass होते हैं, तो वहीं कुछ बच्चे fail हो जाते हैं।
यहां “Failure” का सिर्फ एक reason है, SSC GD के बारे में उनकी अधूरी जानकारी।
आपके साथ ऐसा ना हो। और आप आसानी से SSC GD के exam को crack कर सकें। इसलिए अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको SSC GD से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी देने वाला हूं।
जैसे-
- SSC GD की तैयारी कैसे करें?
- इसका exam pattern क्या है?
- Age limit कितनी है?
- Exam को crack करने के बाद किन पदों पर नौकरी मिलती है?
- Salary कितनी होती है?
ऐसे तमाम questions हैं, जिनके जवाब अपने आज के इस आर्टिकल में मैं देने वाले हूं। आर्टिकल काफ़ी knowledgeable होने वाली है। इसलिए आप हमारे साथ End तक बने रहें।
दोस्तों, यहां सबसे पहले हम जानेंगे,
SSC GD kya hai – एसएससी जीडी क्या है?
आइये अब हम जानते है कि SSC GD kya hai ( एसएससी जीडी क्या होता है )
दोस्तों, SSC GD का full form ‘Staff Selection Commission, General Duty’ है।
और जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह SSC के द्वारा कराया जाने वाला exam है। जिसके through SSC… Central government के विभिन्न विभागों जैसे CRPF, CISF, जैसी पदों के लिए जीडी कांस्टेबल की भर्ती आयोजित करता है। जिसमे चुने हुए कैंडिडेट को वर्दी मिलने के साथ समाज में अच्छा खासा सम्मान भी मिलने लगता है।
दोस्तों, जब किसी भी exam में बैठने की बात आती है, तो दिमाग में सबसे पहले Eligibility को लेकर question mark आता है।
SSC GD के लिए Eligibility क्या होती है ?
सबसे पहली योग्यता candidate की नेशनलिटी को लेकर है।
इस exam में बैठने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। अगर कोई माइग्रेट candidate है, तो उन्हें अपने राज्य या संघ राज्य क्षेत्र का domicile या PRC देना होता है।
इसके अलावा candidate की age 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, जिसमें Sc और St कैंडिडेट को category wise कुछ छूट भी मिल जाती है।
दोस्तों, SSC GD के exam में बैठने के लिए candidate की educational qualification भी काफी matter करती है।
और आपको जानकर खुशी होगी कि इस परीक्षा के लिए SSC द्वारा मिनिमम क्वालीफिकेशन केवल 10th pass रखी गई है।
ऐसे में अगर आप इन सभी योग्यताओं को फुलफिल कर लेते हैं, तो आप SSC GD का एग्जाम देने के लिए योग्य माने जाएंगे।
दोस्तों, Eligibility criteria को जानने के बाद, चलिए अब हम सिलेक्शन प्रोसेस को समझ लेते हैं ताकि इस एग्जाम को लेकर आपका सबसे बड़ा डाउट क्लियर हो जाए।
SSC GD एग्जाम के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
SSC GD का सेलेक्शन प्रोसेस 5 steps में होता है__
जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा कराई जाती है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसमें आपसे multiple choice type questions पूछे जाएंगे।
लिखित परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इन पांच विषयों में से सिर्फ चार विषयों के प्रश्नों को ही हल करना होता है।
इन पांच विषयों में
- Reasoning
- सामान्य जागरूकता
- गणित
- हिंदी और
- अंग्रेजी
शामिल है।
जिनमें से तीन विषय reasoning, सामान्य जागरूकता और गणित विषय सभी candidate के लिए compulsory है। पर हिंदी और अंग्रेजी विषय में से आपको किसी एक विषय के प्रश्नों को ही हल करना होता है।
प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न 40 40 marks के लिए पूछे जाते हैं।
एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो number दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए यहां माइनस मार्किंग भी होती है।
इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न 160 number के लिए पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट दिए जाते हैं। आपको इन्ही 90 मिनट का Use करके ज्यादा से ज्यादा number लाने होते हैं।
दोस्तों, Written exam के बाद बारी आती है, Physical test की, जो कि इस exam का 2nd step है।
और यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है, कि SSC GD में पुरुष और महिलाओ के लिए Physical Criteria अलग-अलग निर्धारित की गई है।
इसमें जहां पुरुषों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिलाओं को साढ़े 8 मिनट में केवल 1.6 किमी की दौड़ लगानी पड़ती है।
इसके अलावा SSC GD में selection के लिए पुरूषों की height 170 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिलाओं की 157 सेमी height होने से भी काम चल जाता है।
SSC GD में selection के लिए पुरूषों का chest 80 सेमी से कम नहीं होना चाहिए।
अगर candidate इन सारे physical criteria को fullfill करते हैं, तो उन्हें 3rd step यानी Medical Test के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद 4th step यानी Merit List निकाली जाती है और फिर 5th step में Documents Verification होता है।
सबकुछ सही रहने पर candidate का selaction SSC GD के post पर हो जाता है।
दोस्तों, अब चलिए हम यह भी समझ लेते हैं, कि SSC GD में selection के बाद कैंडिडेट की जॉइनिंग कहां होती है।
SSC GD में Joining कहाँ होती है?
दोस्तों, जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं, SSC GD मे select हुए कैंडिडेट को मुख्य रूप से भारत सरकार के कई विभागों में काम करने का अवसर मिलता है। अगर कुछ प्रमुख deparment की बात करें तो इसमें….
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)
- सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
- और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
जैसे department शामिल हैं। यह सभी भारत के प्रतिष्ठित विभागों में से एक हैं। और यहां job करना candidates के लिए किसी सपने से कम नहीं है।
दोस्तों जॉइनिंग के बाद सैलरी के विषय में जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि आप full motivation के साथ इसके exam के preparation कर सकें।
इसे भी पढ़ें –
SSC GD में कितनी Salary मिलती है?
तो मैं आपको बता दूं, SSC GD में select हुए कैंडिडेट की सैलरी mainly उनके post पर depend करती है।
पर अगर कैंडिडेट की मिनिमम सैलेरी की बात करें, तो यह per month 21,700 रुपये होती है। वहीं अगर maximum सैलरी की बात करें तो यह per month 69,100 रुपये तक जा सकती है।
अब आपको कितनी सैलरी मिलेगी यह आपकी मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है।
जी हां, क्योंकि जितनी मेहनत आप करेंगे आपकी rank उतनी ही अच्छी आएगी और उसी के according आपको post मिलेगी।
Salary के अलावा SSC GD में selection पाने वाले candidates को अन्य कई तरह के भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं।
निष्कर्ष – ssc gd kya hai
उम्मीद करते है अब आपको समझ आ गया होगा कि “ssc gd kya hota hai”
दोस्तों, इस आर्टिकल में फिलहाल इतना ही। अगर आपने आर्टिकल पूरा पढ़ा है, तो यकीनन इस post से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल चुकी है। पर अगर अभी भी आपके मन में इससे रिलेटेड कोई doubt है, तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Article आपके लिए useful रहा हो, तो आर्टिकल को शेयर करें
Thanks for Reading!
ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज