AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

JIPMER kya hai in hindi |जिपमर परीक्षा कट-ऑफ़, योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न

JIPMER kya hai in hindi ? पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों ! हम अपने इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत करते हैं।

यदि आप भी JIPMER के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से JIPMER kya hai in hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताएंगे,

जैसे कि- JIPMER क्या है? JIPMER exam के लिए तैयारी कैसे करें? इसे करने से क्या फायदा है? JIPMER के लिए कौन कौन से books आवश्यक है ? इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि –

  • JIPMER Kya hai ?
  • JIPMER ke liye admission process kya hai ?
  • JIPMER main admission ke liye eligibility kya hai ?
  • JIPMER ke liye Application Form kaise bharen ?
  • JIPMER ka syllabus kya hai ?
  • JIPMER main exam pattern kis type ka hota hai ?
  • JIPMER Ke liye Books in Hindi.
  • JIPMER Admit card in Hindi.
  • JIPMER ka Result kese dekhe?
  • JIPMER ke liye Counselling in Hindi.
  • JIPMER Cut off kya hai?

JIPMER kya hai ?

JIPMER का full form Jawaharlal Institute of Post-graduate Medical Education and Research है।

jipmer kya hai puri jankari
Advertisement
jipmer kya hai puri jankari

JIPMER यूनिवर्सिटी भारत का एक बहुत बड़ा प्रसिद्ध मेडिकल संस्थान है जो मेडिकल फील्ड में प्रवेश और शिक्षा प्रदान करता है।

यह यूनिवर्सिटी प्रत्येक साल MBBS कोर्स के लिए अपने 200 सीटों पर दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाती है।

संसद के एक अधिनियम द्वारा JIPMER को “ राष्ट्रीय महत्व के संस्थान “ की उपाधि से सम्मानित भी किया गया है।

JIPMER परीक्षा जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुच्चेरी के द्वारा संचालित कराया जाता है।

यह भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सक संस्थानों में से एक है, जो कि विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाता है।

JIPMER ke liye admission process kya hai ?

JIPMER में एडमिशन लेने के लिए जो चिकित्सक अभ्यार्थी इच्छुक होते हैं उन्हें सबसे पहले entrance exam देने के लिए ऑनलाइन एक आवेदन पत्र को भरना पड़ता है।

JIPMER में प्रवेश के लिए फॉर्म निकलने के प्रथम सप्ताह में ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

अभ्यार्थी को आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपना पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर करवाना पड़ता है।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से JIPMER पुडुचेरी कैंपस में 150 सीटों पर और कराईकल कैंपस में 50 सीटों पर दाखिला करवाता है।

जो अभ्यार्थी सफलतापूर्वक JIPMER आवेदन पत्र को भरकर जमा करता है, उन्हें JIPMER द्वारा एडमिट कार्ड प्रदान किया जाता है तथा उसके पश्चात ही वह एंट्रेंस एग्जाम को दे सकता है।

JIPMER main admission ke liye eligibility kya hai ?

यह विश्वविद्यालय भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है।

तो आइए जानते हैं JIPMER में प्रवेश के लिए अभ्यार्थी में जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है , वह निम्नलिखित है-

  1. अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. NRI और OCI अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
  3. अभ्यार्थी की आयु 17 साल पूरी होनी चाहिए।
  4. JIPMER में एडमिशन लेने वाले अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी आवश्यक है।
  5. JIPMER में प्रवेश के लिए कम से कम 60% अंक (GEN), 50% अंक (OBC/SC/ST/OPH) और 50% अंक (GEN OPH) पीसीबी विषयों में सुरक्षित करने होंगे।

JIPMER ke liye Application Form kaise bhare ?

JIPMER MBBS में प्रवेश फॉर्म का आवेदन पत्र भरने के लिए जिन कार्यों का पालन करना होता है, वह निम्नलिखित हैं –

  1. JIPMER MBBS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  2. व्यक्तिगत विवरण ध्यान पूर्वक भरें।
  3. व्यक्तिगत विवरण भरने के पश्चात उन विषयों का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
  4. फोटो और हस्ताक्षर prescribed format में अपलोड करें।
  5. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

JIPMER ka syllabus kya hai ?

JIPMER में कई विषयों को पढ़ाया जाता है। जिससे छात्राओं को कई विषयों की गहरी जानकारी प्राप्त होती है वह कई क्षेत्र में बहुत अच्छे जानकार भी बन जाते है।

जिन- जिन विषयों में JIPMER शिक्षा प्रदान करता है , वह निम्नलिखित है-

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • English language and Comprehension
  • Reasoning and Quantitative reasoning

JIPMER main exam pattern kis type ka hota hai ?

JIPMER विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पैटर्न प्रवेश परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे अंकन योजना, प्रश्नों के प्रकार, समय अवधि, प्रश्नों की कुल संख्या, विषयों, वर्गों आदि के बारे में निर्दिष्ट करता है।

JIPMER में जिन विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है उन विषयों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न तैयार किए जाते हैं जो कि entrance exam के दौरान एग्जाम पैटर्न में दिए जाते हैं।

इस परिक्षा मात्र 2 घंटे 30 मिनट का ही समय मिलता है। जिसमें कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं । सभी प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रश्न (MCQ) के रूप में ही होते हैं।

  • Physics- 60 questions
  • Chemistry – 60 questions
  • Biology- 60 questions
  • English language and Comprehension -10 questions
  • Reasoning and Quantitative reasoning – 10 questions

JIPMER Ke liye Books in Hindi

आजकल अभ्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।

ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करने से अभ्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ और बहुत- सी अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिल जाती है , जो JIPMER परीक्षा को क्लियर करने के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित होते हैं।

jipmer kya hai in hindi
jipmer kya hai in hindi

इसके अलावा उम्मीदवार JIPMER परीक्षा की तैयारी भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को लेकर भी कर सकते हैं। जो कि JIPMER की लिखित परीक्षा में सफलता दिलाएगी।

अभ्यार्थी को एक बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि उन्हें एक ही पुस्तक पढ़कर बैठे नहीं रहना है बल्कि अन्य बहुत से पुस्तकों को पढ़ते रहना आवश्यक है ताकि उन्हें विशिष्ट विषयों की गहरी से गहरी जानकारी हो सके।

लिखित परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है कि आपको सभी विषयों की गहराई से जानकारी हो , तभी आप JIPMER के entrance exam को पास कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – MDS (एमडीएस) Course क्या है कैसे करें ?

इसे भी पढ़े – GATE Exam क्या है ?

इसे भी पढ़े – Doctor kaise bane?| डाॅक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा ?

इसे भी पढ़े – आईपीएस कैसे बने पूरी जानकारी ?

इसे भी पढ़े – पीएचडी क्या होता है कैसे करें ?

JIPMER ka Result kese dekhe?

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम अधिकारिक वेबसाइट “JIPMER परिणाम “ पर ऑनलाइन जारी किया जाता है।

छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और आवेदन संख्या दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और और वहीं से JIPMER स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी वहीं से प्राप्त कर सकते हैं।

JIPMER ke liye Counselling in Hindi.

JIPMER MBBS काउंसलिंग ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है जो कि चार राउंड में आयोजित होती है।

जो अभ्यार्थी JIPMER एमबीबीएस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं, केवल उन्हें ही काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

परिणाम की घोषणा के पश्चात योग्य अभ्यार्थी को परामर्श प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होता है।

JIPMER MBBS काउंसिलिंग कोर्स ऑफलाइन कराई जाती है जो कि छात्र की पसंद के आधार पर, सीट का आवंटन भी करती है।

सीट आवंटित होने के बाद, आवेदक को शुल्क जमा करना पड़ता है। अभ्यार्थी को JIPMER एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए जिन पर प्रकल्पों से होकर गुजरना पड़ता है, वह निम्नलिखित है –

  • जो अभ्यार्थी JIPMER के लिए इच्छुक हैं, उन्हें विश्वविद्यालय को अपना कॉल लेटर दिखाकर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना पड़ता है।
  • JIPMER काउंसलिंग का पंजीकरण सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से भरना पड़ता है।
  • JIPMER MBBS की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात अभ्यार्थी को सत्यापन प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट की प्रक्रिया पूरी करना पड़ता है।
  • JIPMER अभ्यार्थी के सभी सत्यापन दौर को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाकर सीटों का निर्धारण करते हैं।

JIPMER Cut off kya hai?

JIPMER परीक्षा के लिए Cut off प्रतिशत श्रेणियों के आधार पर होता है। अलग-अलग कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स की cut off प्रतिशत भिन्न-भिन्न प्रकार का होता हैं –

श्रेणी न्यूनतम प्रतिशत
(Category) (minimum percentage )

  • A) General unreserved ( UR/ OCI/ NRI ) 50%
  • B) General unreserved (UR) OPH 45%
  • C) ST/ SC/ OBC/ OPH 40%

Conclusion – jipmer kya hai in hindi

इस आर्टिकल में हमने JIPMER से जुड़ी सारी जानकारी जैसे – JIPMER kya hai, JIPMER Course ke liye qualification , JIPMER Course addmission process, JIPMER ke subjects, JIPMER ke syllabus , JIPMER ki teyari kaise kare.

यह सब जानकारी देने की कोशिश की है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

हमें पूरी उम्मीद है की आप इस आर्टिकल “jipmer kya hai in hindi” के माध्यम से JIPMER को पूरी तरह से समझ सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है कि JIPMER में प्रवेश के लिए आपको entrance exam अच्छे से क्लीयर करना आवश्यक होता है इसीलिए इसकी तैयारी आपको पूरी ईमानदारी से सर्वश्रेष्ठ किताबों से करनी चाहिए।

यदि आप JIPMER के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इससे अपने बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकें।

इस आर्टिकल के अंतर्गत यदि आप किसी भी प्रकार के सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment