दोस्तों इस आर्टिकल में आप CHSL full form और SSC CHSL के बारे में जानेंगे।
सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है और उसके लिए तैयारी भी करता है। इसमें ज्यादातर ऐसी नौकरियां होती हैं जिनमें कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है।
हर नौकरी के लिए अलग-अलग exam भी देना पड़ता है। पर आज इस आर्टिकल CHSL full form में हम आपको ऐसी सरकारी नौकरियों की जानकारी देंगे जिनको आप बारहवीं के बाद पा सकते हैं और वो भी सिर्फ एक एग्जाम देकर।
इस आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे
- CHSL full form in Hindi,
- SSC CHSL kya hai full details,
- SSC CHSL kya hai full details,
- CHSL exam ke liye kaise apply kare, सिलेबस,
- SSC CHSL exam pattern,
- SSC CHSL post, सैलरी और
- CHSL के लिए तैयारी कैसे करें।
यदि आप भी सरकारी नौकरी पाकर जॉब सिक्योरिटी और अच्छा फ्यूचर चाहते हैं तो यह आर्टिकल CHSL full form आपकी बहुत मदद करेगा।
CHSL full form in Hindi –
CHSL full form होता है Combined Higher Secondary Level. इसे SSC CHSL भी कहा जाता है।
जिसका full form होता है Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level.
इस तरह CHSL full form in Hindi होगा कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल।
SSC CHSL kya hai full details –
SSC CHSL एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसे SSC द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जैसा इसके नाम से जाहिर है यह एग्जाम हायर सेकंडरी यानि बारहवीं के बाद दिया जाता है।
पहले हम आपको SSC के बारे में ब्रीफ करते हैं ताकि आपको CHSL full form और अच्छे से क्लीयर हो जाए।
SSC यानि Staff Selection Commission. इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं।
एसएससी के माध्यम से हर साल बहुत सी सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए एग्जाम लिए जाते हैं। CHSL exam उनमें से एक है।
SSC CHSL के लिए योग्यता & Age limit
अब आप SSC CHSL kya hai full details समझ चुके हैं। अब SSC CHSL के लिए योग्यता और age limit जानते हैं।
SSC CHSL के लिए योग्यता
- CHSL के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन 12वीं है।
- यह एग्जाम किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पढ़ने वाले बच्चे दे सकते हैं।
- कुछ ऐसी वेकेन्सी निकलती हैं जिनके लिए सिर्फ PCB स्ट्रीम वाले कैंडिडेट्स ही योग्य होते हैं।
- यह जानकारी आपको जॉब नोटिफिकेशन से क्लीयर हो जाएगी।
- आवेदन शुल्क 100 रूपए होता है जो सिर्फ जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स से लिया जाता है।बाकी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- जनरल और ओबीसी महिला उम्मीदवारों को भी शुल्क नहीं देना होता।
- SSC CHSL के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग के लिए कुछ छूट दी जाती है।
तो ये थी CHSL ke liye qualification and age limit.
अगले सेक्शन्स में जानेंगे CHSL exam के लिए कैसे apply करें, SSC CHSL syllabus in Hindi और exam pattern.
CHSL Exam ke liye kaise apply kare ?
CHSL Exam के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरना होता है। यह वेबसाइट है ssc.nic.in
इस प्रोसेस में आपको फार्म भरना होगा। इसके साथ-साथ अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फीस भी जमा करनी होगी। आप बैंक चालान जमा करके उसकी रसीद भी अपलोड कर सकते हैं।
इस एग्जाम की नोटिफिकेशन आपको अखबार और एसएससी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यहां से आप जिन पदों के लिए एग्जाम हो रहा है और पदों की कुल संख्या की जानकारी भी ले सकते हैं।
हम हमेशा अपने आर्टिकल में एक बात पर ध्यान दिलाते हैं कि आप नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर और सारे क्राइटेरियाज को समझकर ही अप्लाई करें।
इसे भी पढ़े – SSC CGL क्या है – पोस्ट, सैलरी, एग्जाम – पूरी जानकारी
से भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने | टीचर बनने का पूरा प्रोसेस
इसे भी पढिये – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने – पूरी जानकारी पायें [
SSC CHSL Syllabus in Hindi –
SSC CHSL exam का सिलेबस इस तरह होता है-
समकालीन और वैश्विक घटनाक्रम, साइंस की बेसिक जानकारी, इतिहास, भूगोल, रीजनिंग, अंग्रेजी व्याकरण, कॉम्प्रीहेंशन और दसवीं तक के गणित से जुड़े सवाल जैसे रेखागणित, बीजगणित, क्षेत्रफल, ब्याज के सवाल। इसके अलावा क्लेरिकल एप्टीट्यूड परखने के लिए पत्र, एप्लीकेशन और निबंध लेखन की तैयारी भी करनी होती है।
इन सबके लिए आप अपनी पाठ्यपुस्तक, एनसीईआरटी की किताबें और कॉम्पिटीटिव एग्जाम बुक्स की मदद ले सकते हैं।
हमने आगे एक सेक्शन में CHSL exam की तैयारी कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
SSC CHSL Exam Pattern –
- अब जानते हैं SSC CHSL Exam Pattern के बारे में।
- इस एग्जाम में तीन चरण होते हैं। इनको Tier I, II और Tier III में बांटा गया है।
- Tier I 200 नंबर का ऑनलाइन पेपर होता है।
- इसमें 100 प्रश्न होते हैं जिनके लिए एक घंटे का समय मिलता है।
- इसमें जनरल अवेयरनेस, इंटेलीजेंस, इंग्लिश और बेसिक मैथ्स के चार सेक्शन्स होते हैं।
- यह बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
- हर गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होती है।
- Tier II descriptive type का पेपर होता है।
- इसे सिर्फ वही उम्मीदवार दे सकते हैं जो Tier I क्लीयर कर चुके हों।
- इसमें 100 नंबर होते हैं।
- इस पेपर में उम्मीदवार की बेसिक राइटिंग स्किल चेक की जाती है।
- इसके लिए इस पेपर में एप्लीकेशन, निबंध और पत्र लेखन के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इसका समय एक घंटे का होता है।
- यह पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है पर आप कोई एक भाषा ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यानि अगर आप पेपर में हिंदी और इंग्लिश दोनों का इस्तेमाल करते हैं तो disqualify हो जाएंगे।
- Tier III के लिए आप तब क्वालीफाई करते हैं जब आपने Tier II पास कर लिया हो।
- इस राउंड में उम्मीदवार की कम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड जांची जाती है और इंटरव्यू लिया जाता है।
- इसके बाद एक मेरिट लिस्ट बनाकर उम्मीदवारों को जॉइनिंग दी जाती है।
SSC CHSL Post
दोस्तों अब तक आपको SSC CHSL Exam के लिए कैसे अप्लाई करें, Exam pattern और CHSL Syllabus की जानकारी CHSL full form article के पिछले सेक्शन्स में मिल गई है।
अब आप जानना चाहते होंगे कि SSC CHSL Exam के बाद कौन सी पोस्ट मिलती हैं।
आइये आपको इसकी जानकारी देते हैं। अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको भारत सरकार के विभिन्न विभागों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
यानि JSA, कोर्ट क्लर्क और पोस्टल असिस्टेंट और sorting assistant जैसी पोस्ट मिलती हैं।
इनमें आपको भारत में कहीं भी जॉइनिंग दी जा सकती है।
Salary-
SSC CHSL पास करके आपको जो पोस्ट मिलती हैं उनमें सैलरी लगभग 18,000 से लेकर 32,000 तक होती है।
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको ऊपर बताई गई कौन सी पोस्ट मिलती है और किस डिपार्टमेंट में मिलती है।
इन जॉब्स में आगे प्रमोशन का भी बहुत स्कोप होता है। यानि बहुत जल्दी आप अच्छी तरह सैटल हो सकते हैं।
इस तरह सिर्फ बारहवीं के बाद SSC CHSL एक बढ़िया कैरियर ऑप्शन है और इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं।
CHSL ke liye taiyari kaise kare ?
CHSL full form आर्टिकल के पिछले सेक्शन्स में आप जान चुके हैं
SSC CHSL के लिए योग्यता और age limit, CHSL exam ke liye kaise apply kare, सिलेबस, SSC CHSL exam pattern, SSC CHSL post. अब हम आपको बताएंगे कि CHSL ke liye taiyari kaise kare.
दोस्तों जिस दिन आप यह तय कर लेते हैं कि आपको भविष्य में क्या बनना है, आपकी तैयारी उसी दिन शुरु हो जाती है।
एक और बहुत महत्वपूर्ण बात जो कि आपको पता होनी चाहिए कि अगर आपको SSC CHSL में पहली बार में ही सिलेक्शन लेना है तो आपकी GK और Current Affairs पर अच्छी पकड होनी चाहिए, तभी आपका सिलेक्शन हो पाएगा।
अगर आप भी अपनी जनरल knowledge और Current Affairs अच्छी कर के पहले बार में ही सिलेक्शन चाहते हैं तो आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ सकते हैं ।
हम वहाँ पर आपके लिये प्रतिदिन GK और करंट अफेयर्स के प्रश्न लाते रहते हैं जिससे आपकी तैयारी और अच्छी हो सके।
GK और Current Affairs के लिए – Telegram से जुड़े
अगर आप ये तय कर चुके हैं कि आपको CHSL exam देना है तो आपको शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़े – IAS Officer Kaise bane – सब्जेक्ट, सैलरी, एग्जाम,परसेंट सबकुछ जानें
इसे भी पढ़े – PWD में अधिकारी कैसे बने | PWD अधिकारी की सैलरी
इसे भी पढ़े – BA में कौन-कौन विषय होते हैं ?
आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस एग्जाम को बारहवीं के आधार पर देना होता है इसलिए आपके पास बहुत समय होता है।
अब हम आपको कुछ ऐसी आसान लेकिन असरदार टिप्स देंगे जो आपको CHSL Exam में बहुत मदद करेंगी।
SSC CHSL की तैयारी का तरीका –
- सबसे पहले CHSL exam का पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह समझ लीजिए।
- अब एक टाइम टेबल बना लीजिए।
- जो टॉपिक आपको सरल और इन्ट्रेस्टिंग लगते हैं, उनसे शुरूआत कीजिए।
- आप तैयारी के लिए कॉम्पिटीटिव मैगजीन, इंटरनेट और अपने सीनियर्स और टीचर्स की मदद ले सकते हैं।
- पिछले प्रश्नपत्र हल जरूर करें।
- Tier III को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर पर टाइपिंग की प्रेक्टिस जरूर करते रहें।
- आप मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं।
- पढ़ते हुए बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें।
- समय निकालकर वॉक, एक्सरसाइज और योग करें ताकि आप रिलेक्स हो सकें।
- हेल्दी और पौष्टिक भोजन करें। ज्यादा हेवी खाना खाने पर आलस, पेट की और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जो आपकी तैयारी पर बुरा असर डालेंगी।
- कभी भी अपनी नींद से समझौता न करें। यदि आप भरपूर नींद नहीं लेंगे तो पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
- कोई एक मोटिवेशनल किताब पढ़ें। इससे आपको inspiration मिलेगी।
SSC CHSL exam से जुड़े की पॉइंट्स
CHSL का full form है Combined Higher Secondary Level.
- यह एग्जाम केंद्र सरकार में ग्रेड बी और सी की भर्तियों के लिए SSC कंडक्ट करती है।
- इसके लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन 12वीं है।
- Age limit 18-27 वर्ष है।
- एग्जाम में तीन चरण होते हैं Tier I, II और III
- एग्जाम के लिए आपको इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग, क्लेरिकल एप्टीट्यूड और कम्प्यूटर पर टाइपिंग की तैयारी करनी होती है।
- Exam के लिए आपको अखबारों और एसएससी की वेबसाइट से नोटिफिकेशन मिल जाता है।
Conclusion – CHSL full form
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल CHSL full form से आपको अपने सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा।
इस आर्टिकल में आपने पढ़ा CHSL full form in Hindi, SSC CHSL क्या है फुल डीटेल्स, CHSL के लिये eligibility and age limit, CHSL exam के लिए कैसे apply करें? exam syllabus and pattern, SSC CHSL post, salary, CHSL exam ki taiyari kaise kare.
हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों तक भी ये जानकारी पंहुचे।
इसी तरह का नया और इन्फार्मेटिव आर्टिकल लेकर हम जल्द ही आएंगे इसलिए हमसे जुड़े रहें।
ARTICLE BY — NIDHI NEER
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें