AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

B.Com ke baad kya kare – पूरी लिस्ट सरकारी नौकरी, बेस्ट कोर्स, जॉब, सैलरी

B.com ke baad kya kare

दोस्तों, अगर आपने बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली है याफिर आप जानना चाहते है कि बीकॉम के बाद क्या-क्या कर सकते है और अब आपको समझ नहीं आ रहा कि बीकॉम के बाद क्या करें (Bcom ke baad kya kare) तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

क्योंकि हमने आपकी समस्या का समाधान अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कर दिया है, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो आपको समझ में आ जाएगा कि बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए –

इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स’ से लेकर ‘बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन’ तक की पूरी जानकारी लेकर आए हैं।

इसलिए दोस्तों, बीकॉम फाइनल के बाद आप चाहे आगे पढाई जारी रखना चाहते हों या फिर कोई जॉब करना चाहते
हों, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर पूरी जानकारी जरूर हासिल करें और अपने उज्जवल भविष्य की तरफ एक
कदम और बढ़ाएं।

Advertisement

बीकॉम के बाद क्या करें – B.Com ke baad kya kare

दोस्तों, बीकॉम के बाद आप 3 चीजें कर सकते हैं :

  1. आगे की पढ़ाई कंटिन्यू करना यानी किसी कोर्स में एडमिशन लेना,
  2. सरकारी नौकरी की तैयारी करना, और
  3. जॉब करना।

    आइये अब इनके बारे और विस्तार से समझते है –

B.Com के बाद सबसे अच्छे कोर्स –

दोस्तों, बीकॉम के बाद आप किसी Short term course, diploma course या फिर किसी degree course में एडमिशन ले सकते हैं।

3 महीने से लेकर 2 साल तक के Short term और diploma courses के जरिए आप किसी भी एक फील्ड में अपनी नॉलेज और skills को बढ़ा सकते हैं और इसके दम पर एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

वहीं अगर आप बीकॉम के बाद डिग्री कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको 2 से 5 साल तक की पढ़ाई करनी पड़ सकती है और इसके बाद ही आप किसी बड़े पद की नौकरी के योग्य बन पायेंगे।

बीकॉम के बाद, 6 महीने की अवधि में किए जा सकने वाले कुछ Short term certificate courses इस प्रकार से हैं-

  • Certificate in Accounting
  • Certificate in Banking
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in E-commerce
  • PG Certificate in Banking & Financial Services
  • Certificate in Public Relations
  • Certificate in Stock Market
  • Certificate in Library and Information Sciences
  • Certificate in Disaster Management
  • Certificate in Rural Development

बात अगर डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज की हो तो, बीकॉम के बाद किए जाने बेस्ट डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज इस प्रकार से हैं –

1. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

ऐसे विद्यार्थी जो बिजनेस से जुड़े फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बीकॉम के बाद पहली पसंद MBA ही होती है।

आप अपनी सुविधा अनुसार 1 साल या 2 साल वाला MBA course चुन सकते हैं। इसके साथ ही, आप distance education या online education के माध्यम से भी अपनी MBA की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

एक MBA graduate की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि उसने किस बिजनेस स्कूल से MBA किया है और किस फील्ड (सब्जेक्ट) में स्पेशलाइजेशन किया है।

इन दोनों चीजों को ध्यान में रखते हुए, भारत में एक MBA graduate की औसत सैलरी 9 लाख से 12 लाख रुपए सालाना होती है।

MBA के बाद कैरियर ऑप्शन

  • Account Manager
  • Financial Analyst
  • Relationship Manager
  • Marketing Manager
  • Digital Marketing Executive
  • Project Manager
  • Area Sales Executive
  • Human Resource Manager
  • Business Development Manager
  • Management Consultant

2. M.com – Master of Commerce

दोस्तों, अगर आप आगे चलकर teaching के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको M.Com की पढ़ाई करनी चाहिए।

किसी अच्छे कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी पाने के लिए 2 साल की M.com की पढ़ाई के बाद आपको पीएचडी की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

वहीं अगर आप किसी अच्छे स्कूल में टीचर की नौकरी करना चाहते हैं तो B.Com और M.Com के बाद आप बीएड या बीटीसी की पढ़ाई कर सकते हैं।

इसे भी जानें –

3. Chartered Accountancy (CA)

CA की पढ़ाई का क्रेज पिछले कई दशकों से है और आगे भी कई दशकों तक बना रहेगा।

यह पढ़ाई उन विद्यार्थियों के लिए बेस्ट है जो बैकिंग, फाइनेंस या अकाउंटिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

CA की पढ़ाई करने के बाद आप बड़ी आसानी से 7 लाख से 30 लाख रुपया सालाना वाली नौकरी पा सकते हैं।

CA के बाद करियर ऑप्शन

  • Chartered Accountant
  • Business Services Accountant
  • Financial Analyst
  • Cost Accountant
  • Chief Finance Officer (CFO)
  • Accounts Clerk
  • Chartered Wealth Management (CWM)

यह एक तरह का सर्टिफिकेट कोर्स है, जो crucial financial activities को execute करने की Skills को सिखाता है।

इस कोर्स को करने के बाद, आप 8 से 12 लाख रुपया सालाना की नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

चार्टर्ड वेल्थ मैनेजमेंट में वेल्थ मैनेजमेंट (Wealth Management) से जुड़े हर एक पहलू की जानकारी दी जाती है। जैसे-

  1. Investment Strategy
  2. Intergenerational Wealth Transfer
  3. Life Cycle Management
  4. Global Taxation
  5. Behavioural Finance
  6. Relationship Management

Chartered Wealth Management के बाद करियर ऑप्शन

  • Investment Manager
  • Wealth Manager
  • Fund Manager
  • Wealth Advisor
  • Trust Manager
  • Private Banker

4. Business Accounting and Taxation (BAT)

BAT का कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए बेस्ट है जो कैलकुलेशन करने में माहिर हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी को निम्नलिखित fields से जुड़ी जानकारी दी जाती है –

  • Employment Tax
  • Personal Finance Consultant
  • Executive Indirect Taxation
  • Finance Management
  • Corporation Tax

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को 4 लाख से 9 लाख रुपया सालाना की नौकरी मिल सकती है।

BAT कोर्स के बाद करियर ऑप्शन

  • Accounts Executive
  • Analyst or a Senior Associate
  • Deputy General Manager
  • Assistant or Senior Manager
  • Lecturer

5. Company Secretary (CS)

बीकॉम के बाद चुने जाने वाले कोर्सेज में CS एक बेहद ही प्रसिद्ध कोर्स है।

इस कोर्स को Institute of Company Secretaries of India (ICSI) के द्वारा ऑफर किया जाता है।

इसकी पढ़ाई 3 साल की होती है जोकि 3 लेवल में बटी होती है – फाउंडेशन, एग्जीक्यूटीव और प्रोफेशनल

बीकॉम की पढ़ाई के बाद आप सीधे एग्जीक्यूटीव लेवल में एडमिशन ले सकते हैं।

इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद आप किसी भी आर्गेनाइजेशन को Company Secretary के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं और 5 लाख से 12 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।

बीकॉम के बाद किए जाने वाले कुछ अन्य कोर्स

दोस्तों, ऊपर बताए गए courses के अलावा और भी ऐसे बहुत से courses हैं, जो आप बीकॉम के बाद कर सकते
हैं। जैसे –

  • LLB
  • Financial Modelling
  • Digital Marketing
  • Financial Risk Management
  • International Financial Reporting Standards (IFRS)
  • PGDM
  • PGDB
  • CCC
  • TALLY
  • ‘O’ Level

Bcom के बाद सरकारी नौकरी –

दोस्तों, अगर आप आज के समय में बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो हमारी सलाह में आपको ऐसी सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए, जिसकी vacancy हमेशा रहती है और रिजल्ट भी सही समय पर निकल जाता है।

बात अगर सरकारी नौकरी की करें तो Bcom के बाद आप UPSC, Banking आदि की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप लगभग हर तरह की सरकारी नौकरी कर सकते है जिसकी लिस्ट मैंने नीचे दी है –

Bcom के बाद job options –

दोस्तों, केवल Bcom के बाद ही उम्मीदवारों के लिए बहुत सारे job options उपलब्ध हैं। लेकिन इन Job options की सबसे बड़ी कमी है कि आपकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं होगी।

बीकॉम के बाद मिलने वाली jobs में आपको As a Fresher ही एंट्री मिलेगी लेकिन धीरे धीरे एक्सपीरियंस बढ़ने के
साथ ही प्रमोशन होने पर सैलरी भी बढ़ जाएगी।

B.com के बाद के जॉब options –

  • Accountant
  • Financial Analyst
  • Consultant
  • Tax Analyst
  • Investment Banker
  • Strategic Manager
  • Company Secretary
  • Business Writing
  • Marketing Analyst
  • Business Analyst
  • Human Resources Manager

निष्कर्ष – B.com ke baad kya kare

दोस्तों, बीकॉम के बाद आप higher studies, government job की preparation और Private Job कर सकते हैं।

आप अपनी सुविधा और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इन तीनों में से कोई भी एक विकल्प चुनें।

आप चाहे तो खुद का कोई बिज़नस भी कर सकते है उसमे भी बहुत ग्रोथ मिल सकता है |

मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल “B.com ke baad kya kare” पसंद आई होगी आप इसमें से क्या करेंगे, कमेंट कर के जरुर बताइए –

अगर आप को सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है आपको अपनी जनरल नॉलेज कि तैयारी अच्छी करनी होगी क्यूंकि सभी एग्जाम में gk के प्रश्न पूछे जाते है –

अगर आप अपनी gk और करंट अफेयर्स की तैयरी free में करना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाएँ –

GK और करंट अफेयर्स के लिए – Telegram पर जाएँ

दोस्तों, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी “Bcom के बाद क्या करे” से जुड़ा कोई सवाल पूछना हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

1 thought on “B.Com ke baad kya kare – पूरी लिस्ट सरकारी नौकरी, बेस्ट कोर्स, जॉब, सैलरी”

Leave a Comment