हैलो दोस्तों! आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें, 10 वीं कक्षा के बाद क्या करे
दसवीं में पंहुचने पर यह सवाल न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि उनकी फैमिली को भी परेशान करता है।
क्योंकि 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें इसके जवाब पर आपका भविष्य टिका होता है।
लेकिन अब चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो हमारी गारंटी है कि आपको इस परेशानी का हल मिल जाएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दसवीं के बाद कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं? 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट सबसे सरल होता है?
आपको सब्जेक्ट चुनते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन सब्जेक्ट्स में किस तरह से करियर बना सकते हैं।
10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें
10वीं के बाद यानि 11वीं में आर्ट्स (कला), कॉमर्स और साइंस यह तीन स्ट्रीम होती हैं।
साइंस में दो ब्रांच PCM और PCB
PCM यानि मैथ्स ब्रांच में आप फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स पढ़ते हैं और PCB में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट आते हैं।
इनके अलावा आपको लैंग्वेज जैसे हिंदी, अंग्रेजी भी पढ़नी होती हैं।
वैसे तो 11वीं में पांच विषय पढ़ने होते हैं पर आप ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर फिजिकल एजुकेशन, फाइन आर्ट्स, योग, म्यूजिक, एनवायरमेंटल स्टडी जैसा एक और सब्जेक्ट ले सकते हैं।
आपको यह पता करना होगा कि आपके स्कूल में इनमें से कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं।
अगर आप चाहें तो आगे हायर स्टडीज में इनको कंटीन्यू कर सकते हैं। हमने आपको मुख्य विषयों की जानकारी दे दी है। अब
इन तीनों स्ट्रीम के बारे में और जान लेते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं?
दोस्तों आर्ट्स बहुत ही रोचक स्ट्रीम है और इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको बहुत सारी सब्जेक्ट चॉइस मिलती है।
जैसे इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू जैसी अनेक भाषाएं, समाजशास्त्र और संगीत। आप अपने मनपसंद कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं।
ज्यादातर लोगों के मन में यह विचार होता है कि आर्ट्स में करियर नहीं है। या कमजोर स्टूडेंट्स ही आर्ट्स लेते हैं। हम आगे आने वाले सेक्शन में आपको इतने सारे करियर ऑप्शन बताएंगे तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिये |
इसे भी पढ़े – Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ?
इसे भी पढ़े – 12 आर्ट्स के बाद क्या करें 2021 ?
कॉमर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
दोस्तों कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य कहते हैं। इसमें आप अकाउंटिंग, अर्थशास्त्र, बेसिक मैथ्स और बिजनेस के तरीके सीखते हैं।
अगर आपको लगता है कि अकाउंटिंग में ढेर सारा हिसाब किताब होता है इसलिए यह एक बोरिंग सब्जेक्ट है तो ऐसा नहीं है।
एक बार जब आपको इसके प्रिंसिपल (नियम) समझ आने लगते हैं तो यह विषय बड़ा रोचक लगने लगता है।
इसे भी पढ़े – 11th कॉमर्स में कौनसे सब्जेक्ट होते है ?
इसे भी पढ़े – कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें ?
साइंस स्ट्रीम में कौन से सब्जेक्ट्स आते हैं?
साइंस में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स आते हैं।
आप फिजिक्स और कैमिस्ट्री के साथ तीसरा सब्जेक्ट या तो बायोलॉजी ले सकते हैं या फिर मैथ्स।
जब साइंस स्टूडेंट्स की बात की जाती है तो अक्सर लोगों के दिमाग में बड़ा सा चश्मा लगाए मोटी किताबें पकड़े स्टूडेंट की तस्वीर उभर आती है जो दिन रात पढ़ाई में डूबा रहता है।
जबकि हकीकत यह है कि इन स्ट्रीम में आपको किताबों और प्रेक्टिकल दोनों तरीकों से पढ़ाया जाता है। इसलिए आपको यह सब्जेक्ट्स आसानी से समझ आने लगते हैं।
इसे भी पढ़े – Class 11th विज्ञानं में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?
इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें ?
10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट सबसे सरल होता है? आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस ?
दोस्तों जब भी आप सोचते होंगे 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें तो आपके मन में एक बार यह ख्याल जरूर आता होगा कि वही सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए जो सबसे सरल हो।
लेकिन हम बता दें कि अगर आपकी रुचि किसी सब्जेक्ट में होती है तो वह आपके लिए सरल हो जाता है और अगर आपको कोई सब्जेक्ट पसंद नहीं तो वो कठिन लगता है।
आपने इस बात को खुद भी महसूस किया होगा। आपके भी कुछ ऐसे दोस्त होंगे जिनको गणित के नाम से चक्कर आते होंगे। वहीं कुछ होंगे जो गणित के सवाल चुटकियों में हल कर देते हैं जो बाकी लोग नहीं कर पाते।
यानि ये सब आपकी पसंद नापसंद की बात है। सरल और कठिन विषय जैसा कुछ नहीं होता।
दसवीं के बाद सब्जेक्ट चुनते हुए इन बातों का रखें ध्यान
आपने ऊपर के सेक्शन को पढ़कर एक बात तो समझ ली होगी कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका इंट्रेस्ट।
इसलिए हम यही सलाह देंगे कि 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें यह आपको अपनी रुचि के हिसाब से चुनना चाहिए।
इसके बाद नंबर आता है कि आपने अपने लिए कौन सा करियर सोचा है?
इसलिए सब्जेक्ट वही लें जो आगे आपके सपने पूरे कर सके।
यानि अगर आपका सपना है डॉक्टर बनने का तो आप दसवीं के बाद आर्ट्स या कॉमर्स पढ़कर उसे पूरा नहीं कर सकते ना।
तीसरी सबसे जरूरी बात यह है कि कभी भी अपने दोस्तों या किसी के कहने सुनने पर न जाएं।
जरूरी नहीं कि आपका दोस्त कॉमर्स पढ़ रहा है तो आप भी दोस्ती निभाने के लिए उसका साथ दें। आपको दोस्ती निभाने के और भी मौके मिलेंगे।
नोट– अगर आप दसवीं के बाद सब्जेक्ट में साइंस या कॉमर्स लेते हैं तो एक फायदा भी है। आप चाहें तो 12वीं के बाद अपनी स्ट्रीम चेंज कर सकते हैं। यानि साइंस के स्टूडेंट्स बीकॉम या बीए कर सकते हैं।
कॉमर्स पढ़ने के बाद भी आप बीए कर सकते हैं। लेकिन आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी स्ट्रीम चेंज नहीं कर सकते हैं।
क्या आप दो स्ट्रीम एक साथ पढ़ सकते हैं?
दोस्तों ऐसा बिल्कुल हो सकता है। और इसका फायदा भी होता है। जब हम दसवीं में पढ़ रहे होते हैं उम्र बहुत कम होती है। और कई बार यह समझ नहीं आता कि हमें किस फील्ड में करियर बनाना है?
इस वजह से कन्फ्यूज रहते हैं कि 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें?
इसका एक आसान तरीका है कि आप दो स्ट्रीम एक साथ लें। लेकिन आपके स्कूल में जो सब्जेक्ट उपलब्ध होंगे, उन्ही में से ही लेना होगा।
उदाहरण के लिए आप PCB और PCM कंबाइंड पढ़ सकते हैं। इसे PCMB कहा जाता है।
इस तरह आपको सिर्फ एक एक्स्ट्रा सब्जेक्ट पढ़ना पड़ेगा। लेकिन इसका फायदा यह है कि आपके पास मैथ्स और बायोलॉजी
दोनों में भविष्य बनाने का रास्ता होगा।
इसी तरह कॉमर्स के साथ मैथ्स भी पढ़ा जा सकता है। हालांकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
आर्ट्स में कौन से करियर ऑप्शन होते हैं? आर्ट्स में है शानदार भविष्य
आर्ट्स के बारे में यह गलत धारणा है कि इसे रट कर आप आसानी से पास हो जाते हैं और इसमें ज्यादा अच्छा करियर नहीं है।
दोस्तों हम बता दें कि आर्ट्स लेकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हो जाते हैं और यूपीएससी जैसे मुश्किल एग्जाम में सलेक्ट होने वाले ज्यादातर विद्यार्थी आर्ट्स बैकग्राउंड से ही होते हैं।
आर्ट्स लेकर आप टीचिंग, सरकारी नौकरी, बैंक की नौकरी, पुलिस विभाग जॉइन कर सकते हैं।
आप एक सफल अर्थशास्त्री, मनोवैज्ञानिक, सलाहकार, लेखक, पत्रकार बन सकते हैं।
कॉमर्स में हैं करियर के बढ़िया विकल्प
दोस्तों कॉमर्स की पढ़ाई करके आप नामी कंपनियों में एक्जीक्यूटिव, मैनेजर और सीईओ तक बन सकते हैं।
इंश्योरेंस, बैंक, स्टॉक मार्केट में कॉमर्स स्टूडेंट्स की बहुत डिमांड रहती है।
अगर आपको फैमिली बिजनेस संभालना है तो कॉमर्स की पढ़ाई आपके बहुत काम आती है।
इतना ही नहीं आप अपना खुद का कारोबार भी जमा सकते हैं।
साइंस में हैं करियर की अपार संभावनाएं
अगर आप साइंस (PCB) के स्टूडेंट हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में डॉक्टर बनने का विचार आता है। आपके पास MBBS के अलावा BAMS, BHMS, BUMS, BNYS जैसे ऑप्शन भी होते हैं।
मेडिकल सेक्टर से जुड़े और काम जैसे नर्सिंग, फार्मेसी, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट जैसी जॉब्स भी आपका फ्यूचर सिक्योर कर देती हैं।
PCM सब्जेक्ट लेने पर आपके पास IIT करने और इंजीनियर बनने का मौका होता है। इसके अलावा बहुत से टेक्निकल कोर्स जैसे कंप्यूटर या हार्डवेयर का डिप्लोमा, सांख्यिकी, अंतरिक्ष विभाग, डिफेंस सर्विस, एविएशन में जाने के रास्ते खुल जाते हैं।
ये तो थी सब्जेक्ट के अनुसार जानकारी।
कुछ ऐसे काम हैं जो किसी भी स्ट्रीम से पढ़ने पर किए जा सकते हैं। आप यूपीएससी, UGC NET, SSC जैसे एग्जाम दे सकते हैं। बीएड करके टीचिंग में जा सकते हैं। एमफिल या पीएचडी जैसी हायर स्टडीज कर सकते हैं। अपने सब्जेक्ट की कोचिंग दे सकते हैं। लेखन का काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दसवीं जीवन का वह मोड़ होता है जो आपकी मंजिल तय कर देता है। इसलिए 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें इस बात का फैसला अच्छी तरह सोच समझकर करना चाहिए।
हमने आपको हर सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी दे दी है। जैसे कि उसमें क्या पढ़ाया जाता है? और करियर के क्या ऑप्शन होते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपने यह तय कर लिया होगा कि 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें।
आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं। आपकी मदद करके हमको बहुत खुशी होगी। अगर और किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो भी जरूर बताएं।
अगर आपको कॉम्पिटीटिव एग्जाम, सरकारी नौकरी, ज्ञान-विज्ञान और हिन्दी व्याकरण से जुड़े लेख पढ़ने अच्छे लगते हैं तो आप हमारा होम पेज विजिट कर सकते हैं।
आप हमें सब्स्क्राइब भी कर सकते हैं ताकि आने वाले आर्टिकल की नोटिफिकेशन आपको मिल जाए। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के
साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए। ताकि उनके पास भी यह जानकारी पंहुचे।
हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां और भी बहुत से जानकारी योग्य आर्टिकल है, उन्हें भी जरुर पढ़े |
Article by – NIDHI NEER
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें